अगर आपको भी अपने चेहरे में प्राकृतिक निखार लाना है तो जरुरी नही है कि आप हर बार पार्लर जाकर ही अपने चेहरे को चमका सकती है या फिर मंहगे ट्रीटमेंट करवा कर, आप चाहे तो थोड़ी सी मेहनत करके अपने किचन तक जाएं और किचन में अपने लिए कुछ ऐसे घरेलू उपचार देखें जो आपके चेहरे पर ग्लो लाने में आपकी काफी मदद कर सकते है । आप हर बार पार्लर जाते है तो आपके कितने पैसे खर्च होते है ये हमें भी पता है। ऐसे में मेहनत की कमाई को उड़ाने से अच्छा है आप अपने किचन तक जाएं और वहां आपको वो सब कुछ मिल जाएगा जिसकी जरुरत आपके चेहरे को होगी जिससे आप पा सकेंगी ग्लोइंग स्किन और इसके कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होते ऐसे में आज हम बतांएगे की कैसे आप किचन की मदद से खुद की त्वचा को चमकदार और ग्लोइंग बना सकती है वो भी घरेलू उपचारों की मदद से … तो चलिए आपको बताते है कि कैसे आप पा सकते है दमकती त्वचा…
Image Source: https://www.thefitindian.com/
नारियल और शहद का फेस मास्क
नारियल और शहद आपको कही भी आसानी से मिल जाएगा और आप आसानी से फेस मास्क बना सकती है, शहद हर तरह की स्किन के लिए काफी लाभदायक होता है इसमें पोष्क तत्व होता है जो आपके चेहरे के लिए बेहद जरुरी होता है और इसमें हीलिंग एंजाइम होता है जो आपके चेहरे की ब्लेमिश यानि की चेहेर के धाग धब्बों को कम करता है और त्वचा में एक चमक प्रदान करता है, जिससे उनकी डेड स्किन हट जाती है । वहीं नारियल का तेल आपके चेहरे के लिए किसी जीवाणुरोधी से कम नहीं है । इसको चेहरे पर लगाने से चेहरे पर उम्र बढ़ने जैसे लक्षण कम होने लगते है जिससे आपका चेहरा हमेशा चमकता हुआ लगता है ।
Image Source: https://cdn1.listovative.com/
ऐलोवेरा-हल्दी और गुलाब जल
क्या आप चाहती है कि आपकी स्किन हमेशा जवां दिखे तो इसके लिए आपको ये फेस मास्क जरुर ट्राय करना चाहिए । ऐलोवेरा आपके चेहरे को कोमल, सॉफ्ट औऱ हाइड्रेट करके रखता है जिससे आपकी स्किन हमेशा जवां लगती है, वहीं हल्दी और गुलाब जल आपकी त्वचा की रंगत को बदल देते है ।
कैसे बनाएं ऐलोवेरा-हल्दी औऱ गुलाब जल का फेस पेक
• एक कटोरी में 1 चम्मच ऐलोवेरा जेल, 2 छोटे चम्मच गुलाब जल, 1 बड़ा चम्मच हल्दी ड़ाले ।
• अब इसे तब तक मिलाएं जब तक पेस्ट न बन जाए ।
• इस मास्क को चेहरे पर लगाएं और आधे घंटे के बाद पानी से चेहरा धो लें।
Image Source: https://www.jenzeny.cz/
पपीते और दही का मास्क
पपीते में पापेन नाम का एंजाइम होता है जो स्किन टोन को चमकदार करने का काम करता है, लेकिन ध्यान रहे की इसका इस्तेमाल आप अकेले नहीं कर सकते है इसलिए जब भी इसे लगाएं तो साथ में दही को भी जरुर शामिल करें ।
कैसे बनाए पपीते और दही का मास्क
• पपीते को छोटे टुकड़ो में काटे और उसे अच्छे से मिक्सी में पीस लें, फिर उसमे दही मिलाए ।
• फिर दोनो को साथ में मिक्सी में चलाएं ।
• जब दोनो अच्छे से मिक्स हो जाए तो अपने चेहरे पर करीब 10-15 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें। उसके बाद पानी से चेहरा धो लें।
Image Source: https://images.patrika.com/
संतरा और हल्दी का मास्क
संतरा ना केवल खाने में स्वादिष्ट होता है बल्कि हमारे चेहरे के लिए काफी लाभकारी होता है इसमें विटामिन ई होता है जो हमारी स्किन को स्वस्थ रखता है और साफ बनाता है ये एक ब्लिचिंग ऐजेंट के तौर पर काम करता है जिससे आपकी त्वचा में चमक आती है।
कैसे बनाएं मास्क
• एक कटोरी में 2 बड़े चम्मच संतरे का जूस और ½ बड़ी चम्मच हल्दी ड़ाले और दोनो को अच्छे से मिला लें।
• मिक्स करने के बाद रात भर के लिए इस मास्क को अपने चेहरे पर छोड़ दें और सुबह चेहरे को धो लें।
Image Source: https://inat.com/
बेसन-दूध और शहद का मास्क
बेसन, दूध और शहद के लाभो से आप सभी अच्छे से परिचित होंगे । ये तीनो ही हमारे चेहरे के लिए काफी जरुरी होते है, ये हमारे स्किन के बंद पोर्स को खोलकर उनमें नई चमक लाते है।
कैसे बनाएं मास्क
• एक कटोरी में तीनो को अच्छे से मिक्स करे औऱ इसका पेस्ट बना लें।
• अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं औऱ 20 मिनट के बाद गुनगुने पानी से अपना चेहरा धो लें।
Image Source: https://cdn.olwomen.com/
टमाटर और ऐवोकाडो का मास्क
टमाटर न केवल खाने के स्वाद बढ़ात है बल्कि हमारे स्किन के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है। ऐसे में हमे इसे हमेशा इस्तेमाल में लाना चाहिए ताकि हमारी स्किन ग्लो करती रहे, वहीं ऐवोकाड़ो में भी विटामिन सी होता है जो हमारी स्किन के लिए बहुत लाभकारी होता है और ये दोनो ही त्वचा के लिए बहुत लाभकारी साबित होते है।
मास्क बनाने का तरीका
• टमाटर और ऐवाकाडो में उसका पल्प मिला लें और दोनों को अच्छे से मैश कर लें।
• जब दोनो का पेस्ट स्मूद बन जाए तो उसे अपने चेहरे पर 10-15 मिनट तक लगाए रखें फिर ठंडे पानी से चेहरा धो लें।