लव बाइट, प्यार की मिठास या फिर प्यार की झप्पी जो आपके पार्टनर के द्वारा जोर से किस करने के दौरान एक छाप बनकर उभर आती है। जिसके निशान इतनी गहराई के साथ शरीर पर दिखने लगते हैं जिससे बाहर आने पर शर्म सी महसूस होती है। चलिये आज हम आपको बता रहे हैं शरीर के किसी अंग पर किस या लव बाइट करने पर पड़ने वाले निशान को किस प्रकार से दूर किया जा सकता है।
Image Source: googleusercontent
लव बाइट के निशान-
लोग अपने प्यार को जाहिर करने के लिये निशानी बनाकर छाप छोड़ने में ज्यादा भरोसा रखते हैं। जैसे किसी ऐतिहासिक इमारत या फिर पार्क में लगे पेड़ों के तने पर प्रेमी जोड़े अपने प्यार की निशानी अपना नाम लिखकर या फिर कुछ निशान बनाकर छोड़ना बेहद पसंद करते हैं। ऐसी ही एक प्यार की निशानी छोड़ने का पश्चिमी तरीका है लव बाइट। लव बाइट के निशान शरीर पर तब पड़ते हैं जब तेजी से शरीर के किसी अंग पर किस या बाइट किया जाए।
Image Source: onlymyhealth
लव बाइट से होने वाले निशान को दूर करने के उपाय
टूथपेस्ट या एल्कोहॉल
लव बाइट के दौरान होने वाले निशान को कम करने के लिये आप घर पर उपयोग किये जाने वाले टूथपेस्ट का उपयोग करें। ये आपके शरीर के निशान को तुरंत ही हल्का करने में उपयोगी सिद्ध होगा। इसे लगाने के लिये आप जिस जगह पर लव बाइट किया गया हो उस जगह पर लगाते हुए 10 मिनट के लिये छोड़ दें। बाद में गुनगुने पानी से धो लें। इसके अलावा आप एल्कोहॉल का भी उपयोग कर सकती हैं। एल्कोहॉल ठंडी और कुछ हद तक कीटाणुनाशक गुणों से पूर्ण होती है, जो लव बाइट के निशान दूर करने में सहायक होती है।
Image Source: blogspot
अनानास या केले का छिलका
अनानास का रस लव बाइट के निशान को दूर कर उस जगह पर ठंडक और आराम प्रदान करता है। इसका प्रयोग करने के लिये आप अनानास के छोटे छोटे टुकड़े काट कर निशान पर लगाएं। इसके साथ आप केले के छिलके का भी उपयोग कर उस जगह की मालिश कर निशान को कम कर सकती हैं।
Image Source: vishvagujarat
बर्फ या ठंडे चम्मच
शरीर में पड़े निशान के साथ दर्द को कम करने में चम्मच काफी अहम भूमिका निभाता है। इसके लिये आप चम्मच को बर्फ से ठंडा कर लें और इसे उल्टा कर निशान वाली जगह पर रखते हुये मसाज करते रहें। इससे दर्द और सूजन दोनों से ही छुटकारा मिलता है।
Image Source: picdn
गरम सिकाई करें
यदि लव बाइट पुराना हो गया है और इसके निशान काफी गहरे भी नजर आ रहे हैं तो आप उसकी किसी गरम चीज़ से सिकाई करें। इसके लिये आप एक नरम कपड़े या तौलिये को गरम पानी में भिगो दें और उसे लव बाइट की जगह पर रखते हुया सिकाई करें। इस तरह करने से उस जगह का रक्त संचार सुचारू रूप से काम करने लगेगा और त्वचा का रंग हल्का होने के साथ उस जगह का दर्द और सूजन कम हो जायेगी। ज्यादा गर्म चीज को त्वचा पर ना रखें।