मस्कारे का उपयोग करते समय होने वाली गलतियां आकर्षक पलकों का रख-रखाव
सुदंरता की बात की जाए तो हमारी भारतीय संस्कृति में हमेशा से ही काले घने लम्बे बाल नारी की सुंदरता में चार-चांद लगाते आए हैं। बाल ही हमारे शरीर का एक अहम हिस्सा होते हैं, जो हमारी खूबसूरती को बढ़ाते हैं। आज नारी की पहली पसंद भी यही होती है कि वो अपने इन्हीं बालों की खूबसूरती के सहारे लोगों के मन में राज करें। जिसके लिए वो ना जाने क्या-क्या उपाय करती है। वैसे तो हमारी भारतीय पद्धति में अपने बालों की देखरेख और सुंदरता बनाए रखने के लिए कई प्राकृतिक तरीकों का उपयोग किया गया है। हम इन्हीं प्राकृतिक तरीकों का इस्तेमाल अपने इस आलेख के द्वारा आप तक पहुंचाने का एक प्रयास कर रहें हैं। यह प्राकृतिक तरीके खुद आपकी रसोई में खजाना बन कर भरे पड़े हैं। जिसके ज्ञान से आप कोसों दूर है। इस ज्ञान को हम आपके पास पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं।
Image Source: https://blog.matrimonydirectory.com/
बाल लम्बे एवम घने करने के आसान घरेलु तरीके
मेथी के बीज का उपयोग कर स्वस्थ बालों के विकास के लिए उपचार
1. आपने दादी के पिटारे के बारे में तो सुना ही होगा कि उनके इस पिटारे में कितनी घरेलू चीजें छिपी रहती हैं, उन्हीं खजाने में से एक है मैथी जो हमारे बालों के लिए कितनी उपयोगी है। इसे लगाने के लिए आप सबसे पहले मेथी के बीज के 2 बड़े चम्मच लें ले और पाउडर के रूप में उन्हें पीस लें। अब इस पाउडर को एक कटोरी में लें और उसमे एक बड़े चम्मच नारियल या जैतून का तेल अच्छी तरह से मिलाएं। इस मिश्रण को बालों में अच्छी तरह से लगाएं। दस मिनट के लिए इसे सूखने दें। फिर हल्के शैम्पू से बालों को धो लें। इससे बालों का झड़ना तो रूकेगा ही उन्हे एक नई जान भी मिलेगी।
Image Source: https://2.bp.blogspot.com/
2. हमारे खाने के मसालों में मिलने वाली मेथी औषधीय गुणों से भरपूर है। मेथी के बीज को रातभर भिगोकर रख दें सुबह उसे पीस लें। फिर उसे दही के साथ मिलाकर एक लेप तैयार करें। अब उस लेप को बालों में लगाए। यह लेप बालों को स्वस्थ बनाता है। इससे बालों में चमक आती है और बाल घने होते हैं।
Image Source: https://img.aws.livestrongcdn.com/
3. दक्षिण भारतीय महिलाओं के बाल तो आपने देखें ही होगें और उनका खान पान भी आप अच्छी तरह से जानते हैं। उस क्षेत्र के लोग अपने खाने में अक्सर कड़ी-पत्ते का उपयोग करते हैं। इडली-सांभर से कुछ याद आया होगा आपको, हाँ जी इसमें ही छुपा है उनके काले घने बालों का राज। मेंथी के बीज को कड़ी पत्ते के साथ रात को भिगोकर रख दें, सुबह उसे पीस लें। फिर उसका लेप तैयार करें। अब उस लेप को बालों में लगाएं। यह लेप बालों को स्वस्थ बनाता हैं। इससे बालों में चमक आती हैं और बाल घने होते हैं।
Image Source: https://www.findhomeremedy.com/
4. वैसे तो हमारी धरती में कई अनमोल औषधियां भरी पड़ी है, जो हमारी सुंदरता के साथ बालों एवं कई लाईलाज बीमारियों को दूर करती है। इनके नजदीक होने के बाद भी हम इनसे कोसो दूर हैं। जिनके बारे में हम नही जानते। जैसा कि आज हमनें अपने लेख में कुछ ऐसे ही घरेलू नुस्खें आपको बताएं हैं जो आपकी त्वचा एंव बालों का सही इलाज करेंगे।
बाल लम्बे एवम घने करने के आसान घरेलु तरीके
प्याज का रस –
रोज सलाद के साथ उपयोग में आने वाली प्याज हमारे बालों के लिए एक वरदान साबित हाती है। प्याज के एंटीऑक्सीडेंट बालों की रुसी को कम करते हैं। प्याज में सल्फर होती है। जिसके कारण बाल लम्बे एवम घने बनते हैं। प्याज को पीस कर उसका रस निकालें और हल्के हाथों से अपने बालों में लगाएं। जिससे बालों में चमक आती हैं। साथ ही उनका झड़ना कम होता हैं, और वह मोटे होते है।
Image Source: https://i.ytimg.com
मेंहदी –
प्राचीनकाल से ही मेहंदी का प्रयोग हाथों को रंगने के लिए किया जाता रहा है। मेंहदी के बिना हर खुशी आधूरी लगती है। हमारे भारत में हर शुभ कार्यो में मेंहदी लगाई ही जाती है। हमारा श्रंगार बिन मेंहदी के अधूरा नजर आता है। पर लोग नहीं जानते की इसके अलावा भी इसमें ऐसे भी कई गुण मौजूद हैं, जो हमारी त्वचा और बालों के लिए बहुत उपयोगी होते हैं। मेंहदी हमारे बालों के लिए एक उचित कंडीशनर का काम करती है। यह बालों में चमक लाने और घना बनाने के अलावा बालों मे एक परत बनाकर उन्हें नुकसान होने से बचाती है। यह आपके सिर की प्राकृतिक चमक को बनाए रखता है। साथ ही बालों के विकास में वृद्धि करती है, बालों के झड़ने, रुसी जैसी अन्य समस्याओं से भी बालो को बचाती है। इसके अलावा मेंहदी का गुण कोशिकाओं और बालों की जड़ो में भी मजबूजी प्रदान करता है। जिससे बालों का झड़ना रूक जाता है।
Image Source: https://hennablogspot.com/
आप घर पर ही रहकर अपने बालों की सुंदरता को निखार सकती हैं। हम अपनी साइट के माध्यम से आपको बताते रहेंगे की घर में ही ऐसी कौन सी वस्तुएं हैं जिनसे आप खुद ब खुद सुदंर बन सकती हैं।