जानें, मासिक चक्र से जुड़े कुछ खास पहलूओं को

-

मासिक धर्म का नाम सुनते ही हमारी प्रकिया बेहद दुख भरी होती है। कुछ महिलाओं को इस समय बहुत पीड़ा होती है तो कुछ को कम पीड़ा का सामना करना पड़ता है। वहीं दूसरी तरफ लड़के इस बात को लेकर उत्सुक होते हैं कि आखिर इस समय महिलाएं करती क्या हैं, कैसा महसूस करती हैं, ऐसे ही कुछ सवाल लड़कों के दिमाग में चलते रहते हैं। इतना ही नहीं बल्कि कुछ पति इस दौरान अपनी पत्नी से भी दूरी बना लेते हैं। एक शोध के अनुसार जब महिलाएं मासिक धर्म से गुजर रहीं होती हैं तो वह पुरुषों की तरह व्यवहार करने लगती हैं, इसी के साथ वह काफी चिड़चिड़ी भी हो जाती हैं।

angry woman pointingImage Source: https://media2.s-nbcnews.com/

वजन कम होना, चिड़चिड़ापन और मनोदशा में परिवर्तन यह सभी मासिक धर्म के लक्षण हैं। हम आपको मासिक धर्म से जुड़ी हुई कुछ और दिलचस्प बातों के बारे में भी बताते हैं।

वजन कम होना, चिड़चिड़ापनImage Source: https://netdoctor.cdnds.net/

मासिक धर्म उत्तेजित करता है
मासिक धर्म में एक महिला के शरीर में प्रोजेस्टेरोन की उत्पति होती है, यह महिला को उत्तेजित करता है। मासिक धर्म से जुड़ी इस बात के बारे में काफी कम लोग जानते हैं।

मासिक धर्म उत्तेजित करताImage Source: https://www.aljoumhouria.com/

मासिक धर्म में खून बर्बाद नहीं होता
हमेशा से यह माना गया है कि मासिक धर्म के समय लड़कियों के शरीर में खून की कमी हो जाती हैं। लेकिन ऐसा नहीं होता। मासिक धर्म में कम से कम दो चम्मच खून के अलावा खून की बर्बादी नहीं होती।

मासिक धर्म में खून बर्बादImage Source: https://www.jasmineservices.net/

टैम्पन का इस्तेमाल
टैम्पन का इस्तेमाल करने से महिला की वर्जिनिटी खत्म नहीं होती। इससे किसी तरह का नुकसान नहीं होता। लेकिन जब महिला किसी के साथ शारीरिक संबंध बनाती हैं तो वह कुंवारी नहीं रहती, उसकी वर्जिनिटी खत्म हो जाती हैं।

टैम्पन का इस्तेमालImage Source: https://i.huffpost.com/

बारह साल से शुरू होता है मासिक धर्म
पहले के समय में लड़कियों को 19 साल की उम्र में मासिक धर्म शुरू होता था, वहीं आजकल की लड़कियों को 12 साल की उम्र में ही मासिक धर्म शुरू हो जाता है और यह 50 साल तक चलता है।

बारह साल से शुरू होता हैImage Source: https://images.rapgenius.com/

मासिक धर्म में आवाज बदल जाती है
मासिक धर्म में लड़कियों की आवाज बदल जाती है, एक शोध के मुताबिक यह बात पता चली हैं कि पुरुष महिला की आवाज सुनकर यह समझ जाते हैं कि उनका मासिक धर्म चल रहा है।

मासिक धर्म में आवाज बदलImage Source: https://i.kinja-img.com/

मासिक धर्म के समय गर्भधारण कर सकती हैं
कुछ लोगों को ऐसा लगता है कि मासिक धर्म के दौरान महिला गर्भधारण नहीं कर सकती, लेकिन ऐसा नहीं होता महिला इस दौरान गर्भधारण करने की संभावना बढ़ जाती है, क्योंकि स्पर्म महिला के अंदर एक हफ्ते तक जिवित रहता है।

मासिक धर्म के समय गर्भधारणImage Source: https://static.ngs.ru/

मासिकधर्म का पहला दिन गर्भावस्था की तरह होता है
मासिक धर्म के दौरान महिला का शरीर गर्भावस्था की अवस्था की तरह हो जाता है। जैसे की शरीर का सूजना और मुलायम स्तन आदि। इसी तरह के लक्षण मासिक धर्म के दौरान भी महसूस होते हैं।

ChristoImage Source: https://feelgood.ua/

Share this article

Recent posts

Popular categories

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments