इन छे: लक्षणों के जरिए करें गले का कैंसर होने की पुष्टि

-

कैंसर एक ऐसी नामुराद बीमारी हैं जिसकी चपेट में आने से हर इंसान गुरेज करता हैं। विशषज्ञों के मुताबिक कैंसर की बीमारी में शरीर के किसी एक हिस्से में एब्नॉर्मल सेल्स बढ़ने लगते हैं। धीरे धीरे यह सेल्स एक गठान का रूप ले लेते हैं। सेल्स का यह गठन अगर गले के हिस्से में कहीं हो तो थ्रोट कैंसर की आशंका पैदा हो जाती हैं। महिलायों के मुकाबले पुरषों में थ्रोट कैंसर की समस्या अधिक होती हैं। अगर समय रहते इस बीमारी के लक्षणों को पहचान लिया जाये तो इसे कण्ट्रोल किया जा सकता हैं। इस बारे में भगवन महावीर कैंसर हॉस्पिटल, जयपुर के सीनियर कंसलटेंट ( सर्जिकल आंकोलॉजी डिपार्टमेंट) डॉ नितिन खूंटेटा ने गले के कैंसर के कुछ खास संकेत बताये हैं। जिससे हम इस बीमारी के होने का पता लगा सकते हैं।

संकेत :-

1. अचानक से आपकी आवाज बदल जाना या उसमे भारीपन आ जाना थ्रोट कैंसर का एक लक्षण हो सकता हैं।

These six symptoms confirm confirmation of throat cancer1image source:

2. खाना खाने के बाद उसे निगलते समय तकलीफ महसूस करना।

image source:

यह भी पड़े:- स्तन कैंसर के इन 4 संकेतों के बारे में जरूर दें ध्यान

3. तेजी से वजन घटना भी इस जानलेवा बीमारी के लक्षणों की ओर इशारा करता हैं।

These six symptoms confirm confirmation of throat cancer 3image source:

4. खासी के दौरान कफ के साथ खून का निकलना।

These six symptoms confirm confirmation of throat cancerimage source:

5. एक दम से गले में दर्द होना और सूजन आ जाना।

These six symptoms confirm confirmation of throat cancerimage source:

6. लम्बे समय तक कान में दर्द रहना भी गले के कैंसर का एक कारण माना जाता हैं।

These six symptoms confirm confirmation of throat cancerimage source:

यह भी पड़े:- टूथपेस्ट में शामिल होने वाली सामग्रियों से भी हो सकता हैं कैंसर

क्यों होता हैं थ्रोट कैंसर :-

1. अधिक धूम्रपान करने से लोगों को थ्रोट कैंसर की बीमारी हो सकती हैं।

2. निरंतर तम्बाखू खाने वालों को इस जानलेवा बीमारी की शिकायत हो सकती हैं।

3. अधिक मात्रा में निरंतर शराब का सेवन करने से लोगों को इस जानलेवा बीमारी का सामना करना पड़ता हैं।

यह भी पड़े :- बोन कैंसर के खतरे के इन लक्षणों को कभी ना करें नजरअंदाज

Share this article

Recent posts

Popular categories

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments