चेहरे पर तिल तो हर किसी के होते है। इतना ही नहीं ये तिल किसी की भी खूबसूरती पर चार चांद लगा सकते है। लेकिन कई बार लोग इन तिलों के कारण परेशान हो जाते है क्योंकि उन्हें लगने लगता है कि ये तिल उसकी खूबसूरती को कम कर रहे हैं पर तिल आपकी खूबसूरती को बढ़ाने के साथ-साथ आपके व्यक्तित्व को समझने में भी मदद करते है जी हां, आप तिल की मदद से किसी के भी बारे में जान सकती है कि वो व्यक्ति कैसा है और वो किस तरह से अपना जीवन जीता है। अगर आप भी तिलों के मतलब जानना चाहती है तो आज हम आपको चेहरे पर होने वाले इन तिलों का मतलब बताएंगे । जिसकी मदद से आप ये जान सकेंगी की आपके चेहरे के इन तिलों का क्या मतलब है।
Image Source: https://beautifulmakeup.ca/
1. भौंहो के बीच तिल- जिन लोगों के भौंहो के बीच में तिल होते है उन लोगो के बारे में ये कहां जाता है कि वो लोग काफी बुद्धिमान होते है। इतना ही नहीं इस तरह के लोग अपनी बुद्धि का प्रयोग कर के अपने जीवन में सफलता पाते हैं और कभी भी जीवन में हार नहीं मानते है उनके लिए हर कम में सफलता पाना बहुत मायने रखता है जिसके चलते वे हर काम में बहुत मेहनत करते है।
Image Source: https://www.therobotsvoice.com/
2. आंख के आस-पास तिल- अक्सर लोगों की आंखो की पलकों के पास भी तिल देखने को मिल जाते है। अगर आपकी भी सीधी आंख की पलक पर कोई तिल है तो हम बताते है कि इस तिल के क्या मतलब है। इन लोगों के विषय में माना जाता है कि ये लोग दुनिया को अपनी ही नजर से देखना पसंद करते है और जीवन के हर पल को खुशियों के साथ जीते है। लेकिन अगर किसी की सीधी आंख के कोने की तरफ तिल है तो वो व्यक्ति काफी भावुक होते है। इतना ही नहीं ऐसे लोग दूसरे व्यक्तियों से काफी जलन भी करते है। लेकिन अगर किसी व्यक्ति के बाई आंख के नीचे या फिर पास में तिल हो तो उसका मतलब है कि वो व्यक्ति जीससे भी प्यार करते है उसके लिए कुछ भी कर गुजरने की तैयार हो जाते है।
Image Source: https://www.permanentcosmeticsmichigan.com/
3. नाक के आस पास- जिस भी व्यक्ति के नाक पर तिल होता है उस व्यक्ति को यात्रा करना बहुत पसंद होता है। साथ ही जिन लोगों की नाक के बाई तरफ तिल होता है वो काफी कलात्मक होते है और उन्हें अपने काम से लोगों को चौंकाना बहुत पसंद होता है। इसके अलावा वे अपने जीवन साथी के लिए हमेशा समर्पित होते है। इतना ही नही जिन लोगे की नाक के नीचे तिल होता है वो व्यक्ति काफी रहस्यमयी होते है और उन्हें समझ पाना बहुत मुश्किल होता है।
Image Source: https://i.pinger.pl/
4. होठों के आस-पास- सीधे होठ के ऊपर जिनका तिल होता है वे हर किसी से प्रेम से ही बात करते है और उनके दिल में हर किसी के लिए प्रेम ही होता है। तथा जिनका होठ के बाएं तरफ तिल होता है वे लोगों का बच्चों से बहुत प्यार होता है। लेकिन अगर किसी के होठ के निचे तिल हो तो उस व्यक्ति को हर किसी को देख कर असुरक्षित सा अनुभव करते है। जिस कारण हर कार्य को करने से डरता है।