धूल, दूषित पर्यावरण, मानसिक तनाव के साथ ही तेज धूप भी बालों को नुकसान पहुंचाती हैं। बाल इससे रफ और ड्राई हो जाते हैं। कई बार यही बालों के दो मुंहे, पतले और झड़ने की वजह बनती हैं। गर्मियों में हमारे शरीर से निकलने वाला पसीना बालों की खूबसूरती को खराब कर देता हैं। ऐसे में तेज धूप से होने वाले नुकसानों से बचने के लिए आपको इन टिप्स को अपनाना चाहिए…
Image Source:
यह भी पढ़ें – खूबसूरत बाल पाने के लिए बनाएं मेथी दाने का हेयर स्प्रे
1. केला और शहद का इस्तेमाल (Use of banana and honey)-
रफ और ड्राई बालों के लिए केला और शहद का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद होता हैं। इसके इस्तेमाल से बाल खूबसूरत बनते हैं। इसके अलावा आप केले और शहद से बने हेयर मास्क का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
2. चुनें सही हेयर प्रोडक्ट्स (Choose right hair products)-
बालों के लिए कोई ऐसा प्रोडक्ट्स ना खरीदे जिससे बालों को फायदा होने की बजाय नुकसान हो। ऐसे प्रोडक्ट्स का चुनाव करें जिसमें मॉइश्चराइजिंग और हाइड्रेटिंग की क्वालिटी हो।
Image Source:
यह भी पढ़ें – गर्मियों में पसीने से बचने के लिए ट्राई करें यह हेयरस्टाइल
3. हेयर स्प्रे हैं जरूरी (Important hair spray)-
जिस प्रकार से आप धूप से बचने के लिए चेहरे पर सनस्क्रीन या लोशन का इस्तेमाल करती हैं, ठीक उसी प्रकार बालों को तेज धूप से बचाने के लिए आप हेयर स्प्रे का इस्तेमाल करें। जिससे आपके बाल रफ और ड्राई होने से बचेंगे। हेयर स्प्रे के इस्तेमाल से आपके बाल मॉइश्चराइज़्ड रहेंगे।
Image Source:
4. स्टाइलिंग टूल्स के इस्तेमाल से बचें(Avoid styling tools)-
अगर आप बालों पर स्टाइलिंग टूल्स का इस्तेमाल करती हैं तो ऐसे में ये आपके बालों को और भी ड्राई बनाते हैं। इसके अलावा ध्यान रखें कि धूप से डैमेज बालों पर स्टाइलिंग टूल्स का इस्तेमाल ना करें, क्योंकि बाल इससे कमजोर होकर टूटने लगते हैं।
Image Source:
यह भी पढ़ें – लंबे और खूबसूरत बाल पाने के लिए अपनाएं सरसों तेल से बना हेयर मास्क