कम समय में ज्यादा खूबसूरती को पाना ये बात भले ही सुनने में कुछ अटपटी सी लगे पर कुछ आसान से टिप्स है, जो आपकी इस परेशानी को हल कर सकते है। आज के समय की भागदौड़ भरी जिंदगी में किसी के पास इतना समय नही है कि वो अपने फेस को निखार प्रदान करने के लिए कुछ कर सके। इसी समस्या को देखते हुए आज हम आपके पास ला रहे है कुछ आसान से टिप्स जिसमें की पैसा भी नहीं लगता और ना ही किसी प्रकार का समय। यह टिप्स आपको मिनट भर में बना सकते है खूबसूरत तो जाने वो खास टिप्स के बारे में…
इस टिप्स की सहायता से आप अपने फेस को ही नहीं बल्कि बालों को भी निखार प्रदान कर सकती है। इस ब्यूटी सीक्रेट को अपनाकर अपने बालों को लंबा घना सुंदर बना सकती है।
Image Source: blogspot
सुंदरता बढ़ाने के आसान उपाय
कम समय में ज्यादा खूबसूरत दिखने के लिए आप अपने ही घर में मौजूद प्राकृतिक चीजों का उपयोग कर मिनटों में खूबसूरत निखार पा सकती है। आप घर में ही मौजूद रहने वाले संसाधन जैसे एलोवेरा, नींबू के रस में तेल का उपयोग कर प्राकृतिक निखार पा सकती है। इस प्राकृतिक निखार को पाकर आप अपनी शान ऑफिस हो या फिर की पार्टी सभी में बड़ा सकती हैं।
घने बालों के लिए
घने और सुंदर बालों के लिए आप अपने बालों में नींबू के रस में एलोवेरा जेल को मिलाकर बालों की मालिश करें। फिर इसके बाद बालों को धो लें। इसके अलावा आप इसका उपयोग शैम्पू के साथ मिलाकर भी कर सकती है। फिर बालों को साफ पानी से धोकर उसमें प्राकृतिक निखार पा सकती है।
Image Source: omnihotels
लंबी और घनी आई लैश के लिए
यदि आप अपनी आखों की पलको को घना करना चाहती हैं। तो रोज सोने से पहले आंखों पर कैस्टर ऑइल, एलोवेरा जैल और विटामिन ई के तेल से पलकों की मालिश करें। चाहे तो इस मिश्रण को एक शीशी में भी भर कर रोज इसका उपयोग सोने से पहले आप कर सकते है। इससे आपकी पलके प्राकृतिक रूप से घनी हो जायेगी।
Image Source: neuekosmetik
सुंदर से लिप कलर के लिए
लिपस्टिक के रंग में निखार लाने के लिए आप सबसे पहले लिपस्टिक लगाने से पूर्व होठों पर कंसीलर लगा लें फिर ऊपर से लिपस्टिक लगाएं।
Image Source: info-torg
हमेशा लाइट ब्राउन पेंसिल चूज़ करें
हल्की पतली आइब्रो दिखने में काफी खराब सी नजर आती है, आईब्रो को मोटी करने के साथ उसके पतलेपन को दूर करने के लिए आप हमेशा हल्की शेड वाली पेंसिल का उपयोग करें। इसके बाद में उंगली की सहायता से आईब्रो पर लगी पेंसिल के शेड को फैला लें। इससे आपकी आईब्रो काफी सुंदर और घनी सी दिखने लगेगी।
Image Source: one1lady
ऐसे पाएं चमकदार दांत
ये तो सभा जानते है कि चेहरे की सुंदरता होठों से होती है तो वहीं होठों की सुंदरता खिले हुए सफेद दांतों से होती है। यदि दांतों में सफेदी की जगह पीलापन और गंदगी नजर आने लगे तो आप क्या कह सकते है। दांतों की गंदगी को साफ करने के साथ उसमें सफेदी लाने के लिए आप चारकोल पावडर का उपयोग करें। टूथब्रश की सहायता से 5 मिनट तक मंजन करें, इसके बाद आप खुद ही देख सकेगें अपने दांतों की सफेदी को।
Image Source: staticflickr
भरे-भरे होठों के लिए
चेहरे की खूबसूरती होठो से होती है और यदि वो उभरे हुए गुलाबी से दिखें तो इससे चेहरे का निखार और ही अधिक खिल कर नजर आता है। यदि इसी सुंदरता को आप कायम रखना चाहते है। तो होठ को भरे भरे दिखाने के लिए आप टूथब्रश से पहले स्क्रब कर लें। इससे होठ साफ सुंदर से दिखने लगेंगे, फिर इसके बाद आप उस पर सिरका लगा लें। होंठो को सुंदर बनाने के लिए आप लिप पेंसिल का उपयोग कर लिपस्टिक लगाएं। इससे आपके होंठ भरे भरे खुद से नजर आने लगेंगे।
Image Source: co
कैसे लगाएं ब्लशर
यदि आप अपनी उम्र को कम करके दिखाने की सोच रही है तो ब्लशर का उपयोग चीकबोन के सबसे ऊपरी हिस्से पर करते हुए लगाएं। इससे चेहरे में अलग से निखार आएगा और आपकी उम्र को भी काफी कम दिखाने में सहायता करेगा।