दीपिका पादुकोण की तारीफ करने के लिए शब्द कम पड़ जाते हैं। वह कभी अपने अभिनय के लिए चर्चा में रहती हैं, तो कभी अपने फैशनेबल लुक्स के कारण। लेकिन आज हम आपको दीपिका की फिटनेस और फ्लेट टमी से जुड़ी ऐसी बातें बताने जा रहें हैं, जो कि आपके लिए काफी फायदेमंद होगी, आइए जानिए दीपिका की फिटनेस टिप्स के बारे में कुछ खास बातें, जिससे आप अपने टमी को फिट रख सकती हैं।
Image Source:
यह भी पढ़ेः इन 4 कारणों की वजह से युवा लड़कियों की रोल मॉडल हैं दीपिका पाडुकोण
टिप 1
दीपिका पादुकोण का यह मानना है कि फिटनेस जीवन जीने का एक आसान तरीका होता है, इसलिए यह आपके रोजाना के दिनचर्या का एक हिस्सा होनी चाहिए।
टिप 2
अगर आप दीपिका की तरह फ्लैट टमी चाहती हैं, तो आप रोजाना कम से कम 30 मिनट तक योगासन जरूर करें। उन आसनों और एक्सरसाइज को सही ढंग से करें, जिनसे पेट की चर्बी कम होती है।
Image Source:
टिप 3
दीपिका का कहना है कि वह फ्लेट टमी के लिए क्रंचेस करती हैं। क्रंचेस करने से पेट की मांसपेशियों में कसाव आता है और पेट का आकार सुडौल हो जाता है।
Image Source:
टिप 4
दीपिका क्रंचेस ही नहीं बल्कि स्टेंथनिग एक्सरसाइज जैसे पुल अप्स, स्क्वाट और पुश अप्स भी करती हैं, ताकि उनकी टमी सुडौल बनी रहें।
Image Source:
टिप 5
अगर आप सुडौल टमी चाहती हैं तो आप दीपिका की सलाह मान लें और रोजाना कसरत करने का समय ना भी मिले, तो आप डांस करना ना भूलें।
Image Source:
टिप 6
दीपिका ही नहीं अन्य कलाकारों का भी यही कहना है कि अगर आप एक्सरसाइज करना भूल गईं हैं तो आप दिन में जितना हो सकें, उतना चलने की कोशिश करें।
Image Source:
टिप 7
दीपिका के अनुसार हमेशा कसरत करने के बाद अपने शरीर को स्ट्रेच करें, ऐसा करने से पेट की मांसपेशियां कसी हुई रहेंगी।
Image Source:
यह भी पढ़ेः स्मोकी आइज को कैरी करना दीपिका से सीखें
अगर आप दीपिका की तरह फ्लैट टमी चाहती हैं, तो आप रोजाना कम से कम 30 मिनट तक योगासन जरूर करें। उन आसनों और एक्सरसाइज को सही ढंग से करें, जिनसे पेट की चर्बी कम होती है।
दीपिका का कहना है कि वह फ्लेट टमी के लिए क्रंचेस करती हैं। क्रंचेस करने से पेट की मांसपेशियों में कसाव आता है और पेट का आकार सुडौल हो जाता है।
दीपिका क्रंचेस ही नहीं बल्कि स्टेंथनिग एक्सरसाइज जैसे पुल अप्स, स्क्वाट और पुश अप्स भी करती हैं, ताकि उनकी टमी सुडौल बनी रहें।
अगर आप सुडौल टमी चाहती हैं तो आप दीपिका की सलाह मान लें और रोजाना कसरत करने का समय ना भी मिले, तो आप डांस करना ना भूलें।
दीपिका ही नहीं अन्य कलाकारों का भी यही कहना है कि अगर आप एक्सरसाइज करना भूल गईं हैं तो आप दिन में जितना हो सकें, उतना चलने की कोशिश करें।
दीपिका के अनुसार हमेशा कसरत करने के बाद अपने शरीर को स्ट्रेच करें, ऐसा करने से पेट की मांसपेशियां कसी हुई रहेंगी।