कंडिशनर के हैं कई फायदे, बालों के अलावा कई चीजों में कर सकते हैं इस्तेमाल

-

अभी तक हम देखते आ रहे थे कि कंडिशनर का इस्तेमाल सिर्फ बालों को मुलायम और खुशबूदार बनाने के लिए किया जाता था, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि आपके बालों के लिए वरदान बने इस कंडिशनर के और भी कई बड़े-बड़े फायदे हैं। जिनके बारे में जानने के बाद आप हैरान हो जाएंगे। आज हम आपको इसके फायदों के बारे में ही बताने जा रहे हैं कि आप इनको किस-किस चीज में इस्तेमाल कर सकती हैं। तो चलिए देर किस बात की बताते हैं आपको इस्तेमाल के बारे में…

मेकप रिमूवर के रूप में–
कंडिशनर के कई फायदों में सबसे बड़ा फायदा ये है कि आप इसको मेकअप रिमूवर के रूप में भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए बस आप एक रूई के फाहे में थोड़ा सा कंडिशनर लगाएं और चेहरा पोछ लें। जान लें कि ऐसा करने से सारा मेकअप एक बार में ही निकल जाएगा। इसके बाद आपको अपना चेहरा फेसवॉश से धो लेना चाहिए।

things to know about your conditioner1Image Source: idiva

शेविंग क्रीम के रूप में–
कई बार लड़कियां अपने हाथ पैरों पर थोड़ा सा रेज़र का इस्तेमाल कर लेती हैं, लेकिन जान लें कि आप शेविंग क्रीम की जगह कंडिशनर का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। इससे आपको एक बेहतरीन और बिल्कुल साफ शेव ही मिलेगी।

things to know about your conditioner2Image Source: self

लेदर क्लीनर के रूप में–
लैदर के बैग, शूज, जैकेट या कवर पर किसी तरह का कोई दाग लग गया है तो आप कंडिशनर की मदद से इसको साफ कर सकती हैं। इसके लिए बस आप उस हिस्से पर थोड़ा सा कंडिशनर लगाएं। फिर इसे रगड़ें। ऐसा करने से आपका लेदर चमकेगा तो है ही, साथ ही महक भी उठेगा।

things to know about your conditioner3Image Source: autogeekonline

पौधों में चमक लाने के लिए–
अगर आपको अपने घर में लगे पेड़ पौधों से प्यार है तो आपको इन पर पानी और कंडिशनर का मिक्सचर छिड़कना चाहिए। बता दें कि इससे पत्तों और धूल के बीच एक परत बन जाती है। जिसके कारण पौधों में चमक बनी रहती है और पत्ते एकदम साफ नजर आते हैं।

things to know about your conditioner4Image Source: dainikbhaskar

जूलरी साफ करने के लिए–
नई चांदी देखने में कितनी दूध जैसी चमकती है, लेकिन धीरे-धीरे यह वक्त के साथ काली पड़ने लगती है। आप जान लें कि कंडिशनर की मदद से आप अपनी काली पड़ी जूलरी को भी चमका सकती हैं। पहले आप इस पर थोड़ा सा कंडिशनर लगाकर साफ करें। उसके बाद मुलायम कपड़े की मदद से इसे रगड़े। ऐसा करने से ये काली नहीं पड़ेगी।

things to know about your conditioner5Image Source: ebayimg

फंसी हुई चेन के लिए–
कई बार देखा जाता है की जींस य़ा जैकेट की जिप अटक जाती हैं। ऐसे में आप एक रूई के फाहे पर थोड़ा या कंडिशनर लगाकर अटकी हुई चेन को सही कर सकते हैं। ऐसा करने से यह दोबारा सही से चलने लगेगी।

things to know about your conditioner6Image Source: clickker

क्यूटिकल क्लीनर के रूप में–
मैनिक्योर करवाने के लिए लड़कियां बाहर पार्लरों में काफी पैसा खर्च करती हैं। वहीं इसको घर में भी करने में काफी वक्त लगता है। ऐसे में कंडिशनर आपकी मदद कर सकता है। इसके लिए बस अपने क्यूटिकल्स को पुश करने से पहले थोड़ा सा कंडिशनर लगाएं। जान लें कि ऐसा करने से क्यूटिकल्स मुलायम हो जाएंगे। साथ ही मैनिक्योर भी जल्दी और आसानी से हो जाएगा।

things to know about your conditioner7Image Source: animichele

दरवाज़ों से आने वाली आवाज़ के लिए–
देखा जाता है कि कई बार दरवाजों के कब्जों से आवाजें आने लगती हैं। ऐसे में आपको इन आवाजों को रोकने के लिए उसके कब्जों में सिर्फ कंडिशनर को लगाना है। जिससे आपको इन आवाजों से राहत मिल जाएगी।

things to know about your conditioner8Image Source: 1ddi

फैब्रिक सॉफ्टनर के रूप में–
मुलायम ऊनी कपड़े किसे पसंद नहीं होते, लेकिन ऊनी कपड़ों को मुलायम बनाए रखने में कंडिशनर आपकी काफी मदद कर सकता है। इसके लिए बस आप एक चम्मच कंडिशनर अपनी वॉशिंग मशीन या फिर बाल्टी में डालिए। इसके बाद आपको मुलायम कपड़े मिलेंगे। साथ ही आपको बाहर से फैब्रिक कंडिशनर भी खरीदने की जहमत नहीं उठानी पड़ेगी।

things to know about your conditioner9Image Source: thecatsmeow

मेकप ब्रश के क्लीनर के रूप में–
मेकअप करना हर लड़की को पसंद है, लेकिन क्या आप मेकअप ब्रश की सफाई का भी ध्यान रखती हैं। अगर नहीं तो जान लें कि अपनी त्वचा को बैक्टीरिया और इंफेक्शन से बचाने के लिए मेकअप के ब्रशों को भी समय-समय पर साफ करते रहना चाहिए। वहीं अगर आप अपने ब्रश को एकदम मखमली और कोमल बनाना चाहती हैं, जिससे त्वचा पर लगाने के बाद एकदम अलग मखमली अहसास हो तो इसके लिए आप गीले ब्रश में थोड़ा सा कंडिशनर लगाइए और मखमली अहसास पाइये।

things to know about your conditioner10Image Source: blogspot

Share this article

Recent posts

Popular categories

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments