चेहरे में निखार पाने के लिए सबसे पहले त्वचा के बारें में जानना काफी अच्छा होता है क्योंकि रूखी त्वचा की अपेक्षा तैलीय त्वचा वालो को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है जिसके लिए विशेष देखभाल की आवश्यकता भी होती है। तैलीय त्वचा में बाहरी धूल मिट्टी के कण आसानी के साथ चिपक जाते है। जिससे यह कई तरह की समस्याओं के जन्म देकर त्वचा को खराब बनाने में अहम भूमिका निभाते है। तैलीय त्वचा वाले ना तो किसी तरह की क्रीम लगा सकते है और ना ही मेकअप..। इन्हीं परेशानियों से छुटकारा पाने के के लिए हम आपके पास लाएं हैं ऐसा प्राकृतिक उपाय जिसे अपनाकर आप अपनी समस्या का आसानी के साथ समाधान पा सकती है और अपनी तैलीय त्वचा में निखार प्रदान कर सकती है।
Image Source:
तैलीय त्वचा वालों के लिए मुल्तानी मिट्टी के साथ चंदन से बना लेप काफी अच्छा उपचार माना जाता है। यह लेप त्वचा के तेल को आसानी के साथ सोख लेता है और त्वचा में तेल को बढ़ने से रोकता है। यह लेप तेलीय त्वचा वालों के लिए काफी असरदार साबित हो सकता है। तो आइये जानते हैं इसे बनाने के तरीके के बारे में।
चंदन फेस पैक को बनाने का तरीका-
1 चम्मच चंदन के पाउडर में 1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी चुटकी भर हल्दी को मिलाकर, इन सामग्रियों को कच्चे दूध के साथ मिला कर, गाढा पेस्ट तैयार कर लें।
इसके बाद तैयार किये गए इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाकर 30 मिनट के लिए लगे रहने दें। जब ये मिश्रण आपकी त्वचा पर लगकर अच्छी तरह से सूख जाए, तब चेहरे पर थोड़ा सा पानी ले कर गीला करें और फेस पैक को हल्की उगंलियों की सहायता से गोलाकार रूप में घुमाते हुए छुटाएं।
Image Source:
– इसके बाद ठंड़े पानी से अपने चेहरे को धो लें और सुखा लें। आप इस फेस पैक को सप्ताह में एक बार अपने फेस पर जरूर अप्लाई करें। इससे आपकी त्वचा सुंदर निखार पा कर दमकने लगेगी।
यह कैसे काम करता है?-
इस फेस पैक हम मुल्तानी मिट्टी को प्रयोग करते है, जो त्वचा के तेल को सोखने में मदद करती है और त्वचा पर चिपकी गंदगी को दूर कर उसे साफ करने का काम करती है। इसके अलावा इसमें चंदन का भी उपयोग किया गया है। चंदन त्वचा में नमी प्रदान करता है और रोम छिद्र को बंद करने का काम करता है। हल्दी का उपयोग त्वचा के रंग को साफ कर गोरा बनाता है। इससे त्वचा सुंदर और चमकदार बनती है। दूध का उपयोग त्वचा के टोन को खत्म कर त्वचा का साफ सुंदर बेदाग बनाने का काम करता है।