आई मेकअप को और भी ब्राइट करने के लिए, फॉलो करें यह टिप्स

-

आँखें हैं तो दुनिया रंग – बिरंगी दिखती हैं और यदि आँखें सुंदर हो, तो देखने वाले देखते ही रह जाते हैं। आँखों की सुंदरता नैचुरली होती हैं, लेकिन जिनकी आँखें नैचुरली सुंदर नहीं होती हैं वे महिलाएँ आई मेकअप के द्वारा अपनी आँखों को खूबसूरत बना सकती हैं। आजकल महिलाएँ अपने मेकअप के प्रति काफी सजग रहती हैं। उनके बैग में हमेशा विभिन्न प्रकार के मेकअप आइटम्स रहते हैं।

कई बार आईशैडो पैलेट में जो कलर वाइब्रेंट नजर आता हैं उसे अप्लाई करने के बाद भी आपका लुक डल ही लगता हैं। अगर आप भी चाहती हैं कि आपका आईशैडो रैम्प पर नजर आने वाली मॉडल्स की तरह ही ब्राइट दिखें, तो आप हमारे द्वारा बताएं गए ट्रिक्स को फॉलो कर खूबसूरत लुक पा सकती हैं।

आई मेकअपImage Source: 

यह भी पढ़ें – इन ब्रश की मदद से करें, स्मोकी आई मेकअप

1. आईशैडो बेस (Eye shadow base) –

चाहे फेस हो या आई मेकअप खूबसूरत लुक देने के लिए स्मूद बेस तैयार करना काफी जरूरी होता हैं। इससे आपको वाइब्रेंट और ब्राइट लुक मिलता हैं। आपको बता दें कि ये आई प्राइमर से अलग होता हैं, यह काफी थीक होता हैं और क्रीमी टेक्सचर में आता हैं। ये आपके आईशैडो को चिपकने में भी मदद करता हैं। आई प्राइमर लगाने के बाद उंगुलियों की मदद से इसे आईलिड्स पर लगाएं।

Eye shadow baseImage Source: 

2. लेयरिंग करें (Do the layering) –

ये काफी आसान टिप्स हैं। अपने आई शैडो को ब्राइट लुक देने के लिए पहले एक कोट अप्लाई करें और दो मिनट बाद दूसरा कोट लगाएं। इससे आपको खूबसूरत लुक मिलेगा।

Do the layeringImage Source: 

यह भी पढ़ें – आप भी जानें मेकअप प्रोडक्ट लगाने का सही तरीका

3. आई प्राइमर ना भूलें (Do not forget eye primer) –

आई मेकअप का ये ज़रूरी हिस्सा होता हैं। ये ना सिर्फ आपके आईशैडो को लंबे वक्त तक खराब होने से बचाता हैं, बल्कि ये आईशैडो को ब्राइट और वाइब्रेंट लुक देता हैं। अपनी आईलिड्स को अच्छी तरह कॉटन से साफ करने के बाद इसे लगाएं।

Do not forget eye primerImage Source: 

4. व्हाइट और ब्लैक आई पेंसिल की मदद लें (Get help with white and black eye pencil) –

अपने आईशैडो को पलभर में वाइब्रेंट लुक देने के लिए ये ट्रिक अपनाएं। अगर आपके पास व्हाइट आई पेंसिल हैं, तो इसकी मदद ले सकती हैं। आईलिड्स साफ करने के बाद इसे लगाएं और फिर उंगुलियों या स्टिफ ब्रश की मदद से इसे समान तरीके से फैलाएं और फिर आईशैडो लगाएं। अगर आप ग्रीन, मरून, रेड और पर्पल आईशैडो लगा रही, तो व्हाइट की जगह ब्लैक आई पेंसिल की मदद लें।

Get help with white and black eye pencilImage Source: 

यह भी पढ़ें – इस तरह के आईमेकअप से आप बन सकती है किसी भी फंक्शन की जान

Share this article

Recent posts

Popular categories

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments