महिलाएँ अपने बालों को खूबसूरत बनाने के लिए कई तरह के हेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं। जिनमें केमिकल्स की भारी मात्रा मौजूद होती हैं जो बालों को फायदा पहुँचाने की बजाए नुकसान पहुँचाती हैं। आपको बता दें कि शैम्पू आपके स्कैल्प और बालों में मौजूद गंदगी को तो निकाल देता हैं लेकिन कंडीशनर और शैम्पू में मौजूद हानिकारक इंग्रीडिएंट्स आपके स्कैलप में अपना घर बना लेते हैं। ये बालों में जमा होकर डैंड्रफ, खुजली और बालों के झड़ने की वजह बनते हैं। सिर्फ शैम्पू ही नहीं ऐसा हर हेयर प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल करने से होता हैं तो अगर आप भी चाहती हैं कि आपके बालों की गहराई से सफाई हो और किसी तरह की गंदगी या केमिकल्स स्कैलप में जमा होकर बालों को नुकसान न पहुँचाए तो इन घरेलू तरीकों का इस्तेमाल कर आप अपने बालों को खराब होने से बचा सकती हैं।
Image Source:
यह भी पढ़ें – बालों को झड़ने से रोकना है, तो न करें इन चीजों का इस्तेमाल
1. नींबू का इस्तेमाल करें (Use lemon) –
अपने बालों में हेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल न करके नींबू का इस्तेमाल करें जो आपके बालों को खूबसूरत बनाएँगा और नुकसान होने से भी बचाएँगा। यह केमिकल्स को स्कैलप से निकालने के साथ ही डैंड्रफ की परेशानी भी दूर करेगा। इसे इस्तेमाल करने के लिए आप अपने स्कैलप में नींबू का रस अच्छी तरह लगाएं। फिर दस मिनट बाद बाल धो लें। अगर आपके हेयर ड्राई हैं तो नींबू में शहद मिलाकर इस्तेमाल करें।
Image Source:
2. एप्पल साइडर विनेगर का इस्तेमाल करें (Use apple cider vinegar) –
ये आपके स्कैलप में जमा केमिकल्स को खत्म कर बालों को डैमेज होने से बचाता हैं। शैम्पू करने के बाद 4 : 1 के अनुपात में एप्पल साइडर विनेगर और पानी मिलाएं और इस्तेमाल करें। इससे दो – तीन मिनट तक स्कैल्प की मसाज करें और फिर बाल धो लें।
Image Source:
यह भी पढ़ें – सिर्फ शैम्पू और तेल ही नहीं, इन चीजों के इस्तेमाल से भी पाएं खूबसूरत बाल
3. हर्बल शैम्पू का इस्तेमाल करें (Use herbal shampoo) –
आप ऐसे शैम्पू का इस्तेमाल करें जिसमें मॉइश्चराइज़िंग इंग्रीडिएंट्स ज्यादा क्वांटिटी में मौजूद हो। कोशिश करें कि नैचुरल और हर्बल शैम्पू का इस्तेमाल करें। यह बालों को सॉफ्ट और स्मूद बनाते हैं।
Image Source:
4. नारियल तेल का इस्तेमाल करें (Use coconut oil) –
इसमें वो सभी पोषक तत्व मौजूद होते हैं जो बालों को चमकदार और मुलायम बनाने के लिए चाहिए होते हैं। ये बालों को रूखा नहीं होने देता और कुदरती नमी को बनाए रखता हैं जिससे वो चमकदार बने रहते हैं।
Image Source:
यह भी पढ़ें – यह पांच तरीके अपनाकर आप पा सकेंगी सुन्दर कर्ली बाल