पर्वतों की रानी ‘मसूरी’ में करें अपना वीकेंड इंजॉय

-

दूर-दूर तक दिखाई देती हरी भरी पहाड़िया और उनमें से होकर गुजरती पतली और घुमावदार सड़कें। अपने से बहुत दूर दिखाई देते बर्फ से ढके सफ़ेद पहाड़ और दूसरी और हरे भरे पहाड़ों की गोद में बने घर, ऐसी है मसूरी, यहाँ पर आकर कोई भी रोमांचित हो सकता है। हालाकि गर्मियों के मौसम में यहां थोड़ी गर्मी जरूर होती है पर यहां की शाम और सुबह किसी को भी लुभा सकती है। मसूरी समुद्र तट से 7000 फ़ीट की ऊंचाई पर बसा है। यहां पर कभी भी बारिश का मौसम बन जाता है, यह शहर 1822 में बसना शुरू हुआ था और आज तक यह शहर सभी के आकर्षण का केंद्र बन हुआ है। आइये जानते हैं की मसूरी में कौन कौन से स्थान हैं विशेष आकर्षण के।

1- कैंप्टी फॉल्स-

यह मसूरी से 15 किमी दूर यमनोत्री मार्ग पर स्थित है। यह ऊंची पहाड़ियों से निकलता हुआ झरना है और यहां पर एक कृतिम झील बनाई गई है। यहां पर अलग-अलग फूलों से बनाया एक गार्डन भी है जो लोगो के आकर्षण का केंद्र है।

kemptyImage Source :https://i1.trekearth.com/

2- कैमल बैक रोड-

यह रोड कुलरी बाजार से शुरू होती है और यह 3 किमी लम्बी रोड है। इस सड़क का सबसे बड़ा आकर्षण है, घोड़े की सवारी करना। यहां पर सनसेट का नजारा बहुत मनोरम और सुन्दर होता है जिसको कभी मिस नहीं करना चाहिए।

2_1459831920Image Source :https://i9.dainikbhaskar.com/

3- गन हिल्स-

यह मसूरी की दूसरी सबसे ऊंची पहाड़ी है, यहां से हिमालय की ख़ूबसूरती को अच्छे से देखा जा सकता है। यहां से मसूरी शहर और दून घाटी को वर्ड व्यू की तरह से देखा जा सकता है।

4_1459831922Image Source :https://i9.dainikbhaskar.com/

4- झड़ीपानी फॉल-

यह मसूरी से करीब 9 किमी दूर स्थित है। यहाँ तक पहुंचने के लिए बस आदि की सुविधा आसानी से मिल जाती है, इससे आगे 1.5 किमी पैदल चलकर आप झड़ीपानी फॉल तक आसानी से पहुंच सकते हैं।

5_1459831923Image Source :https://i9.dainikbhaskar.com/

5- भट्टा फॉल –

यह मसूरी-देहरादून मार्ग पर 7 किमी दूरी पर स्थित है। कोई भी व्यक्ति बस या कार से 4 किमी दूर बाटला गांव जा सकता है पर इसके आगे की 3 किमी की यात्रा पैदल ही पूरी करनी होती है।

6_1459831923Image Source :https://i9.dainikbhaskar.com/
shrikant vishnoi
shrikant vishnoihttps://hindi.blushin.com
किसी भी लेखक का संसार उसके विचार होते है, जिन्हे वो कागज़ पर कलम के माध्यम से प्रगट करता है। मुझे पढ़ना ही मुझे जानना है। श्री= [प्रेम,शांति, ऐश्वर्यता]

Share this article

Recent posts

Popular categories

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments