लिव इन रिलेशनशिप में हैं तो जानें ये बातें

-

आज के समय में लिव इन रिलेशनशिप की संख्या बढ़ती जा रही हैं। एक समय ऐसा भी था जब लोग इस पर बात करने से हिचकिचाते थे और आज के समय में लड़के लड़कियां खुल कर इस पर अपनी राय दे रहें हैं। लिव इन रिलेशनशिप सही है या गलत इस विषय पर समाज और कानून की चर्चा लंबे समय से चलती आ रही हैं। लेकिन जो भी है इस सच्चाई को नकारना मुश्किल हैं कि ये पूरी तरह व्यक्तिगत पसंद हैं और लोगो में इसको लेकर काफी उत्साह हैं। जैसे हर सिक्के के दो पहलू होते हैं उसी तरह लिव इन रिलेशनशिप के भी नकारात्मक और सकारात्मक पहलू हैं। हम जानते हैं कि इस विषय को लेकर आपके मन में कई सवाल उठते होंगे। तो अगर आप भी लिव इन रिलेशनशिप में जाने की सोच रहें हैं या फिर पूरी तैयारी कर ली हैं तो ठहरिए… पहले इनके पहलूओं को जान लें..

आज के समय में लिव इनImage Source: https://s.isha.ws/blog/

1- घर वालों की प्रतिक्रिया के लिए तैयार रहें-
इस बात से तो आप भी अवगत होंगे कि जब आप लिव इन रिलेशनशिप की चर्चा घरवालों से करेंगे तो उनके सर पर पहाड़ टूट पड़ेगा। ये जायज है कि जब आप घर में बताएंगी कि आप अपने गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड के साथ एक ही छत के नीचे रहेंगी तो उनके पैरों तले जमीन निकल जाएगी। अब ये फैसला आप और आपके पार्टनर को लेना होगा कि घरवालो को कैसे समझाना हैं।

घर वालों की प्रतिक्रिया केImage Source: https://overcomingsexualabuse.com/

2- कुछ तो लोग कहेंगे-
ये गाना तो आपने बहुत सुना होगी कि “कुछ तो लोग कहेंगे, लोगो का काम हैं कहना”। समाज कितना भी मॉर्डन क्यों न हो जाए, लेकिन जब बात लिव इन रिलेशनशिप की आती हैं तो वो बर्दाश्त नहीं कर पाते हैं। खासकर तब जब ऐसी जोड़ी उनके पड़ोस में हो… ऐसे में वो आप से दस तरह के सवाल करते हैं और आपको हमेशा हैरानी की नजरों से ही देखते हैं। तो इसलिए आपको लिव इन रिलेशनशिप में जाने से पहले सोच-विचार कर लें।

कुछ तो लोग कहेंगेImage Source: https://jaipurwomenblog.org/

3- क्या आप ये जानते हैं? –  
लिव इन रिलेशनशिप में जाने से पहले आप ये जान लें कि सुप्रीम कोर्ट के मुताबिक अगर आप लंबे वक्त से लिव इन रिलेशनशिप में हैं तो आप कानून की नजर में शादीशुदा माने जाते हैं। इसी के चलते हर महिला को इसके अंतरगत सारी सुरक्षा और अधिकार भी मिलते हैं। तो क्या ये आपको मंजूर हैं..?

Couple FightingImage Source: https://fromt2b.com/

4- शादी से पहले की रिहर्सल
जैसे की हमने आपसे शुरूआत में कहा था कि लिव इन रिलेशनशिप के भी दो पहलू होते हैं। इसलिए लिव इन रिलेशनशिप में रहने से आप एक दूसरे की इमानदारी और वफादारी का पता लगा सकते हैं। जिसे आप एक तरीके से शादी के लिए इम्तहान भी हो सकता हैं। ऐसा करने से आपको ये भी पता चलेगा कि आप एक-दूसरे के साथ खुश रह सकते हैं या नहीं। इस सच्चाई को नकारा नहीं जा सकता कि एक रिश्ते में अलग-अलग रहना और एक ही छत में रहने में जमीन और आसमान का अंतर हैं। ये आपके लिए एक दूसरे को सही से समझने का जरिया हैं।

शादी से पहले की रिहर्सलImage Source: https://zete.com/

5- वित्तीय लाभ-
लिव इन रिलेशनशिप रुपयों के मामले थो में थोड़े पेचीदा होते हैं क्योंकि दोनों की जरुरतें और बचत अलग होती हैं। हालांकि जोड़ी एक दूसरे के लिए कुछ अच्छी चीजों पर खर्च करना चाहती हैं तो ये अलग बात हैं। आप लिव इन रिलेशनशिप में रह कर बिना किसी जिम्मेदारी और तनाव के खर्च कर सकते हैं।

6- फायदा या नुकसान-
ये कहना गलत नहीं होगा कि लिव इन रिलेशनशिप एक तरीके से शादी की रिहर्सल होती हैं। इसलिए इसमे रह कर आपको रिलेशनशिप की छुपी हुई बातों का पता चलता हैं। दरअसल अगर किसी इनंसान को पूरी तरह जानना चाहते हैं तो आप उसके साथ रहकर ही उसके स्वभाव और नेचर से अवगत हो सकते हैँ।

फायदा या नुकसानImage Source: https://blog.ipleaders.in/

हम ये उम्मीद रखते हैं कि आप लिव इन रिलेशनशिप के कुछ पहलूओं से परिचित हुए होंगे। आपको बता दें कि कोई भी रिश्ता प्यार, एक दूसरे के प्रति इज्जत, वफादारी और भरोसे के बिना अधूरा हैं। रिश्ते के चार पहलू, गाड़ी के चार पहिए की तरह होते हैं जिसमें एक भी पहिया कमजोर हुआ तो गाड़ी नहीं चल पाएगी।

Share this article

Recent posts

Popular categories

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments