जिस तरह कॉफी की एक सिप पीकर आप सुबह के समय तरोताजा महसूस करते हैं, ठीक उसी तरह कॉफी फेसमास्क का इस्तेमाल करने से आपकी त्वचा भी एकदम तरोताजा महसूस करने लगती है। कॉफी मास्क की मदद से आप अपने चेहरे की डलनेस और थकान को दूर कर सकती हैं। यह फेसमास्क हर तरह की त्वचा को सूट करता है। आपको बता दें कि ब्यूटी कंपनियां फेस से जुड़े प्रॉडक्ट्स पर कैफीन का इस्तेमाल करती हैं क्योंकि उसमें त्वचा में कसाव पैदा करने के गुण होते हैं। आप भी इस मास्क की मदद से अपनी त्वचा की रंगत को निखार सकती हैं।
कॉफी के इस्तेमाल से आपके चेहरे में कई तरह के बदलाव आ जाते हैं, लेकिन कॉफी को इस तरीके से मास्क बना कर इस्तेमाल करने से आपकी त्वचा पर काफी तेजी से बदलाव आते हैं। आइए जानें ऐसे ही कुछ तरीकों के बारे में जिनके इस्तेमाल से आपकी त्वचा निखरी हुई नजर आएगी। फेसमास्क बनाने की विधि-
Image Source: sifascorner
आवश्यक सामग्री
½ कप ग्राउंड ऑर्गेनिक कॉफी बीन्स
½ कप ऑर्गेनिक कोको पाउडर
1 कप दूध या फिर बादाम का दूध
1 चम्मच नींबू का रस
1 चम्मच शहद
Image Source: beautybanter
इन सामग्री से होने वाले लाभ
कॉफी बीन्स
कॉफी बीन्स से सूजन और लालिमा कम होती है। इसके अलावा आंखों के नीचे होने वाले काले घेरे साफ होते हैं। यह मृत कोशिकाओं को भी साफ करता है।
कोको पाउडर
कोको पाउडर एंटीऑक्सिडेंट का एक अच्छा स्रोत है। यह पर्यावरण से होने वाले प्रदूषण और बैक्टीरिया से निजात दिलाता है। सल्फर का उच्च स्तर मुंहासों से लड़ने में मदद करता है।
दूध
ऐसा कहा जाता है कि क्लियोपेट्रा दूध से स्नान करने से त्वचा को एक स्वस्थ चमक मिलती है। लैक्टिक एसिड त्वचा को कोमल बनाने में मदद करता है। एमिनो एसिड त्वचा को हाइड्रेटेड करने में मदद करता है।
नींबू का रस
नींबू में विटामिन सी के गुण होते हैं जो कि त्वचा को टाइट, चमकदार रखने में मदद करता है।
शहद
शहद त्वचा में नमी बनाए रखने में मदद करता है।
इस्तेमाल करने का तरीका
एक बाउल में कॉफी बीन्स और कोको पाउडर को मिला लें। इसके बाद इसमें दूध मिला लें। गाढ़ा पेस्ट बनाने के लिए कम दूध डालें। इसके बाद नींबू का रस और शहद मिला लें। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और बीस मिनट के लिए इस पेस्ट को चेहरे पर लगे रहने दें। इसके बाद चेहरे को धो लें और बचे हुए पेस्ट को आप फ्रिज में रख लें।
Image Source: fuzyonblog
अतिरिक्त एक्फोलेशन के लिए चेहरे पर एक से दो मिनट के लिए स्क्रब करना ना भूलें। स्क्रब करने के बाद चेहरे को सुखा दें।
काले घेरों से निजात पाने के लिए कॉफी बीन्स को दूध या ऑलिव ऑयल के साथ मिक्स कर दें। फिर इस पेस्ट को आंखों के नीचे लगा लें और सूखने पर इसे धो लें। कैफीन आपके चेहरे को स्वस्थ रखती है और सूजन व काले घेरों को साफ करती है।