होंठो का कालापन आखिर किसे पंसद होता है, लेकिन धूप में बाहर जाने और एजिंग के कारण होंठ काले पड़ ही जाते हैं। इतना ही नहीं कुछ बुरी आदतों के कारण भी हमारे होंठ काले पड़ जाते हैं। हम भले ही अपने पूरे चेहरे की केयर के लिए कितना कुछ कर लें, लेकिन हम होंठो पर कुछ खास ध्यान नहीं देते हैं, जिस कारण हमारे होंठ काले पड़ने लग जाते हैं। अगर आप चाहते हैं कि आपके होंठो से कालापन दूर हो जाए और आपके होंठ मोटे हो जाएं, तो ऐसे में आप आसानी से घर पर इस स्क्रब को तैयार कर सकती हैं।
Image Source:
यह भी पढ़ेः काले होंठों का रंग हल्का करें इन 7 घरेलू उपचारों से
होंठो का स्क्रब बनाने के लिए जरूरी सामग्री :
- 2 चम्मच ब्राउन शूगर
- 2 चम्मच दालचीनी पाउडर
- 4 से 5 चम्मच लेमन एशेंशियल ऑयल
- 1 चम्मच ऑलिव ऑयल
- 1 चम्मच शहद
Image Source:
अपने होंठो के लिए स्क्रब बनाने के लिए बताई गई सामग्री का इस्तेमाल कर आप अपने होंठो की केयर कर सकती हैं।
1 ब्राउन शूगर-
ब्राउन शूगर आपके होंठो को एक्फोलेट करने में मदद करता है और यह होंठो की रूखी और बेजान त्वचा से छुटकारा पाने में मदद करता है। इतना ही नहीं इसका इस्तेमाल करने से टैनिंग भी खत्म हो जाती है।
Image Source:
2 दालचीनी पाउडर –
दालचीनी का इस्तेमाल कर आप अपने ब्लड सर्कूलेशन को बढ़ा सकती हैं। यह आपके होंठो को मोटा बनाने में मदद करती है।
Image Source:
3 लेमन एशेशियल ऑयल –
लेमन एशेशियल ऑयल में प्राकृतिक ब्लीचिंग एजेंट होता हैं, जो कि होंठो के टैनिंग को कम करने में मदद करता है।
4 ऑलिव ऑयल –
ऑलिव ऑयल में विटामिन ई के उच्च गुण होते हैं, जो कि होंठो की मृत कोशिकाओं को साफ करती है।
Image Source:
5 शहद –
शहद में एंटी ऑक्सीडेंट की उच्च मात्रा होती हैं, जो कि नई कोशिकाओं को पैदा करने में मददगार होता है। यह आपके होंठो को हाइड्रेट करने में मदद करता है।
Image Source:
होंठो के लिए स्क्रब को बनाने का तरीका –
- एक बाउल में ब्राउन शूगर और दालचीनी का पाउडर मिला लें। आप चाहे तो दालचीनी के टुकड़ो को ग्राइंड कर एक पाउडर तैयार कर सकती हैं।
- इसमें लेमन एशेशियल ऑयल डाल दें। इसके बाद इसमें शहद मिला लें और मिक्स करके एक पेस्ट तैयार कर लें। इसके बाद आप इसमें ऑलिव ऑयल मिला लें।
- इसके बाद इस लिप स्क्रब को एक जार में भर लें। इसे अपनी उंगलियों में स्क्रब ले लें और अपने होंठो पर इसे लगाकर कुछ देर तक स्क्रब करते रहे। इसके बाद इसे पानी से साफ कर लें। अब इसमें ऊपर से बाम लगा लें।
- स्क्रब में होने वाला दालचीनी पाउडर आपके होंठो में कुछ समय के लिए बदबू पैदा कर सकता हैं।
Image Source:
यह भी पढ़ेः होठों को मोटा और आकर्षक लुक प्रदान करने वाले उपाय
ऑलिव ऑयल में विटामिन ई के उच्च गुण होते हैं, जो कि होंठो की मृत कोशिकाओं को साफ करती है।
शहद में एंटी ऑक्सीडेंट की उच्च मात्रा होती हैं, जो कि नई कोशिकाओं को पैदा करने में मददगार होता है। यह आपके होंठो को हाइड्रेट करने में मदद करता है।