Home मेकअप रेड लिपस्टिक लगाने से पहले ध्यान रखें ये बातें

रेड लिपस्टिक लगाने से पहले ध्यान रखें ये बातें

0

अधिकतर लड़कियों को रेड लिपस्टिक लगाना बेहद पसंद होता है और आपको भी पसंद होगा। अगर आप रेड लिपस्टिक का इस्तेमाल करती हैं तो इसके बाद आपको किसी और तरह के मेकअप की जरूरत नहीं पड़ती। रेड लिपस्टिक की एक परत लगाने से ही आपका लुक हॉट और स्टाइलिश बन जाता है। अब जब रेड लिपस्टिक इतना ट्रेंड में है तो ऐसे में जानें कि रेड लिपस्टिक लगाने का सही तरीका कौन सा है, इसका इस्तेमाल करने से पहले हमें कौन कौन सी बातें अपने दिमाग में रखनी चाहिए।

अधिकतर लड़कियों को रेडImage Source: borongaja

क्या करें

सबसे पहले अपने होठों को तैयार करें
लिपस्टिक को अगर लंबे समय तक के लिए रखना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको अपने होठों को तैयार करना होगा ताकि आपके होठों का मॉश्चर निकल ना जाएं। इसके लिए आप अपने होठों को ऑलिव ऑयल और ब्राउन शुगर का पेस्ट बनाकर स्क्रब करें। इसके बाद एक पोषण भरा लिपबाम अपने होठों में लगा लें।

Image Source: fashionstylemag

स्किनटोन के हिसाब से चुने शेड
लाल रंग की बात करें तो इसमें सिर्फ एक ही रंग नहीं आता। इसके काफी सारे शेड होते हैं। जिन शेड में टस्कन रेड, स्कार्लेट रेड, ऑक्सबल्ड आदि आते हैं। इसलिए ऐसे ही शेड को चुने जो आपकी स्किनटोन को मैच करें। अगर आप अपने मेचिंग की लिपस्टिक लेंगे तो इससे आपका लुक काफी क्लासी और सेक्सी लगेगा।

Image Source: pixel.brit

अपनी आंखों का मेकअप आराम से करें
संतुलन आपकी लाइफ में काफी जरूरी होता है। लाल रंग की लिपस्टिक के साथ आप स्मोकी या कैट आई किसी भी तरह का आईमेक सुट करता है। लेकिन अगर आपका आईलाइनर रंग बिरंगा है तो ऐसे में लाल रंग की लिपस्टिक का इस्तेमाल बिल्कुल ना करें।

Image Source: cogxio

लिपस्टिक को अपनी जगह रखें
अगर आप एक डार्क शेड की लिपस्टिक का इस्तेमाल कर रही हैं तो ऐसे में लंबे समय तक चलने वाली लिपस्टिक का ही इस्तेमाल करें। इतना ही नहीं लंबे समय तक चलने वाली इस लिपस्टिक में आपके होठों को पोषण देने के साथ आपके होठों से चिपके रहे। ऐसी लिपस्टिक का चयन करें जिसमें विटामिन ई हो ताकि इससे आपके होठों को मॉश्चर मिलें। अपने लिपस्टिक को लंबे समय तक चलाने के लिए एक ट्रांसलूसेंट पाउडर का इस्तेमाल करें।

Image Source: kblog

क्या ना करें

लाइनर का इस्तेमाल ना करें
आईलाइनर लगाने का फैशन आजकल काफी पुराना हो गया हैं, इसलिए काफी कम लड़कियां ही लाइनर का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन अगर आप लाइनर को काफी अच्छे ढंग से लगाती हैं तो यह आपके होठों को एक नया लुक देने में मददगार होता है। रेड लिपलाइनर आपके पाउट को डिफाइन करता है। लाइनर और लिपस्टिक लगाने के बाद वेक्स बेस्ड लाइनर का इस्तेमाल करें।

Image Source: kblog

ब्राइट कलर का करें इस्तेमाल
जैसा कि आपको पहले भी बताया जा चुका है कि आपको अपने आईमेकअप को नैचुरल रखना होगा ताकि आपकी आंखें सुंदर लगे, इसलिए आंखों के लिए आईशैडो चुनने से पहले यह बात दिमाग में रखें। अगर आप आंखों में चमकीले रंग के आईशैडो इस्तेमाल करती हैं तो आपके होठों में लगी लाल लिपस्टिक आपके लुक को पूरी तरह से खराब कर देता है। अगर आप ड्रामेंटिक लाल रंग की लिपस्टिक अपने होठों में लगा रही हैं तो इसका मतलब है कि आप चाहती हैं कि सबका ध्यान आपके होठों की तरफ ही हो।

Image Source: kblog

लिपस्टिक की परत बनाने से बचे
जब हम छोटे बच्चे थे, हम हमेशा एक लिपस्टिक में अलग अलग रंग को मिक्स कर अपने होंठों पर लगाते थे। लेकिन बचपन की बात अलग है, लेकिन अब आप ऐसा कुछ करने से पहले दस बार सोच लें। दो लिपस्टिक को मिक्स करके आप अपने लुक को खराब ना करें। लेकिन अगर आप लाल ब्लू बैंगनी, पीले लाल ऑरेंज करते हैं तो आप कुछ अलग पा सकती हैं।

Image Source: kblog

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version