तिरंगे को पहनकर जगाएं अपने अंदर देश प्रेम

-

अगर आप एक सच्चे देशभक्त हैं, तो आप हर साल इस दिन का बेसब्री से इंतजार करते होंगे। स्वतंत्रता प्राप्त करने के बाद आजादी के जश्न को पूरे जोश और उमंग के साथ मनाने से बेहतर और क्या हो सकता है? इस साल हम देश की आजादी की 70वीं वर्षगांठ मनाएंगे। ऐसे में आपको भी स्वतंत्रता दिवस मनाना होगा। अगर आप दिल्ली में हैं तो आप आसानी से माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए भाषण को आसानी से सुन सकती हैं।

Dress in Tricolour1Image Source:

भारत का हर निवासी स्वतंत्रता दिवस को अपने अंदाज में मनाता है। यह दिन सभी भारतवासियों के लिए खास होता हैं, आप ऐसे में कुछ ड्रेस कैरी करके भी अपने आपको स्वतंत्रता दिवस के लिए तैयार कर सकती हैं। आइए हम आपको बताते हैं कि कैसे आप तिरंगे के रंगों को बेस बनाकर कुछ ड्रेसिस को ट्राई कर सकती हैं।
1 ट्राईकलर सलवार कमीज
हालांकि यह थोड़ा मुश्किल है कि आप ट्राईकलर के सलवार कमीज अचानक कहीं से खरीदकर ले आएं। लेकिन आप ऐसे में सफेद रंग के सूती कपड़े का कुर्ता खरीदकर उसमें हरे रंग की सलवार और सैफरॉन रंग का दुपट्टा कैरी कर सकती हैं। यह कॉम्बिनेशन स्वतंत्रता दिवस के मौके पर काफी अच्छा लगेगा।

Dress in Tricolour2Image Source:

2 ट्राईकलर साड़ी
अगर आपको साड़ी पहनना काफी पसंद है तो स्वंतत्रता दिवस के इस खास मौके पर आप साड़ी भी पहन सकती हैं। जी हां, आजकल मार्किट में आपको ट्राईकलर की साड़ी भी बड़े ही आराम से मिल जाएगी। अगर किसी कारण आपको मार्किट ना जा पाएं तो आप सफेद रंग की चिकन की कढ़ाई वाली साड़ी में सैफरन का बलाउज पहन लें और हरे रंग की चूड़ियां और बिंदी पहन सकती हैं।

Dress in Tricolour3Image Source:

3 ट्राईकलर दुपट्टा
आप अपनी डेनिम जीन्स क साथ सफेद कुर्ती पहन सकती हैं, अपने लुक को पूरी तरह से स्वंतत्रता दिवस के लिए तैयार करने के लिए आप एक ट्राईकलर दुपट्टा ऊपर से कैरी कर लें। यकीन मानिए ऐसा करके आप स्वंतत्रता दिवस की लाइमलाइट बन जाएंगी।

Dress in Tricolour4Image Source:

4 आई लव इंडियां लिखा हुआ प्रिंटिड टीशर्ट
आप आई लव इंडियां लिखा हुआ प्रिंटिड टीशर्ट किसी भी दुकान से ले सकते हैं, आपको यह टीशर्ट काफी आसानी से मिल जाएगी, क्योंकि आजकल हर कोई 15 अगस्त की तैयारी में लगा हुआ है। आप इस प्रिंटिड टीशर्ट को डेनिम जीन्स या शॉर्ट्स के साथ पहन सकती हैं।

Dress in Tricolour5

5 तिरंगे के रंग की चूड़ियां
अगर आपको कोई सुझाव ना समझ आएं तो आप तिरंगे के रंग की चूड़ियां ट्राई कर सकती हैं। आप ऐसे में सफेद रंग के कपड़े पहनकर उनके साथ तिरंगे के रंग की चूड़ियां पहनकर अपने आप को स्वंत्रता दिवस के लिए तैयार कर सकती हैं।

Dress in Tricolour6Image Source:

6 ट्राईकलर नेलआर्ट
तिरंगे और देश के लिए अपने प्यार को आप किसी भी तौर पर दिखा सकती हैं। आप अपने नाखूनों पर पेंट कर भी अपने देशभक्ति को व्यक्त कर सकती हैं, इसके अलावा आप अपने नाखूनों को सैफरॉन, सफेद और हरे रंग में भी रंग सकती हैं।

Dress in Tricolour7Image Source:

7 ट्राईकलर आई मेकअप
अगर आपके पास तिरंगे के रंग के आईशैडो हैं तो आप उसकी मदद से अपनी आंखों पर आई मेकअप कर सकती हैं। इस स्वतंत्रता दिवस पर अपनी आंखों के जरिए भी आप अपने देश प्रेम को व्यक्त कर सकती हैं।

Dress in Tricolour8Image Source:

Share this article

Recent posts

Popular categories

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments