नींबू अपने स्वाद के कारण बहुत प्रचलित है। यह खट्टा होता है और खाने का स्वाद बढ़ाने में बहुत काम आता है लेकिन नींबू में और भी बहुत से खास गुण होते है जिसके कारण इसका उपयोग घर को साफ़ करने में और सौंदर्य को बढ़ाने के लिए किया जाता है। आज हम आपको नींबू के कुछ ऐसे ही खास गुणों के बारे बता रहे हैं जिसके कारण आप भी इसका उपयोग बहुत से कार्यों में कर सकती है। तो चलिए जानते है कैसे करें नींबू का प्रयोग अपने किचन को चमकाने में…
नींबू के खास उपयोग
1- माइक्रोवेव को रखता है साफ़ –
यदि आप अपने माइक्रोवेव को साफ़ रखना चाहती हैं तो नींबू आपके लिए बहुत उपयोगी साबित हो सकता है, इसके लिए आप 1 कप पानी लें और उसमें कुछ नींबू के टुकड़े काट कर डाल दें और इसको माइक्रोवेव में 15 मिनट के सिर्फ लिए गर्म होने के लिए रख दें। इसके बाद कप को बाहर निकालें और माइक्रोवेव को टॉवल से साफ़ कर दें। आपका माइक्रोवेव फिर से नया हो जायेगा।
Image Source: com
2- चॉपिंग बोर्ड के दाग हटाने में उपयोगी –
आपने ध्यान दिया होगा की आपके सब्जी काटने वाले चॉपिंग बोर्ड में कई प्रकार के दाग आ जाते हैं,इन दागों को दूर करने के लिए नींबू बहुत लाभकारी है। इसकी सहायता से आप अपने चॉपिंग बोर्ड को दागमुक्त कर सकते हैं। इसके लिए आप एक नींबू के टुकड़े को अपने चॉपिंग बोर्ड पर रगड़ दें, इससे चॉपिंग बोर्ड के दाग मिट जाएंगे और उसमें से सब्जी की महक भी चली जाएगी।
Image Source: boldsky
3- खिड़कियों के शीशे व दरवाजे के लिए लाभदायक –
नींबू की सहायता से आप खिड़कियों के शीशे तथा अपने घर के दरवाजे और अपनी गाड़ी के शीशे भी साफ़ कर सकते हैं, इन कार्यो के लिए यह बहुत उपयोगी होता है।
4- सिंक साफ करने के लिए –
सिंक अक्सर बहुत ज्यादा गंदा हो जाता है ऐसे में सिंक की सफाई के लिए आप नींबू की मदद ले सकती है, सिंक साफ करने के लिए आप नींबू को नमक में निचोड़ कर एक पेस्ट का निर्माण करें और इस पेस्ट को साबुन के घोल में मिलाकर अपने सिंक को साफ़ करें। बाथरूम में लगे स्टील के नल में लगे दाग हटाने में भी नींबू बहुत काम आता है.
Image Source: kn3
5- कपड़ों के दाग हटाता है नींबू-
कपड़ों से दाग हटाने में भी नींबू बहुत ज्यादा उपयोगी होता हैं, यदि आपके किसी कपड़े पर दाग लग गया है तो आप इसको हटाने के लिए नींबू के एक टुकड़े को काट कर इस पर रगड़ दें और फिर कपड़े को धूप में ड़ाल दें।
Image Source: homeplans
6- कूड़े के डिब्बे से हटाएं बदबू
कूड़े के डिब्बे से बदबू हटाने के लिए नींबू के रस को अच्छी तरह से इसमें डालें और फिर ठंडे पानी से इसे धो दें.