Home मेकअप इन मेकअप प्रोडक्ट्स के रोज इस्तेमाल से स्किन को होता हैं नुकसान

इन मेकअप प्रोडक्ट्स के रोज इस्तेमाल से स्किन को होता हैं नुकसान

0

लड़कियाँ हो या महिलाएँ वह अपने चेहरे की खूबसूरती में निखार लाने के लिए मेकअप करती हैं क्योंकि इससे मुरझाया चेहरा भी खिल उठता हैं। कोई खास मौका हो या ऑफिस हर जगह खूबसूरत लुक के लिए मेकअप की मदद ली जाती हैं लेकिन आपने सुना होगा कि सोने से पहले अपने चेहरे का मेकअप जरूर हटाएँ क्योंकि ये आपकी स्किन पोर्स को बंद करके पिंपल्स की परेशानी को जन्म देता हैं।

मगर क्या आपको मालूम हैं कि कुछ ऐसे मेकअप प्रोडक्ट्स भी हैं जिनके ज्यादा इस्तेमाल से आपकी स्किन को नुकसान पहुँचता हैं तो आइए जानते हैं आपकी स्किन को नुकसान पहुंचाने वाले कुछ ऐसे मेकअप प्रोडक्ट्स के बारे में, जिनका रोजाना इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

यह भी पढ़ें – ये मेकअप प्रोडक्ट्स हैं आपकी मेकअप किट का जरूरी हिस्सा, आज ही करें शामिल

1. काजल और आईलानर (Kajal and eyeliner) –

इसे हमेशा अपनी आँखों के बाहरी किनारों पर ही लगाएं। अंदर के किनारों पर इन्हें लगाने से ये टियर सेल्स ब्लॉक कर देते हैं जिससे इरिटेशन और ड्रायनेस की परेशानी होती हैं इसलिए इन्हें रोज इस्तेमाल करने से बचें।

Kajal and eyelinerimage source:

2. फाउंडेशन (Foundation) –

आपको बता दें कि फाउंडेशन में इंग्रीडिएंट्स मौजूद होते हैं जो कई बार धूप की किरणों के साथ रिएक्ट कर पोर्स बंद कर देते हैं और एलर्जी की वजह बनते हैं इसलिए इसे ज्यादा इस्तेमाल ना करें। खासकर दिन के समय इसे अवऑइड करें। इसकी जगह आप बेबी क्रीम का इस्तेमाल करें।

image source:

यह भी पढ़ें – इन ब्यूटी प्रोडक्ट्स से पाएं कंप्लीट मेकअप

3. फेस क्रीम, टोनर और सनस्क्रीन (Face cream, toner and sunscreen) –

ये मेकअप प्रोडक्ट्स आपके लिए काफी ज़रूरी होती हैं लेकिन इनसे भी स्किन को ब्रेक देने की ज़रूरत होती हैं ताकि वो खुलकर सांस ले सके। कई बार इनमें ऐसे इंग्रीडिएंट्स मौजूद होते हैं जो ब्लीचिंग एजेंट की तरह काम करते हैं और स्किन में पिंग्मेटेशन की वजह बनते हैं। जब आप घर पर हो तो शहद या एलोवेरा जेल जैसी नैचुरल चीज़ों से स्किन को मॉइश्चराइज़्ड करें।

image source:

4. लिपस्टिक (Lipstick) –

लिपस्टिक में पैराबेन, कैडमियम, क्रोमियम और मैग्नेशियम मौजूद होता हैं। ये आपकी स्किन को डैमेज करने के अलावा एलर्जी और स्किन से जुड़ी कई बीमारियों की वजह भी बनते हैं इसलिए इसे ज़्यादा इस्तेमाल ना करें। इसकी जगह आप लिप बाम लगाएं।

image source:

यह भी पढ़ें – इस तरह से पाएं परफेक्ट मेकअप

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version