इन फैशन ट्रिक्स से अपनी बॉडी की कमियों को छुपाएं…

-

हर महिला लुक्स में परफेक्ट नहीं होती हैं और वो किसी न किसी को अपनी प्रेरणा मानती हैं। हमें दुनिया में कोई पुरुष तो एसा मिल सकता हैं जो अपने लुक्स को लेकर खुश हो!! पर महिला बिल्कुल नहीं…. उन्हें हमेशा अपने अंदर नुक्स दिखाई देता हैं जिसे छुपाने की हर मुमकिन कोशिश करती हैं। लेकिन हमें इस सच को अपनाना होगा कि कोई भी रातभर में अच्छा नहीं लग सकता। इसकी चाभी छुपी होती हैं फैशन ट्रिक्स में जिसे आप ट्राय कर सकते हैं। इन ट्रिक्स को हमने एक आर्टिकल में कैद करने की कोशिश की हैं…

हर महिला लुक्स में परफेक्टImage Source: https://3.bp.blogspot.com/

1- मोटे हाथ
अगर आप के हाथ भी चबी हैं तो आप आधी और बिन बाजुओं वाले कपड़ो को बाय बाय कह दें। इसकी बजाय आप ¾ स्लीव्स वाली टॉप या फुल स्लीव्स टॉप आपके लिए बनी हैं। आपको शियर फैब्रिक से भी दूरी बनानी होगी क्योंकि इसे पहनने से लोगों का ध्यान आपके बाजुओं पर पड़ जाएगा।

Flabby ArmsImage Source: https://lootbargains.files.wordpress.com/

2- कर्व्स
इस बात में कोई दो राय नहीं होगी कि अच्छे कर्व्स आपके लुक को बढ़ाते हैं और आप पर हर ड्रेस फबती हैं। लेकिन कुछ महिलाओं के कर्व्स ज्यादा होते हैं जिसकी वजह से उन पर हर ड्रेस थोड़ी अजीब लगती हैं। इसके लिए आप वी नेक की टॉप- शर्ट पहनें और अगर आपको ड्रेस पहननी हो तो आप रैप वाली ड्रेस ट्राय करें। टर्टिल और राउंड से बचें और अगर आपको स्ट्राइप्स पसंद हैं तो वर्टिकल आपके लिए बेहतर रहेंगी।

Large BustImage Source: https://i01.i.aliimg.com/

3- वेस्ट की शेप
अगर आपकी वेस्ट की शेप अच्छी नहीं हैं तो आपको निराश होने की जरूरत नहीं हैं, आप इसके लिए बेल्ट की मदद ले सकती हैं। हाई वेस्ट पेंट के साथ आप पतली सी बेल्ट पहन सकती हैं और ये फंडा आपकी ड्रेस पर भी लागू होता हैं। अब आप ये सोचना छोड़ दें कि खराब कमर के चलते आपको लूज कपड़े पहनने की जरूरत हैं।

Undefined WaistImage Source: https://4.bp.blogspot.com/

4- छोटी गर्दन
अगर आपकी गर्दन और महिलाओं के साइज की तरह नहीं हैं तो आप एक्सेसरीज की मदद ले सकती हैं। आपको गले से चिपके हुए नेकलेस को पहनने से बचें और लंबे नेकलेस को ट्राय करें। इयरिंग्स में आप झुमके पहन सकती हैं।

Short NeckImage Source: https://i01.i.aliimg.com/

5- थाइस
जिन महिलाओं की थाइस हैवी होती हैं उन्हें बॉटम्स को चुनने में बहुत परेशानी होती हैं क्योंकि जींस में उनकी थाइस जरूरत से ज्यादा हैवी लगती हैं। ऐसी महिलाओं को पेंसिल स्कर्ट और लार्ज प्रिंट पेंट की बजाय ए-लाइन स्कर्टस या फलेयर पेंट सूट करती हैं। हील्स कम से कम पहनने का कोशिश करें क्योंकि ये आपके नीचले पोर्शन को हाइलाइट करता हैं, अगर आपको हील्स पहनना बेहद पसंद हैं तो मिडियम साइज की हील्स पहन सकती हैं।

Large Bottom ThighsImage Source: https://missyuva.files.wordpress.com/

Share this article

Recent posts

Popular categories

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments