सभी महिलाओं में खूबसूरती और लंबी हाइट पाने की चाहत होती ही है। अक्सर देखा जाता है कि कम हाइट वाली लड़कियां अपने फ्रेंड्स के साथ खड़े होकर फोटो खिंचवाने में हिचकिचाती है क्योंकि उनकी हाइट बाकि सबके मुकाबले कम दिखती है। कम हाइट वाली लड़कियां खुद को लंबा दिखाने के लिए अक्सर नए-नए तरीके आजमाती हैं। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे ही फैशन टिप्स के बारे में बताने जा रहें हैं जिनको फॉलो कर आप अपनी हाइट को लंबा दिखा सकती हैं और इसके लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की भी जरूरत नहीं है।
यह भी पढ़ें – फैशनेबल दिखने के लिए लड़कियों को है इन 5 ब्रैंड्स का बेसब्री से इंतजार
1. टॉप नॉट हेयर स्टाइल (Top knot hairstyle)-
https://www.instagram.com/p/BZ2z4fFBijG/?hl=en&tagged=messybun
कम हाइट वाली लड़कियों को लंबी दिखने के लिए अपने बालों को ऊपर की तरफ बांधना चाहिए। बालों को ऊपर की तरफ बांधने से हाइट एक – दो इंच लंबी लगती है। इसके लिए आप “हाई-पोनी” या फिर “टॉप-नॉट” वाला हेयर स्टाइल कर सकती हैं।
2. हाई वेस्ट प्लाजों हैं परफेक्ट (High waist palazzos are perfect)-
https://www.instagram.com/p/BZvmCjoF8xf/?hl=en&tagged=palazzopants
कम हाइट पर थोड़ा मोटापा हो तो हाई वेस्ट प्लाजों आप पर अच्छा लगेगा। हाई वेस्ट प्लाज़ो आपकी कमर से ऊपर होते है जिससे आप लंबी दिखती हैं। अगर आप फिट हैं तो हाई वेस्ट पैन्ट्स या शॉर्ट्स भी पहन सकती हैं।
यह भी पढ़ें – गर्मियों में इस तरह आप भी दिखें ट्रेंडी
3. फ्लोर लेंथ अनारकली सूट (Floor length anarkali टक-इन शर्ट पहने suit)-
https://www.instagram.com/p/BZx2iXAB9ml/?hl=en&tagged=anarkali
पार्टीज में फ्लोर लेंथ अनारकली सूट या गाउन पहनना आपके लिए काफी अच्छा रहेगा। इसमें आपको काफी डिजाइंस भी मिलते हैं। गाउन या फ्लोर लेंथ अनारकली खरीदते समय इस बात का ध्यान रखें कि वह ज्यादा हैवी एम्ब्रोइडरी वाला ना हो। इसमें आप खूबसूरत तो देखेंगी ही इसके साथ ही आपकी हाइट भी ज्यादा लगेगी।
4. टक-इन शर्ट पहने (Wear tuck- in shirt)-
अगर आप पतली हैं लेकिन हाइट में कम हैं तो टक-इन शर्ट आपके लिए परफेक्ट रहेगी। शर्ट को पैंट, जीन्स या स्कर्ट के साथ टक-इन करने पर आप स्टाइलिश के साथ-साथ लंबी भी लगेंगी।
यह भी पढ़ें – इन गर्मियों में जरूर ट्राई करें ये ट्रैंडी नाइट वेयर
5. क्रॉप टॉप (Crop top)-
कम हाइट वाली लड़कियों को लंबी कुर्ती या टॉप्स नहीं पहनी चाहिए। इससे उनकी हाइट और छोटी लगती है। इसलिए इस बात का ध्यान रखें कि आप छोटी शर्ट्स या क्रॉप टॉप ही खरीदें। इसे आप प्लाजो, जीन्स या स्कर्ट्स के साथ भी पहन सकती हैं और इसमें आपकी हाइटअच्छी लगेगी।
6. वर्टीकल स्ट्राइप्स वाले कपड़े करेंगे मदद (Vertical stripes clothes will help)-
वर्टीकल स्ट्राइप्स वाली टॉप या पेंट पहनने से आपकी हाइट में काफी फर्क दिखेगा । आपकी हाइट अगर छोटी है तो वर्टीकल स्ट्राइप्स वाले कपड़े आपको लंबा दिखाने में काफी मददगार साबित होंगे। वर्टीकल स्ट्राइप्स वाले कपड़े पहनने से आप पतले व लंबे लगते हैं।
यह भी पढ़ें – परफेक्ट लुक चाहती है तो चेहरे के अनुसार ही चुने अपने सनग्लासेस