Home मेकअप अभिनेत्री की तरह कैसे करें मेकअप

अभिनेत्री की तरह कैसे करें मेकअप

0

हर महिला की चाहत होती है कि वह अपनी फेवरेट अभिनेत्री की तरह सुंदर और आकर्षित लगे। लेकिन यह आपके लिए काफी मुश्किल होने के साथ महंगा भी होता हैं। लेकिन हम आपको बता दें कि आप बिना ज्यादा पैसा खर्च करे हमारी इन टिप्स की मदद से भी अपनी फेवरेट अभिनेत्री की तरह अपना लुक बना सकती हैं। तो आइए इन टिप्स को जानकर आप भी अपने लुक को अपनी पसंदीदा अभिनेत्री की तरह बना सकती हैं।

हर महिला की चाहतImage Source:thehshq

इसी के साथ आपको हम अपने कुछ बाते भी बताते हैं जो कि आपको आपकी फेवरेट अभिनेत्री की तरह तैयार होने में मदद करेंगे।

ग्रुमिंग
यही एक बात है जो एक महिला को अभिनेत्री से अलग करती है। हर किसी की अपनी फेवरेट अभिनेत्री है, किसी की करीना कपूर, किसी की दीपिका पादुकोण, तो किसी की ऐश्वर्या राय। यही बात आपको प्ररेणा  देती हैं। अपनी फेवरेट अभिनेत्री की तरह बनने के लिए इन टिप्स को ध्यान में रखें।


एक्सफोलेट
इस तरीके को अपनाकर आपकी त्वचा अधिक हाइड्रेट और ग्लोइंग हो जाती है। यह पीएच लेवल को संतुलित रखने में मददगार होता है और हमारी त्वचा को कोमल रखता है।

क्लिन
इस तरीके को अपनाकर आप अपने चेहरे को साफ कर सकती हैं और यह हर चीज से काफी बेहतर होता है।

मॉश्चराइजर
मॉश्चराइजर का इस्तेमाल करने से आपकी त्वचा काफी नरम और चिकनी हो जाती है। यह स्थिति विशेष रूप से सर्दियों में होती है।

Image Source:hankookilbo

नाखूनों को रखें साफ
नाखूनों को साफ रखने के लिए क्यूटीकल ऑयल का इस्तेमाल करें। इससे आपके नाखूनों को अच्छा लुक मिलेगा। विश्वास करें अभिनेत्रियां नाखूनों को संवारने को ग्रुमिंग में समझते हैं।

खुद को पेंपर करें
खुद का ध्यान रखना भी काफी जरूरी होता है। इससे आपके चेहरे में झाईया नहीं होती।

मेकअप
अधिकतर अभिनेत्रियां मैक प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं। मैक को एक बेहतर कॉस्मेटिक बॉन्ड के तौर पर इस्तेमाल कर चेहरे को निखारा जा सकता है। अपने चेहरे में चमक लाने के लिए आपको पहले बेसकोट लगाना चाहिए। इसके बाद ही आपको इस बेसकोट के ऊपर कोई दूसरी चीज लगानी चाहिए। हर चीज को पाने के लिए पर्फेक्शन की जरूरत होती है। आइए जानते हैं कैसे मेकअप करने से कैसे आप एक अभिनेत्री की तरह लग सकती हैं। क्ंसीलर और फाउंडेशन का इस्तेमाल करना भी एक तरह के बेसकोर्ट की तरह ही होता है


फाउंडेशन का इस्तेमाल करें
हल्का मेकअप करते समय आपको फाउंडेशन लगाने की जरूरत नहीं है, लेकिन अगर आपका मेकअप थोड़ा सा डार्क है तो ऐसे में आपको फाउंडेशन लगाना पड़ता है। यह एक बेसकोट की तरह आपके मेकअप में काम करता है।

लिपस्टिक का करें इस्तेमाल
लिपस्टिक का इस्तेमाल करने से आपके मेकअप में चार चांद लग जाते हैं और यह मेकअप का एक अहम हिस्सा भी बन गया है।

बालों में ब्लशर और ब्रोन्जर का इस्तेमाल करें
यह दूसरा विकल्प होता है जिससे आप अपने मेकअप में बेहतर चमक का इस्तेमाल कर सकती हैं।

हेयर
अपने बालों को आप अपने स्टाइल में कट करवा सकती हैं। अपने बालों की केयर काफी सुंदर तरीके से कर सकती हैं। लेकिन इन टिप्स की मदद से आप अपने बालों को एक बॉलीवुड अभिनेत्री की तरह लुक दें सकती हैं।


बालों को ब्लो ड्राई करना जाने
यह बात काफी आम है, एक लड़की को बालों में ब्लो ड्राई करना काफी अच्छे से आना चाहिए। अपने बालों की बेहतर केयर करना काफी आवश्यक होता हैं। चाहे आपके बाल सिल्की हो, छोटे हो या फिर कर्ल हो। बालों की अगर पूरी देखभाल की जाएं तो वह काफी खूबसूरत लगते हैं।

Image Source: cos.h

बालों की अच्छी केयर करें।
अगर आप अपने बालों की बेहतर केयर करना चाहती हैं तो इसके लिए आपको अपने बालों पर काफी ध्यान देना होगा।

इन बातों को ध्यान में रखकर आप एक अभिनेत्री की तरह जरूर लगेंगी। इन टिप्स को आप किसी फंग्शन या समारोह में करके जाएंगे तो इससे आप अपनी पसंदीदा अभिनेत्री से काफी अच्छी लग सकेंगी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version