Home विविध अगर आपको भी अपना घर बड़ा व सुन्दर बनाने की है चाहत,...

अगर आपको भी अपना घर बड़ा व सुन्दर बनाने की है चाहत, तो अपनाएं ये ट्रिकस

0

 

हर शख्स चाहता है कि वह एक बड़े घर में रहें मगर जैसी कि आप जानते ही हैं कि हर किसी के लिए इस ख्वाब को पूरा कर पाना संभव नही है इसलिए उन लोगों के लिए एक उपाय यह रहता है कि वह अपने छोटे घर को ही इतने अच्छे से व्यवस्थित कर लें कि उन्हें बड़े की कमी न खले। चलिए जानते है घर को सजाने के कुछ आसान टिप्स।

सबसे पहले तो आपको अपने घर में एक सर्च आप्रेशन करना पड़ेगा और सभी कमरों से उन सारी चीजों को बाहर करना होगा जिनका आप इस्तेमान नही करती है। अधिकतर लोग बहुत सी ऐसी चीजों को जमा करके रखते है जो किसी भी काम नही आती। लोग सोचते है कि शायद भविष्य में कभी इसकी जरुरत पड़ जाए, मगर इस सोच के चलते आप अपने बहुत सा फालतू सामान इक्ट्ठा कर लेते है जो आपके निवास स्थल की सुन्दरता को खराब करते है। इसलिए सबसे पहले इन सब चीजों को बाहर करें, ताकि वह जगह खाली हो और उसका कुछ उचित प्रयोग हो सके।

घरImage Source:

रंगों का सही चयन

अगर आप चाहती है कि आपका घर बड़ा दिखे तो इसके लिए पेंटिग के समय ध्यान रखें कि दीवारों पर हल्के रंग का पेंट करवाएं, इससे कमरें बड़े दिखेंगे। दरअसल गहर रंग पर लाइट का रिफ्लैक्शन नही होता, जिससे कमरे आकार छोटा लगता है।

इनोवेटिव स्पेस सेविंग

अगर आप इनोवेटिव स्पेस सेविंग का इस्तेमाल करेंगी तो घर की स्पेस को और अच्छे से यूज कर सकेंगी। इन जगहों पर आप कुछ क्रिएटिव स्टफ रख सकता है जिससे आपका मकान और भी आकर्षक दिखेगा।

स्मार्ट यूटिलिटी प्रोडक्ट

अगर आपको स्मार्ट यूटिलिटी प्रोड्क्ट की ज्यादा जानकारी नही है तो इसके लिए आप बोनिता की मदद ले सकती है। बोनिता स्पेस सेविंग प्रोड्कटस को लेकर मार्किट में एक जानामाना नाम है। बोनिता से आपको अपने घर की सजावट के लिए बहुत सा ऐसा सामान मिल जाएगा जो कम स्पेस में आपके निवासस्थल को बेहतरीन लुक देगा। इसके डिजाइनर और फोल्डिंग प्रोड्क्टस कम जगह में ही आपकी जरुरी चीजों की पूर्ति कर देते हैं।

स्पेस इल्यूजन के लिए शीशे का इस्तेमाल

अगर आप अपने छोटे घर को बड़ा दिखाना चाहती है तो दीवारों पर शीशे लगाएं, इनसे रोशनी रिफ्लैक्ट होकर आकृति बनाती है। जिससे आपके छोटे कमरे भी बड़े दिखने लगते हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version