गाजर एक ऐसी सब्जी है जो कि कई गुणों से भरपूर होती है, यह हमारे स्वास्थ्य के लिए ही नहीं बल्कि हमारी त्वचा की समस्याओं को भी पल में दूर कर देता है। गाजर में विटामिन और मिनरल के कई अधिक गुण पाए जाते हैं। जो कि हमारी त्वचा का ख्याल रखने के लिए काफी होता है। अगर आपकी त्वचा भी काफी समय से मुरझाई हुई लग रही है और आप अपनी त्वचा पर कई तरह के लोशन और क्रीम लगाकर थक चुकी हैं तो आप गाजर का फेस पैक लगा सकती हैं। गाजर में विटामिन ए, सी और ई की मात्रा काफी अधिक पाई जाती है। गाजर के इस फेस पैक को लगाकर आपकी त्वचा से एजिंग के सारे लक्षण हट जाएंगे, इतना ही नहीं बल्कि आपके चेहरे में चमक भी बनी रहेगी।
Image Source: https://sovetclub.ru/
गाजर के फेस पैक को सप्ताह में दो बार चेहरे पर लगाने से झाइयां, डार्क स्पॉट और झुर्रियां आदि हट जाती हैं। आइए आपको बताते हैं कि कैसे गाजर के फेस पैक का इस्तेमाल कर आप त्वचा से जुड़ी इन परेशानियों से निजात पा सकते हैं।
Image Source: https://wombe.ru/
गोरी त्वचा
अगर आपको भी जल्द से जल्द अपनी त्वचा में निखार चाहिए तो इसके लिए आप हर पंद्रह दिन में कम से कम दो बार गाजर का फेस पैक लगाएं। गाजर के इस फेस पैक को बनाने के लिए आप एक चम्मच बेसन, एक चम्मच गुलाब जल, एक चम्मच घिसी हुई गाजर और एक चम्मच खीरे को मिक्स कर उसका पेस्ट बना ले और उसे अपनी त्वचा पर लगाएं और इस पैक को पंद्रह मिनट तक त्वचा में लगे रहने दें, पंद्रह मिनट के बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें।
Image Source: https://www.xtremerain.com/
झुर्रियां मिटाए
इस पेस्ट को बनाने के लिए एक घिसा हुआ गाजर, एक चम्मच चावल का आटा, एक चम्मच दूध, एक चम्मच शहद को मिक्स कर लें। इसके बाद तैयार हुए इस पेस्ट को पंद्रह मिनट तक के लिए चेहरे पर लगा कर रखें, ऐसा लगातार हर एक दिन छोड़कर करें, इससे आपको जल्द से जल्द फायदा होगा।
Image Source: https://patoghmarket.ir/
चमकदार त्वचा
अगर आप भी गोरी और चमकदार त्वचा पाना चाहती हैं तो एक चम्मच ओट्स, एक चम्मच घिसी हुई गाजर एक चम्मच घिसे हुए सेब को मिक्स करके उसका पेस्ट बना लें। कुछ देर तक इस पेस्ट को चेहरे पर लगा रहने दें और जब यह पेस्ट सूख जाए तो इसे हल्के हाथों से छुड़ा लें, ध्यान रहे कि यह पेस्ट आपके चेहरे पर केवल पंद्रह मिनट ही रहे।
Image Source: https://static.quest.nl/
पिगमेंट और खुरदुरी त्वचा
अगर आपके चेहरे में भी पिगमेंट है, या फिर आपकी त्वचा भी खुरदुरी हैं तो इसके लिए आप गाजर के फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस पैक को बनाने के लिए आप एक चम्मच नींबू, एक चम्मच शहद और एक घिसी गाजर को अच्छे से मिला लें। इस पेस्ट को पंद्रह मिनट के लिए अपने चेहरे पर लगाएं। इस पेस्ट को एक सप्ताह में कम से कम दो बार लगाएं और अपनी त्वचा को चमकदार बनाएं।
Image Source: https://www.salonentrenous.net/
चेहरे की सूजन
गाजर के फेस पैक को इस्तेमाल कर आप चेहरे पर होने वाली सूजन को कम कर सकते हैं। सूजन कम करने के लिए यह फेस पैक आप सुबह के समय ही लगाएं। इस पेस्ट को बनाने के लिए एक घिसा हुआ गाजर, एक चम्मच आलू, एक चम्मच दही और एक घिसा हुआ चुकंदर को मिलाकर इसका पेस्ट बना लें। अगर आपकी त्वचा ऑयली हैं तो इस पेस्ट में एक चम्मच गाजर का जूस भी मिला लें। इस पेस्ट को दस मिनट चेहरे पर लगाने के बाद आप इसे अच्छे से धो लें।
Image Source: https://i.ytimg.com/
ड्राई स्किन
अगर आपकी त्वचा भी ड्राई है तो इसके लिए एक चम्मच घिसी हुई गाजर, अंडे का सफेद भाग और एक चम्मच मलाई मिक्स कर लें। इसके बाद इसे पंद्रह मिनट के लिए अपने चेहरे पर लगाकर रखें, इससे आपकी त्वचा कोमल और मुलायम हो जाएगी।