आजकल मार्केट में कई तरह के डियोड्रेंट मिल जाते है इन डियोड्रेंट की खुशबु भी कई तरह की मिल जाती है जो की किसी को भी पसंद आ जाती हैं। वैसे आजकल क्या लड़का क्या लड़की मार्केट में तो हर किसी के पसंद के डियोड्रेंट मिल ही जाते हैं। लेकिन ये डियोड्रेंट इस्तेमाल करने में जितने अच्छे लगते हैं उतना ही ये आपके स्वास्थ के लिए हानिकारक साबित होते है ।
Image Source: https://organics.org/
हाल ही में किए एक शोध से पता चला है कि अगर आप डियोड्रेंट का प्रयोग ज्यादा करते हैं तो इससे आपके शरीर की बदबू कम होने के स्थान पर और बढ़ जाएगी। इतना ही नही अगर आप इसका ज्यादा प्रयोग करते है तो इससे आपकी त्वचा को कई तरह की परेशानियों का भी सामना करना पड़ सकता हैं। आज हम आपको डियोड्रेंट से होने वाले कुछ ऐसे ही नुकसानों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हे जान कर आप भी हैरान हो जाएंगे।
Image Source: https://essencewomenfragrances.com/
1. बैक्टीरिया को बढ़ाते हैं- इस शोध में पता चला है कि आप जब भी किसी भी तरह के खुशबूदार कॉस्मेटिक्स का प्रयोग करते है तो उनसे आपकी त्वचा में एक्टिनोबैक्टीरिया का खतरा बढ़ जाता हैं। इतना ही नहीं इन एक्टिनोबैक्टीराया के बढ़ने के कारण ही हमारे शरीर से दुर्गंध आने लगती हैं। डियोड्रेंट बनाते समय इसमे जिस तरह के पदार्थों का प्रयोग किया जाता है वो किसी भी तरह के एक्टिनोबैक्टीरिया को कम नही करते है बल्कि उन्हें केवल दबाते हैं, जो कि कुछ समय बाद बढ़ने लगते हैं।
Image Source: https://www.topteny.com/
2. कई प्रकार की त्वचा संबंधी परेशानियां – डियोड्रेंट को बनाने में कुछ ऐसे पदार्थों का भी प्रयोग किया जाता है जो कि हमारी त्वाचा को नुकसान पहुंचाते हैं। वैसे आपको बता दे कि डियोड्रेंट बनाने समय इसमें एल्युमीनियम का भी प्रयोग किया जाता हैं। जो कि हमारे शरीर को कई तरह के रोगों से ग्रस्त करता हैं। इतना ही नही डियोड्रेंट में कुछ ऐसे केमिकल का भी प्रयोग किया जाता है जो हमारे लिवर को प्रभावित कर के उसे नुकसान पहुंचाते है।
Image Source: https://32c9ru3ax6ovlprw71otcy7s.wpengine.netdna-cdn.com/
3. अस्थमा की समस्या- डियोड्रेंट के ज्यादा प्रयोग से हमारी नाक बंद हो जाती है जिसके कारण हमें सांस लेने में परेशानी होने लगती हैं। इतना ही नहीं कई बार तो ये भी देखा गया है कि जब लोग डियोड्रेंट का प्रयोग करते है तो उन्हें छींक आने लगती हैं और ये छींक धीरे-धीरे बढ़ने लगती हैं जिसके कारण जुखाम हो जाता हैं लेकिन अगर ये समस्या यूं ही बढती रहे तो ये आगे चल कर अस्थमा का रुप ले लेती हैं।
Image Source: https://windomallergy.com/
4. एल्जाइमर की समस्या- अगर आप भी डियोड्रेंट को दिन में कई बार इस्तेमाल करती है तो सावधान हो जाएं क्योकि इस से आपको एल्जाइमर की बीमारी हो सकती हैं। एल्जाइमर एक ऐसी समस्या है जो कि हमारे दिमाग को प्रभावित करते हुए इसकी सोचने समझने की क्षमता को कम कर देती हैं। इतना ही नही इस रोग में हम कोई भी बात को ज्यादा देर तक याद नही रख पाते हैं।
Image Source: https://purplle.com/
5. ब्रेस्ट कैंसर की समस्या- डियोड्रेंट को जब हम अपनी त्वचा पर प्रयोग करते है तो इसमे मौजूद एस्ट्रोजन हमारी त्वचा के माध्यम से हमारे शरीर के अंदर प्रवेश कर जाते है जिससे कैंसर होने की संभावना होने लगती हैं। वैसे ज्यादातर देखा गया है कि इस से महिलाओं को ब्रेस्ट कैंसर की समस्या होने लगती हैं।
Image Source: https://static1.squarespace.com/
6. टॉक्सिफिकेशन को प्रभावित करता है- टॉक्सिफिकेशन की प्रकिया में हमारे शरीर की सारी गंदगी बाहर निकल जाती हैं और हमारी त्वचा साफ और चमकदार हो जाती है पर डियोड्रेंट के ज्यादा प्रयोग से हमारी त्वचा में मौजुद पोर्स बन्द हो जाते है जिसके कारण हमारी त्वचा में मौजुद गंदगी बाहर नही आ पती है।