मेकअप रिमूव करते समय फॉलो करें इन टिप्स को

-

कॉलेज जाना हो, ऑफिस जाना हो या किसी पार्टी-फंक्शन में, महिलाएं और लड़कियां मेकअप के प्रति बहुत क्रेजी होती हैं। मेकअप करने के लिए वह घर पर बहुत सारे ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं या फिर ब्यूटी पार्लर जाती हैं। दिनभर मेकअप लगाएं रखने के बाद रात में सोने से पहले मेकअप रिमूव करना जरूरी होता हैं, नहीं तो चेहरे की त्वचा खराब हो सकती हैं। मेकअप रिमूव करने में बहुत तरह की सावधानियां बरतनी पड़ती हैं, नहीं तो चेहरे पर रैशेज पड़ सकते हैं। इन समस्याओं से बचने के लिए और अच्छी तरह मेकअप को रिमूव करने के लिए आइए जानें इन सिंपल टिप्स को..

यह भी पढ़ें – घर बैठे ऐसे तैयार करें अपना होममेड मेकअप रिमूवर

1. कच्चे दूध का प्रयोग (The use of raw milk)-

मेकअप रिमूव करने के लिए आप कॉटन में कच्चा दूध लगाकर अपने हल्के हाथों से चेहरे को साफ करें। इससे आपका मेकअप आसानी से हट जाएगा। इसके अलावा अगर आपके चेहरे की त्वचा ड्राई हैं, तो आप दूध का प्रयोग कर सकती हैं। इससे आपकी त्वचा पर रैशेज नहीं पड़ेंगे।

Effective tips for makeup removalimage source:

2. मिनरल वॉटर या बेबी ऑयल का इस्तेमाल (Use mineral water or baby oil)-

यदि आपका मेकअप वाटरप्रूफ न हो तो ऐसे में आप मेकअप रिमूव करने के लिए बेबी ऑयल या मिनरल वॉटर का प्रयोग कर सकती हैं।

Effective tips for makeup removalimage source:

यह भी पढ़ें – क्लींजिंग ऑयल है बेहतर मेकअप रिमूवर

3. दही का इस्तेमाल (Use curd)-

अगर आपका फेस ऑयली हैं तो ऐसे में आप मेकअप रिमूव करने के लिए दही का इस्तेमाल करें। इससे आपका मेकअप अच्छी तरह से रिमूव हो जाएगा और साथ ही फेस सॉफ्ट हो जाएगा।

Effective tips for makeup removalimage source:

4. स्किन टाइप के अनुसार रिमूवल का प्रयोग (Use of removal according to the skin type)-

आजकल बाजार में कई तरह के मेकअप रिमूव करने के लिए प्रोडक्ट्स आ रहें हैं, इसलिए आप अपनी स्किन टाइप के अनुसार ही प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें।

Effective tips for makeup removalimage source:

यह भी पढ़ें – ये मेकअप रिमूवर आपके चेहरे की करते हैं गहराई से सफाई

Share this article

Recent posts

Popular categories

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments