बालों की समस्याओं को दूर करते हैं फलों के ये हेयर पैक्स

-

 

हम सभी जानते हैं कि फल खाने में जितने स्वादिष्ट होते है उतने ही यह हमारे शरीर के लिए भी पौष्टिक होते हैं। इसके साथ ही फलों के पैक हमारे बालों की कई तरह की समस्याओं को निजात दिलाने में सहायक होते हैं। बाजारों में मिलने वाले कई तरह के शैम्पू हमारे बालों को नुकसान पहुंचाते हैं, क्योंकि इन शैम्पू में केमिकल्स की मात्रा मौजूद होती हैं, लेकिन आप इस समस्या से घबराएं नहीं। हम आपके बालों की सभी प्रकार की समस्याओं के लिए कुछ फलों के हेयर पैक्स लाएं हैं, जिनके इस्तेमाल से आप अपने बालों को मजबूत और खूबसूरत बना सकती हैं।

बालोंImage Source:

यह भी पढ़ें – बालों में हमेशा तेल लगाने से भी होते हैं कई नुकसान

1. केमिकल से खराब हुए बालों का इलाज (treatment of hair damaged by chemicals)–

केमिकल के अधिक प्रयोग से खराब हुए बालों को फिर से ठीक करने के लिए आप एक अंडा, एक केला और एक चम्मच नींबू का रस लें और इन सभी सामग्रियों को लेकर एक कटोरी में अच्छे से मिक्स करके पेस्ट बना लें। फिर इस पेस्ट को अपने बालों पर लगाएं और सूखने के लिए 30 से 40 मिनट तक छोड़ दें, फिर बालों को पानी से धो लें।

treatment of hair damaged by chemicalsImage Source: 

2. स्कैल्प की खुजली का इलाज (cure itching in scalp)–

बालों में खुजली की समस्याओं से निजात पाने के लिए आप एक कप दही, दो चम्मच नींबू का रस व आधा कप करौंदे का जूस ले लें और इन सभी सामग्रियों को मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। फिर इस पेस्ट को अपने बालों पर लगाएं और आधे घंटे तक छोड़ दें। इसके बाद बालों को हल्के गुनगुने पानी से धो लें और कंडीशनर का प्रयोग करें। ऐसा करने से ये उपाय आपके बालों से रूसी को हटा कर बालों को चमकदार बनाएगा।

cure itching in scalpImage Source: 

यह भी पढ़ें – पार्लर नहीं, घर पर इस तरह करें हेयर स्पा

3. झड़ते बालों का इलाज (hair fall recovery)–

लगातार झड़ते हुए बालों को रोकने के लिए आप इस घरेलू उपाय अपना सकती है। इस नुस्खें के लिए आप एवोकाडो का पल्प लें और इस पेस्ट में एक चौथाई कप ग्रीन टी और 3 चम्मच मेथी दाने सभी को गुनगुने पानी के साथ मिलाकर पेस्ट तैयार करें, फिर इसे अपने बालों पर लगाएं। इससे आपके हेयर फॉल की समस्या दूर हो जाएगाी।

hair fall recoveryImage Source: 

4. रूखे बालों के लिए (remedy for dry hair)–

हेयर कलर के अत्यधिक प्रयोग से बाल खराब हो जाते हैं, तो ऐसे में आप एक केला, एक पपीता, दो चम्मच नीम का पाउडर ले लें और सभी सामग्री में पानी मिलाकर पेस्ट बना लें। फिर इस पेस्ट को अपने बालों पर लगाएं और 30 मिनट बाद बालों को साफ पानी से धो लें। इसके पेस्ट के प्रयोग से आपके बाल चमकदार और मुलायम हो जाएंगे।

remedy for dry hairImage Source: 

यह भी पढ़ें – बालों में रूसी है तो इन ऑर्गेनिक ऑयल का करें इस्तेमाल

5. ऑयली स्‍कैल्‍प का इलाज (oily scalp treatment)–

कई महिलाएं ऑयली स्कैल्प से परेशान होती हैं। ऐसे में आप 3 चम्मच संतरे के रस में एक कप दही, एक चम्मच तुलसी की पत्तियों का पाउडर और तीन चम्मच आमला पाउडर मिलाकर पेस्ट बना लें। फिर इस पेस्ट को अपने बालों पर 40 से 60 मिनट तक लगाकर छोड़ दें। इससे आपको ऑयली स्कैल्प से मुक्ति मिल जाएगी।

oily scalp treatmentImage Source: 

 

Share this article

Recent posts

Popular categories

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments