लौंग एक ऐसा भारतीय मसाला है जो आपको हर घर में देखने को मिल जाएगा। वैसे ज्यादातर लोग लौंग का प्रयोग मसाले की ही तरह करते है और करें भी क्यों ना इससे आखिर खाने का स्वाद जो बड़ जाता है। लेकिन क्या आपको पता है कि लौंग का प्रयोग आप केवल मसाले के तौर पर ही नही कर सकते है इसका प्रयोग आप तेल के रुप में भी कर सकते है। अगर आप सोच रहें है कि लौंग का तेल कैसे बन सकता है तो हैरान न हों क्योंकि लौंग को रगड़कर आप उसका तेल बना सकती है। लौग के तेल मे एंटीसेप्टिक, जीवाणुरोधी, एंटीवायरल और प्रदाहनाशी आदि कई तरह के गुण पाए जाते है जो कि आपके बालों और त्वचा के लिए बहुत अच्छा होता है। इतना ही नही इस तेल में एंटीऑक्सीडेंट भी पाया जाता है। इसके अलावा और भी बहुत से खनिज पाए जाते है।
Image Source: https://www.mistofessentialoils.com/
जिस तरह से लौंग हमारे लिए बहुत फायदेमंद होता है उसी तरह इसका तेल भी आपकी त्वचा के लिए बहुत अच्छा होता है इससे आप आपने चेहरे की कई परेशानियों को दूर कर सकती है। वैसे ज्यादातर लोगों को लौंग के तेल से होने वाले लाभ के बारे में पता नहीं होता है इसलिए आज हम आपके लिए लौंग के तेल के कुछ ऐसे फायदे लेकर आए है जो आपकी त्वचा के लिए बहुत अच्छा होगा ।
1. मुंहासे हो कम करें लौंग का तेल- मुंहासों की समस्या हर किसी को होती है। ये मुंहासे अगर किसी को हो जाए तो असानी से जाते भी नहीं है लेकिन अब आप लौंग के तेल का प्रयोग कर इस समस्या को दूर कर सकती है। लौंग के तेल में पाये जाने वाला एटीसेप्टिक के गुण से आप आपने मुंहासों की समस्या को खत्म कर सकती है। मुंहासों में एक ऐसा बैक्टीरिया होता है जो उन्हें बढ़ने में मदद करता है लेकिन लौंग का तेल उस बैक्टीरिया को फैलने नहीं देता हैं। मुंहासो को कम करने के लिए लौंग के तेल को रात में सोने से पहले मुंहासों पर लगा ले और उसके बाद सुबह चेहरे को नॉर्मल पानी से धो लें। इससे बहुत ही कम दिनों में आपके चेहरे से मुंहासे हट जाएंगे।
Image Source: https://s2.dmcdn.net/
2. चोट के निशानों को करे दूर करे लौंग का तेल- लौंग के तेल में कुछ ऐसे तत्व होते हैं, जो आपकी त्वचा पर मौजूद हर प्रकार के दाग-धब्बों को दूर करता है। इतना ही नही अगर आप महीनों पहले लगी किसी चोट के निशान को हटाना चाहती है तो आप उसे भी लौंग के तेल से हटा सकती है। ये तेल हमरी त्वचा की ऊपरी परत को निकालते हुए हर प्रकार के निशानों को कम कर देता है। इतना ही नही आप इस तेल की मदद से अपने रंग को भी निखार सकती है। इसके लिए लौंग के तेल को चोट लगे निशान पर लगाए और उसे कम से कम दो-तीन घंटो को लिए रहने दें और बाद से उसे साफ कर ले आप पाएगें कि बहुत ही कम दिनों में आपका निशान हल्का हो गया ।
Image Source: https://bestdarkspotremoverreviews.com/
3. कंडीशनर के लिए प्रयोग करें लौंग का तेल – लौंग का तेल एक बहुत ही अच्छे कंडीशनर के रुप में भी प्रयोग किया जा सकता है। मार्केट में मिलने वाले कंडीशनर में कई प्राकर के हानिकारक पदार्थ मिलाएं जाते है जो आपके बालों को खराब कर सकते हैं. पर लौंग के तेल से आप अपने बालों को चमकदार भी बना सकती है और बालों से संबंधित हर प्रकार कि समस्या से भी निजाज पा सकती है। इतना ही नही आप इस तेल की मदद से आपने दो मुंहें बालों कि समस्या को भी दूर कर सकती है। अगर आप आपने बालों की झड़ने कि समस्या से परेशान है तो लौंग का तेल आपकी इस समस्या को दूर कर सकता है। इसके लिए लौंग के तेल की कुछ बुदों को नारियल के तेल मे मिलाकर एक मिश्रण बना लें और उससे अपने सिर की मालिश करें उसेक बाद इस मिश्रण को दो या तीन घंटे के लिए रहने दें और उसेक बाद बालों को धो लें। इस तरह से कम से कम सप्ताह में एक बार तो अपने बालों कि मालिश जरुर करें। इससे जल्द ही आपके बाल झड़ने की समस्या कम हो जाएगी।
Image Source: https://t1.uccdn.com/
4. त्वचा को बनाए चमकदार लौंग का तेल – लौंग के तेल में एंटी- ऑक्सीडेंट पर्याप्त मात्रा में मौजूद होता हैं। एंटी-ऑक्सीडेंट एक ऐसा तत्व है जो कि आपकी त्वचा की चमक को बढ़ाने के साथ-साथ उसे सुंदर भी बनाता है। इसके लिए नहाने से पहले लौंग के तेल से अपनी त्वचा की अच्छे से मालिश कर ले और उसके बाद तीन-चार घंटे के बाद नहा लें इससे आपके त्वचा कोमल और चमकदार हो जाएगी।