त्वचा की खास देखभाल करने के लिये हम बाजार में मिलने वाले महंगे से महंगे प्रोडेक्ट का इस्तेमाल करते है। जिसका असर त्वचा में या तो बहुत ही कम या फिर ना के बराबर ही देखने को मिलता है। बाद में चेहरा काफी खराब सा दिखने लगता है। हर महंगे प्रोडक्ट ये दावा करते है कि बाजार में लाई जाने वाले उनके उत्पाद का उपयोग करने से चेहरे में निखार 1 या 2 हफ्ते में देखने को मिलेगा। पर निखार तो कम, त्वचा में नुकसान ज्यादा देखने को मिलते है। इसी समस्या को देखते हुए आज हम आपको उन क्रीम के बारे में बता रहें हैं जिसके किए हुए वादे में एक खास प्रकार की विश्वसनीयता देखने को मिलती है जो सचमुच में सही साबित हुए है। यह 20बेहतरीन क्रीम जो हमारे भारत में ही मौजूद है। तो जानें उन क्रीम के विषय में जिनके असर से त्वचा का टोन अंदर तक खत्म होते ही चेहरा खिला और दमकता सा नजर आने लगाता है।
जैसा कि हम सभी जानते हैं, त्वचा चार प्रकार की हो सकती है:
1. संवेदनशील त्वचा
2. सूखी त्वचा
3. तैलीय त्वचा
4. कॉम्बिनेशन स्किन
नीचे हम चेहरे पर खास असर दिखाने वाले मॉइस्चराइज़र क्रीम के बारें में बता रहे है जो आपको बाजार में असानी के साथ मिल सकते है। इन क्रीम का उपयोग प अपनी स्कीन के अनुसार कर सकते है।
मॉइस्चराइज़र क्रीम में मिले तत्व…
- ग्लिसरीन के साथ मॉइस्चराइज़र
- Hyaluronic एसिड के साथ मॉइस्चराइज़र
- विटामिन सी युक्त मॉइश्चराइजर
- फलों के अर्क के साथ मॉइस्चराइज़र
- रेटिनॉल जैसे एंटीऑक्सिडेंट के साथ मॉइस्चराइज़र
- कोलाइडल ओटमील और अमीनो पेप्टाइड्स के साथ मॉइस्चराइज़र
अब हम त्वचा के अनुरूप उपयोग किए जाने वाले बेस्ट फेस मॉइस्चराइज़र के बारें में बतायेगें।
संवेदनशील त्वचा Sensitive Skin के लिए पांच मॉइस्चराइज़र क्रीम
Sensitive Skin के लिये उपयोग किया जानें वाले ये मॉइस्चराइज़र त्वचा में काफी अच्छा असर डडालने का काम करते है इसलिये त्वचा में खास अंतर पाने के लिये इसका उपयोग करना आप ना भूलें…
Malin+ Goetz Advanced Renewal Moisturizer
यह त्वचा लचीलेपन में सुधार लाकर त्वचा को जवान और ताजा दिखने में मदद करता है और चेहरे पर आ रही लाइन्स के साथ झुर्रियों को कम करने में मदद करता है।
इसकी कीमत है= $70-$80
Renee Rouleau Skin Recovery Lotion
इसमें भी शुगर ड्राइव कॉम्प्लेक्स के गुण मौजूद होते है यह त्वचा को अंदर से बाहर तक हाइड्रेट और मजबूत बनाता है।
इसकी कीमत है= $40-$45
सरल हाइड्रेटिंग लाइट मॉइस्चराइज़र पाउच
यह मॉइस्चराइज़र क्रीम ग्लिसरीन युक्त है जिसका उपयोग करने से त्वचा का रोकापन दूर होता है। इस पैकेज को खरीदने से आपको 62% फायदे भी मिलते है ये आपको दवा की दुकान में काफी कम कीमत पर प्रप्त हो सकता है।
इसकी कीमत है= $ 2- $ 3
Roche-Posay Toleriane Ultra Night Face Moisturizer
यह क्रीम भी ग्लिसरीन युक्त मॉइस्चराइज़र क्रीम ही जो त्वचा की नमी को बनाये ऱकने में मदद करती है। यह संवेदनशील त्वचा के लिये सबसे उपर्युक्त क्रीम है।
इसकी कीमत है= $ 30- $ 35
Aveeno Ultra Calming Nourishing Night Cream
यह कोलाइडल-ओटमील युक्त पैक्ड फॉर्मूला है जो संवेदनशील त्वचा के लिए अद्भुत काम करता है। कोलाइडल ओटमील और अमीनो पेप्टाइड्स मॉइस्चराइज़र से भरपूर होता है यह संवेदनशील त्वचा के लिए सबसे खास है। यह बाजार में $ 15- $ 20 की कीमत पर मिल सकता है।
इसकी कीमत है= $ 15 $ 20
Dry Skin (रूखी त्वचा) के लिए सबसे खास 5 मॉइस्चराइज़र क्रीम
Dove DermaSeries Dry Skin Relief Overnight Face Cream
त्वचा को लंबे समय तक हाईड्रेड रखने वाला यह उत्पाद ग्लिसरीन युक्त मॉइस्चराइज़र है।
इसकी कीमत है= $15-$20
Tatcha The Dewy Skin Cream
यह एक हायरुलैनिक एसिड से बना मॉइस्चराइज़र है जो वास्तव में त्वचा को हाइड्रेट रखने के साथ त्वचा में एक नई चमक लाने का काम करती है। है
