Home विविध लालन-पालन अपने बच्चे को न पिलायें प्लास्टिक की बोतल से दूध, हो सकता...

अपने बच्चे को न पिलायें प्लास्टिक की बोतल से दूध, हो सकता है खतरनाक

0

जब बच्चा पैदा होता है तो भले ही मां उसको अपना दूध पिलाती है लेकिन बच्चे के बढ़ने के साथ साथ उसको दूध पिलाने के तरीके भी बदल जातें हैं। आज के समय की बात करें तो आज ज्यादातर महिलायें अपने बच्चों को प्लास्टिक की बोतल से ही दूध पिलाती हैं। प्लास्टिक बोतल बाजार में आसानी से मिल जाती है तथा यह स्टील और कांच की बोतल से काफी सस्ती भी होती है। लेकिन क्या आप जानती हैं कि प्लास्टिक की बोतल से दूध पिलाना आपके बच्चे के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है। आज हम आपको इसी बारे में जानकारी दे रहें हैं। आइये जानते हैं इस बारे में।

इसलिए नहीं देते बच्चे को प्लास्टिक की बोतल में दूध –

 इसलिए नहीं देते बच्चे को प्लास्टिक की बोतल में दूधImage source:

बच्चे को प्लास्टिक की बोतल में दूध क्यों नहीं देना चाहिए। इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि जब हम गर्म दूध को प्लास्टिक की बोतल में डालते हैं तो दूध में प्लास्टिक के रासयनिक तत्व भी मिल जाते हैं जो बच्चे के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकते हैं। शोध में पाया गया है कि प्लास्टिक की बोतल में दूध पीने वाले बच्चों का वजन सामान्य बच्चों की अपेक्षा कम रहता है। प्लास्टिक की बोतल से दूध देने के दौरान उसमें जो रासयनिक तत्व घुलते हैं वह बच्चे की रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी कम कर देते हैं। इस कारण बच्चा जल्दी ही बीमार हो जाता है। आपको यह भी बता दें कि प्लास्टिक में बिस्फेनाल रसायन तत्व पाया जाता है जो बच्चे के मष्तिष्क को कमजोर बना डालता है। इसके साथ ही यह तत्व आपके बच्चे की प्रजनन क्षमता को भी भविष्य में बिगाड़ सकता है।

यह भी पढ़ें –आखिर बच्चे के लिए क्यों जरुरी होता है मां का दूध, जाने यहां

कांच की बोतल है लाभदायक –

Image source:

बच्चे को यदि दूध पिलाना है तो कांच की बोतल को सबसे सुरक्षित माना जाता है। कांच में न तो किसी प्रकार का कोई केमिकल होता है और न ही इसमें पेट्रोलियम उत्पादन का कार्य किया जाता है। कांच की बोतल में गर्म दूध को डालने से कोई हानि नहीं है बल्कि इस बोतल में आपका दूध लंबे समय तक गर्म बना रहता है। आपको बस इस बोतल को सावधानी से रखना होता है। कांच की बोतल प्लास्टिक की बोतल से महंगी होती है। साथ ही आपको इसका अधिक ध्यान भी रखना पड़ता है। मगर अपने बच्चे की अच्छी सेहत के लिए आप इतना तो कर ही सकती हैं। अब आपको ही यह तय करना चाहिए कि आपके शिशु के स्वास्थ्य के लिए कौन सी बोतल अच्छी है। अपने बच्चे के स्वस्थ्य के साथ समझौता न करें तथा सही निर्णय लें।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version