किचन घर का एक सबसे महत्वपूर्ण स्थान होता है और इसीलिए इसमें साफ-सफाई रखना बेदह जरूरी होता है। आप जानती ही होंगी कि किचन के गंदगी होने से घर के लोग बीमार होने लगते हैं, इसलिए पूरे किचन की सफाई रोजाना करना बहुत जरुरी होता है। कई बार अन्य कामों के चलते आप किचन की पूरी सफाई नहीं कर पाती होंगी, पर फिर भी आपको इसमें कुछ चीजों को तो रोजाना ही साफ करना चाहिए। चलिए जानते हैं किचन में रखी वो कौन सी चीजें हैं जिन्हें आपको रोजाना साफ करना चाहिए।
1 – माइक्रोवेव
Image Source:
माइक्रोवेव वर्तमान में किचन की एक उपयोगी वस्तु है, इसलिए इसका साफ रहना बहुत जरुरी है। इसके लिए आप एक बड़े से कटोरे में दो कप पानी रखकर उसमें एक नींबू निचोड़ कर माइक्रोवेव में कुछ देर के लिए रख दें तथा माइक्रोवेव को पांच मिनट के लिए चला दें। इसके बाद में जब माइक्रोवेव रुक जाए, तो आप पेपर टॉवल लेकर माइक्रोवेव को अंदर से साफ करें। इससे माइक्रोवेव अच्छे से साफ हो जाएगा तथा उसमें से अच्छी महक आने लगेगी।
यह भी पढ़ें – खट्टी मिठी इमली के हैरान कर देने वाले फायदे
2 – सिंक
Image Source:
यदि आपका सिंक चिपचिपा हो गया हो तो आप सिंक में दो से चार बार गर्म पानी को डालें। इससे ये पदार्थ सिंक से हट जाएंगे, इसके अलावा आप बेकिंग सोडे से सिंक तथा बेसिन को साफ करें।
यह भी पढ़ें – घर के किचन में रखी लौंग में छिपे हैं कमाल के फायदे
3 – किचन कैबिनेट
Image Source:
किचन कैबिनेट को भी रोज अच्छे से साफ करना जरुरी है। इसके लिए आप सफेद सिरका तथा लिक्विड सोप को लेकर इसे अच्छे से मिक्स कर लें। इसके बाद में एक साफ कपड़े से इस मिश्रण को गर्म पानी में डालकर कैबिनेट के अंदर की सफाई करें।
यह भी पढ़ें – इन 6 वैजी स्मूदी का सेवन कर अपने बढ़ते वजन को करें कंट्रोल
4 – किचन का फर्श
Image Source:
यदि कोई चिपचिपा पदार्थ आपके किचन के फर्श पर गिर जाता है तो आप उस पर ब्लीच डाल दें तथा उसको ब्रश से रगड़ दें। इससे फर्श का चिपचिपापन कम हो जाएगा। इसके अलावा यदि आप किचन के फर्श को साफ बनाना चाहती हैं, तो आप एक कप सिरके में गर्म पानी को डाल कर उससे फर्श की सफाई करें, इससे भी आपका फर्श साफ हो जाएगा।
इस प्रकार से ऊपर बताए इन उपायों का प्रयोग कर आप अपने किचन की जरूरी चीजों को बेहद कम समय में साफ करके अपने परिवार को स्वस्थ रख सकती हैं।