आपकी उम्र के साथ सिर्फ आपकी स्किन, नेल्स या बॉडी शेप ही नहीं बदलती, बल्कि आपके बालों पर भी इसका असर पड़ता है। इन्हें लंबे समय तक जवां बनाएं रखने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है।
आपके बालों की उम्र भी इस बात पर निर्भर करती है कि आप इनकी देखभाल कैसे करते हैं और आपकी डाइट कैसी है? आप नियमित रूप से एक्सरसाइज करते हैं या नहीं और आपका लाइफस्टाइल, आपकी आदतें कैसी हैं? इन्हें लंबी उम्र तक जवां बनाएं रखने के लिए आपको खानपान से लेकर लाइफस्टाइल तक की अपनी आदतों में सुधार लाना पड़ेगा। इसके अलावा उम्र के साथ-साथ बालों का झड़ना, पतला होना और सफेद होना भी शुरू हो जाता है। बढ़ती उम्र में तनाव, डायबिटीज, थायरॉइड जैसी बीमारियाँ भी बालों पर प्रभाव डालती है। ऐसे में आज हम आपके लिए 5 गोल्डन रूल्स लेकर आएं हैं जिनका आप हमेशा ध्यान रखें और बढ़ती उम्र में भी अपने बालों की खूबसूरती को बनाएं रखें।
यह भी पढ़ें – अपनाएं ये नैचुरल तरीके, और पाएं खूबसूरत स्किन, शाइनी बाल और मजबूत नाखून
1. कराएं रेग्युलर ट्रिम (Get your hair trimmed regularly) –
ट्रिमिंग से आपके बाल मजबूत बनते हैं और साथ ही दो मुँहे बालों की परेशानी भी दूर होती है। हर दो महीने में इनको ट्रिम जरूर कराएं। रेग्युलर ट्रिम से झड़ते बालों की भी परेशानी खत्म होती है और ये मजबूत बनते हैं।