महिलाएं अपने चेहरे की काफी देखभाल करती हैं, लेकिन अगर इसके बावजूद भी चेहरे पर मुंहासे हो जाते हैं, तो ऐसे में आप काफी परेशान हो जाती हैं, लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपके लिए एक ऐसा प्राकृतिक फेस पैक लेकर आए हैं, जो आपकी त्वचा को मुंहासों और दानों से दूर रखेगा और उनसे छुटकारा देगा।
इस परेशानी से निजात पाने के लिए आप ऑलिव ऑयल और प्याज के रस का इस्तेमाल कर सकते हैं। इन दोनों उपचारों को मिलाकर आप एक ऐसा फेस पैक तैयार कर सकते हैं, जिससे आपकी त्वचा दानों और मुंहासों से छुटकारा पा सकती हैं। प्याज में एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो त्वचा के पोर्स के माध्यम से अंदर तक फैल कर संक्रमण के कीटाणुओं को खत्म कर देता है। इतना ही नहीं इससे काले धब्बे भी दूर हो जाते हैं।
वहीं ऑलिव ऑयल त्वचा को पोषण देता है और दाग के निशानों को हटा देता है। आइए जाने कैसे बताया जाता है यह फेस पैक जिसकी मदद से हम कुछ ही दिनों में मुंहासे और उसके निशान से छुटकारा पा सकते हैं।
Image Source:
फेस पैक बनाने की सामग्री
- दो चम्मच प्याज का रस
- एक चम्मच ऑलिव ऑयल
फेस पैक बनाने की विधि
- सबसे पहले प्याज को काट लें, फिर मिक्सी में पीस कर उसका रस निकाल लें।
- इसके बाद इस रस में ऑलिव ऑयल मिक्स कर लें।
Image Source:
इस पैक को चेहरे पर लगाने के लिए आप सबसे पहले एक ब्रश लें और ब्रश की मदद से इस पैक को चेहरे पर लगाते रहें। इसके बाद इसे पंद्रह मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद अपने चेहरे को गुनगुने पानी से साफ कर लें। ऐसा करने से चेहरा खिल उठेगा। नियमित रूप से इस पैक का इस्तेमाल करने से आपको मुंहासों और दानों से निजात मिल जाएगी। इसलिए मुंहासे और दाने होने पर अब से आप बेफिक्र रहें।