आजकल के आधुनिक समय में मेकअप का काफी महत्व माना जाता है। महिलाओं का खुद को मेनटेन रखना काफी जरूरी है। महिलाएं किसी अवसर पर जाएं या फिर कहीं घूमने भी जाएं मेकअप करना पसंद करती हैं, लेकिन जब बात ऑफिस की आती है तो वो बिना मेकअप करे ही चली जाती हैं, सिर्फ इसलिए क्योंकि सुबह उनके पास मेकअप करने का पर्याप्त समय नहीं होता है लेकिन क्या आप जानती हैं कि अच्छी तरह से तैयार होकर और मेकअप कर के जाने से आपका आत्मविश्वास बढ़ता है।
Image Source: lookscomplete
अगर आपको लगता है कि मेकअप करने में आपका काफी समय बर्बाद होता है तो हम आपकी इस परेशानी को दूर कर देते हैं। हम आज कुछ ऐसे आसान टिप्स लेकर आए हैं जिसके जरिए आप सिर्फ 5 मिनट में मेकअप कर के ऑफिस जा सकती हैं। तो चलिए जानते कि 5 मिनट में आप कैसे ऑफिस के लिए मेकअप कर सकती हैं।
स्टेप 1- सबसे पहले शुरूआत बेस से करेंगे। पहले ऐसा मॉश्चराइजर लगाएं जो आपकी त्वचा पर सूट करता हो। इसके बाद इस पर प्राइमर लगाएं। प्राइमर बेहद जरूरी होता है क्योंकि ये मेकअप को टिकाए रखता है और आपकी स्किन टोन को समान करता है। प्राइमर में थोड़ी मात्रा बीबी क्रीम की रखें। इसके बाद पाउडर की मदद से इसे सेट कर लें।
Image Source: urbanebloc
स्टेप 2- अब आंखों की ओर चलते हैं। आंखों के लिए ऐसा आईशेडो लें जो काफी देर तक टिका रहे, लेकिन आईशेडो सिंपल और बिना चमक का होना चाहिए।
Image Source: imgix
स्टेप 3- इसके बाद आईब्रोज के आस-पास थोड़ा फेस पाउडर का इस्तेमाल करें। इससे आपके चेहरे के लुक में जान आती है। इसी के साथ आईब्रोज को पेंसिल की मदद से शेप दें।
Image Source: ytimg
स्टेप 4- अगर आप चाहें तो आईलाइनर को लगाना छोड़ सकती हैं, लेकिन अगर आप आईलाइनर लगाना चाहती हैं तो जेल आईलाइनर ही लगाएं। ये आसानी से लगता है और कुछ ही सेकेंड में सूख जाता है। इसके अलावा आप काजल का भी इस्तेमाल कर सकती हैं और उसे स्मड्ज कर सकते है ताकि आपकी आंखें स्मोकी लगें। आप वॉटरलाइन के लिए सफेद रंग का आईलाइनर का इस्तेमाल कर सकती हैं।
Image Source: prettyneutral
स्टेप 5- इसके बाद एक चम्मच या कार्ड लें उसे लैशेज की दूसरी ओर रखें और फिर ऊपरी और नीचे की ओर सावधानी से मस्कारा लगा लें।
Image Source: huffpost
स्टेप 6- होठों के लिए एक न्यूड़ लिपलाइनर अपने पास जरूर रखें। इसकी मदद से होठों की आउटलाइन करें। लिपशेड में न्यूड या फिर हल्के रंग का लिपशेड ही लगाएं। हम आपको मैट लिपस्टिक लगाने की सलाह देंगे क्योंकि वो काफी समय तक टिकी रहती है।
Image Source: aelida
स्टेप 7- सबसे लास्ट स्टेप में अपने स्किन टोन पर सूट करने वाला ब्लश लगाएं। ब्लश चमकते-भड़कते ना हों क्योंकि ऑफिस के लिए आपको हमेशा हल्के रंगों का ही उपयोग करना चाहिए। आपका मेकअप आकर्षक होना चाहिए लेकिन गहरा नहीं।