वर्तमान में लोग अपने घर को सजाने के प्रति बहुत ज्यादा जागरूक हो चुके हैं और वे चाहते हैं कि उनका लिविंग रूम बहुत ज्यादा सुंदर हो इसलिए आज हम लाएं हैं लिविंग रूम को सजाने के लिए कुछ विशेष टिप्स, जो आपके घर को सुंदर व आकर्षक बना देंगे। हम लोग ज्यादातर सजावट के मामले में अपनी ही पसंद और इच्छा को तवज्जो देते हैं, पर असल में हम उन चीजों को नजरअंदाज कर देते हैं जो की डेकोरेशन की के लिए काफी जरूरी होती हैं, इसलिए आज हम आपको उन छोटी-छोटी और विशेष बातों के बारे में बता रहें हैं जो आपके लिविंग रूम को आकर्षक और सुंदर बना देंगी।
1. प्रकाश का ध्यान रखें
लिविंग रूम में प्रकाश का अपना बहुत महत्वपूर्ण स्थान होता है, यदि आप महज एक बल्ब अपने लिविंग रूम की छत पर लगा देते हैं, तो यह आपके कमरे की सारी सुंदरता को खत्म कर देता है, इसलिए आप ध्यान रखें कि आपके लिविंग रूम में हर ओर प्रकाश हो, यदि आप अवास्तविक छत का उपयोग करते हैं, तो उस पर आप चारों और एलईडी लगवाएं। यह उपाय आपके लिविंग रूम में चार चांद लगा देगा।
image source:
यह भी पढ़ें – पर्स में इन 5 चीजों को रखने से होगा लक्ष्मी का वास
2. दीवारों पर गहरा रंग
बहुत से लोग अपने लिविंग रूम की दीवारों पर गहरा रंग करा लेते हैं, पर हम आपको बता दें कि गहरा रंग करा लेने से आपका कमरा छोटा लगता है पर यदि आप गहरा रंग ही करवाना चाहते हैं, तो आप किसी एक दीवार पर ही गहरा रंग कराएं तथा अन्य दीवारों पर हल्का रंग कराएं इससे आपका कमरा छोटा भी नहीं दिखेगा और यह आपके लिविंग रूम को आकर्षक भी बनाएगा।
image source:
यह भी पढ़ें – इन चीजों का सेवन कर उठाएं गर्मी के मौसम का भरपूर आनंद
3. कम सजावट का उपयोग करें
बहुत से लोग अपने लिविंग रूम को बहुत ज्यादा सजा देते हैं जिसके कारण वह अजीब लगने लगता है। कुछ लोग अपने लिविंग रूम को एक आर्ट गैलरी बना देते हैं। सही बात यह है कि आप अपने लिविंग रूम में कम से कम फर्नीचर का उपयोग करें तथा उसको अच्छे से व्यवस्थित करके रखें। इस उपाय से आपका लिविंग रूम बड़ा तो दिखेगा ही, साथ ही वह अन्य लोगों के लिविंग रूम की अपेक्षा अलग भी दिखेगा।
image source:
यह भी पढ़ें – बिना पैसे खर्च किए इस तरह करें दोस्तों के साथ इंजॉय
4. सही पर्दो का उपयोग
पर्दे किसी भी रूम की सजावट के लिए बहुत आवश्यक होते है, पर ज्यादातर लोग पर्दो को अपने घर में लगाने में बड़ी गलती कर देते हैं या तो वे पर्दो को सिर्फ खिड़की के आकर के बराबर ही लगते हैं या फिर उनको पुराने स्टाइल में लगते हैं। हम आपको बता दें कि खिड़की के आकार और लंबाई में पर्दो को लागए जाने का फैशन अब आउट हो चुका है, इसलिए आप जमीन तक की लंबाई तक वाले पर्दो का उपयोग करें। इससे आपका लिविंग रूम सुंदर लगेगा।
image source:
यह भी पढ़े – लड़की हो या लड़का, भूलकर भी शेयर ना करें ये बातें
5. कमरे के अनुसार सोफे का चयन
बहुत से लोग अपने कमरे के सोफे को दीवार से सटा कर रखते हैं, ऐसे लोगों का मानना होता है कि इससे उनका कमरा बड़ा लगने लगेगा, तो हम आपको बता दें कि आप भी ऐसा करके अपने कमरे की खूबसूरती को खत्म कर रहें हैं, इसलिए सोफे को आप सदैव दीवार से कुछ आगे की ओर ही रखें।
इस प्रकार से ये छोटे-छोटे टिप्स आपके लिविंग रूम को अन्य लोगों के लिविंग रूम्स से ज्यादा आकर्षक तथा सुंदर बनाएंगे।