भारतीय वास्तु शास्त्र के हिसाब से यदि आप सही स्थान पर झाड़ू रखती हैं तो आपके जीवन तथा घर की सुख समृद्धि बढ़ जाती है। लेकिन यदि आप झाड़ू को सफाई के बाद किसी भी स्थान पर रख देते हैं तो आपको अपने जीवन में हानि उठानी पड़ सकती है। यही कारण है कि प्रत्येक व्यक्ति को झाड़ू तथा उसकी सही दिशा के बारे में पता होना चाहिए, खासकर महिलाओं को। यदि आप इसे सही दिशा में रखती हैं तो आपके घर में सुख समृद्धि के आने के अवसर बनने लगते हैं।
Image source:
इस दिशा में न रखें झाड़ू
आपको बता दें कि यदि आप घर के किसी हिस्से में झाड़ू रखती हैं तो सदैव पश्चिम दिशा में ही रखें क्योंकि झाड़ू को रखने के लिए इसी दिशा का सबसे ज्यादा उपयोग किया जाता है। इस बात का भी ध्यान रहें कि आप कभी भी झाड़ू को उत्तर-पूर्व दिशा में न रखें। असल में यदि आप इसको पश्चिम दिशा में रखती हैं तो आपको हर कार्य में सफलता मिलती है तथा आपके किसी कार्य में बांधा नहीं पड़ती है
Image source:
इन बातों का भी रखें ध्यान
झाड़ू को सही दिशा में रखने की जानकारी तो आपने पा ली। मगर आप इस बात का भी आप ध्यान रखें कि इसे कभी खड़ा करके न रखें। जहां भी आपने झाड़ू रखी है वहां पर घर में आने जाने वाले लोगों की नजर नहीं पड़नी चाहिए। इस प्रकार से इन बातों पर गौर करें ऐसा करने पर आपके जीवन में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं आती है तथा आपको सभी कार्यों में सफलता मिलती जाती है।