खूबसूरत चेहरा हर किसी को पसंद होता है लेकिन जब उस पर कोई पिंपल हो जाए तो मानो ऐसा लगने लगता है जैसे की चांद पर दाग लग गया होगा। वैसे तो मार्केट में पिंपल को हटाने के लिए कई तरह की क्रीम मिल ही जाती है। लेकिन उनके प्रयोग से भी कई बार पिंपल कम नहीं होते हैं। वैसे अक्सर ये कहा जाता है कि हर चीज को सही करने का एक सही समय होता हैं। कही न कही ये बात सही भी है।
हर काम को करने का एक समय होता है उसी तरह पिंपल को कम करने का भी एक सही समय होता है। अगर आप उस सही समय के बारे मे नही जानते है तो हम आपको बताते है। रात का सयम त्वचा से संबंधित किसी भी परेशानी को कम करने के लिए सबसे अच्छा माना जाता है। रात के समय हम जो भी क्रीम लगाते है वो हमारी त्वचा के अन्दर तक जा कर उसका पूरी तरह से इलाज करती है। आज हम आपको कुछ ऐसे ही घरेलू नुस्खे बताने जा रहे है जिन्हें रात में प्रयोग कर आप अपने पिंपल से हमेशा के लिए छुटकारा पा सकते हैं।
1. बर्फ- बर्फ एक ऐसी दवा है जो किसी भी निशान के कम करने मे आपकी काफी मदद कर सकती हैं। बर्फ के प्रयोग से पिंपल के कारण होने वाली सूजन, जलन और लाली को आप कुछ ही दिनो में कम कर सकती हैं। इसके लिए आप रात को सोने से पहले किसी कपड़े की मदद से कुछ ही सेकंड के लिए बर्फ को पिंपल पर लगाएं। इस प्रक्रिया को कम से कम तीन या चार बार करें। इससे कुछ ही दिनों में आपके पिंपल हल्के हो जाएंगे।
Image Source: khoobsurati
2. चाय के पेड़ का तेल- आपको बता दे की चाय के पेड़ का तेल पिंपल को हटाने का सबसे अच्छा तरीका है। क्योंकि इसमें एंटीबैक्टीरियल का गुण पाया जाता है जो कि पिंपल के बैक्टीरिया को कम करता हैं जिनकी वजह से हमें त्वचा संबंधी परेशानीयों का सामना करना पड़ता है। इसके प्रयोग के लिए आप रात को सोने से पहले किसी कॉटन की मदद से इस तेल को अपने पिंपल पर लगाएं और कम से कम 20 मिनट के लिए उसे रहने दें उसके बाद उसे नॉर्मल पानी से साफ कर लें।
Image Source: khoobsurati
3. टूथपेस्ट- जी हां हम उसी टूथपेस्ट की बात कर रहे हैं, जो आप रोज सुबह होते ही अपने दातों की सफाई के लिए इस्तेमाल करती है। टूथपेस्ट भी पिंपल को हटाने के लिए काफी अच्छी दवा मानी जाती हैं। लेकिन टूथपेस्ट का प्रयोग करते समय इस बात का ध्यान रखे की वो सफेद ही हो ना कि किसी और रंग का या फिर कोई जेल टूथपेस्ट हो। इसके लिए आप पूरी रात के लिए अपने पिंपल पर टूथपेस्ट लगा कर रहने दे और सुबह होते ही अपने चेहरे को पानी की मदद से साफ कर लें।
Image Source: khoobsurati
4. भाप- भाप लेना हमारी त्वचा के लिए बहुत अच्छा होता हैं। लेकिन उससे भी ज्यादा फायदेमंद ये पिंपल को हटाने के लिए होता हैं, क्योंकि आप जब भाप लेती हैं तो उससे अपकी त्वचा पर मौजूद सभी पोर्स खुल जाते हैं और आपकी त्वचा को पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन मिलती है। इतना ही नही भाप की मदद से हमारी त्वचा पर मौजूद धूल, बैक्टीरिया और तेल भी हट जाता हैं और हमारे चेहरे से पिंपल भी हट जाते हैं।
Image Source: khoobsurati
5. बेकिंग सोडा- अगर आप सोच रही हैं, कि बेकिंग सोडे का प्रयोग तो केवल खाना बनाने के लिए ही किया जाता है तो ऐसा नही है इसकी मदद से आप अपने चेहरे पर मौजूद पिंपल को भी कम कर सकती है। बेकिंग सोडा हमारी त्वचा पर मौजूद तेल को कम करता है जिससे पिंपल नही होते है। अगर आप बेकिंग सोडे का प्रयोग करना चाहती है तो इसके लिए बेकिंग सोडा, नींबू और पानी का एक पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को अपने पिंपल पर लगाएं और जब तक ये सूख ना जाएं तब तक इसे अपनी त्वचा पर रहने दें। वैसे इस पेस्ट का प्रयोग करते हुए इस बात का भी ध्यान रखे कि ये आपकी त्वचा पर ज्यादा समय के लिए ना रहें। नही तो ये अपकी त्वचा को नुकसान पहुंचाएगा। इसके अलावा जब आप इसे लगाने के बाद साफ करें तो केवल गर्म पानी का ही प्रयोग करें।
Image Source: khoobsurati
6. शहद- शहद भी हमारी त्वचा के लिए बहुत अच्छा होता हैं। इसके प्रयोग से भी आप अपने चेहरे पर मौजूद पिंपल को कम कर सकती हैं। इसके लिए आप कॉटन की मदद से अपने चेहरे पर शहद लगाएं और उसे कम से कम आधे घंटे के लिए रहने दें। उसके बाद चेहरे को गर्म पानी से धो लें। इस प्रक्रिया को कुछ दिन तक करें।
Image Source: khoobsurati
7. एलोवेरा- एलोवेरा को गुणों का खजान माना जाता हैं। इसमें कई तरह के ऐसे खनिज होते है जो कि हमारी त्वचा को अन्दर से साफ कर के उनमें मौजूदा गंदगी को कम करते हैं। वैसे आप चाहे तो एलोवेरा जेल का प्रयोग कर सकती है या फिर एलोवेरा का जूस भी पी सकती है। ये दोनों ही तरह से आपके लिए फायदेमंद ही होगा।