इसकी कीमत है= $65-$70
Skinbetter Trio Rebalancing Moisture Treatment
यह क्रीम त्वचा के ऑयल को नियंत्रित करने के साथ साथ त्वचा की जीवन शक्ति को बनाए रखने में मदद करती है। इसमें मौजूद केओलिन और ग्लिसरीन की मात्रा त्वचा के पी.एच स्तर के संतुलन को बनाए रखने में मदद करते है।
इसकी कीमत है= $135
Paula’s choice Omega+Complex Moisturizer
इस उत्पाद में अमरूद,सेरामाइड्स, सूरजमुखी का तेल (botanical oils), कृष्णा फल passionfruit जैसे शक्तिशाली एंटी ऑक्सिडेंट्स तत्व मौजूद होते हैं। जो यह फलों के अर्क के साथ बनाये जाते है त्वचा की देखभाल करने के लिये यह सबसे अच्छा उत्पाद है।
इसकी कीमत है= $35-$40
ऑयली स्कीन (तेलीय त्वचा )के लिए सबसे खास 5 मॉइस्चराइज़र क्रीम
Cera Ve Ultra-Light Moisturizing Lotion SPF 30
ग्लिसरीन के साथ बनी मॉइस्चराइज़र क्रीम का उपयोग मेकअप को रिमूव करने के लिये आप कर सकती है क्योकि यह क्रीम त्वचा की अंदर एंव बाहर से सफाई काफी अच्छी तरह से कर सकती है।
इसकी कीमत है= $15-$20
Sunday Riley C.E.O. C+E Antioxidant Protect and Repair Moisturizer
विटामिन सी से बनी यह मॉइस्चराइज़र क्रीम त्वचा के कालेपन को दूर कर त्वचा में निखार लाने का काम करता है।
इसकी कीमत है= $60-$65
Fresh Lotus Youth Preserve Dream Night Cream
औषधिय गुणों से भरपूर इस उत्पाद में पीच और कमल के पत्ते का अर्क के मौजूद होता है। यह आपकी त्वचा को जंवा और ताजा दिखने में मदद करता है और चेहरे की लकीरों और झुर्रियों को कम करने में मदद करता है।
इसकी कीमत है= $45-$50
Biologique Recherche Creme Dermopurifiante
यह त्वचा से तेल के स्त्राव को नियंत्रित करके रोम-छिद्रों और मुहांसों की गहराई से सफाई करता है। जिससे त्वचा में रैशस पड़ने की सभावनाएं कम हो जाती है और त्वचा मुलायम रहती है।
इसकी कीमत है= $90-$95
Neutrogena Rapid Wrinkle Repair Night Moisturizer
हाइल्यूरॉनिक एसिड युक्त इस मॉइस्चराइज़र का उपयोग करने से यह त्वचा के अंदर जमी गंदगी को तुरंत साफ़ करता है और उम्र बढ़ने के संकेतों को कम करता है। इसका उपयोग करने से त्वचा सुंदर मुलायम और चमकदार बनती है।
इसकी कीमत है= $20-$25
कॉम्बिनेशन स्किन के लिए सबसे खास 5 मॉइस्चराइज़र क्रीम
La Mer The Moisturizing Soft Lotion
विटामिन सी युक्त इस मॉइस्चराइज़र का उपयोग करने से त्वचा को हाइड्रेड बनाने में मदद करती है।
इसकी कीमत है= $250-$300
RoC Retinol Correction Deep Wrinkle Daily Moisturizer
रेटिनॉल जैसे एंटीऑक्सिडेंट से भरपूर इस मॉइस्चराइज़र क्रीम का उपयोग करने से यह त्वचा में होने वाले दाग धब्बों को दूर करने में मदद करता है। रेटिनॉल में ऐसे पौषक तत्व पाए जाते है जो चेहरे की झुर्रियां और बारीक लाइंस को दूर करन में मदद करते है।
इसकी कीमत है= $20-$25
Estee Lauder Day Wear Matte Oil- Control Antioxidant Moisture Gel Creme
यह उत्पाद प्राइमर के साथ मॉइस्चराइज़र युक्त होता है। जो त्वचा को ग्लो बढ़ाने में मदद करता है। एंटीऑक्सिडेंट तत्व से भरपूर इस मॉइस्चराइज़र क्रीम से त्वचा में के दाग धब्बे दूर होते है।
इसकी कीमत है= $50-$55
Neutrogena Rapid Wrinkle Repair Night Moisturizer
न्यूट्रोगेना रैपिड रिंकल रिपेयर नाइट मॉइस्चराइजर यह तुरंत त्वचा को साफ़ करता है और उम्र बढ़ने के संकेतों को कम करता है। यह Hyaluronic एसिड के साथ मॉइस्चराइज़र की श्रेणी के अंतर्गत आता है।
इसकी कीमत है= $20-$25
Clarins Multi- Active Jour
ग्लीसरीन से युक्त मॉइस्चराइजर क्रीम का पयोग करन से यह त्वचा के रंग में सुधार लाता है साथ ही इस चेहरे की झुर्रियां और बारीक लाइंस को दूर करन में मदद करते है।
इसकी कीमत है= $50-$55