पूरी बाहों वाले ब्लाउज की लेटेस्ट डिजाइन

-

साड़ी भले ही सिंपल हो पर यदि ब्लाउज के डिज़ाइन स्टाइलिश और सुंदर डिजाइन के हो, तो सिपल साड़ी भी खूबसूरत दिखने लगती है। आजकर बाजार में जितनी अलग अलग एक से बढ़कर एक खूबसूरत साडियों की डिंमाड है उससे कही ज्यादा ब्लाउज भी स्टाइलिश डिजाइन को साथ तैयार हो हर महिलाओं को अपनी ओर खीच रहे है। इन्ही मे इस समय सबसे ज्यादा चलने वाला ब्लाउज है पूरी बाहों वाला ब्साउज। जिसे समान्य घर की महिलायो ही क्या बॉलिबुड की बड़ी से बड़ी हस्तिया भी पहनकर अपने सौदर्य को निखार रही है। जो आज के समय का ट्रेड बनकर उभर रहा है। ठण्ड के समय में पूरी बांह का ब्लाउज काफी फायदेमंद होता है, क्योंकि इससे हमारा शरीर ढका रहता है। पूरी बांह के ब्लाउज में आपको मनचाही डिजाइन भी मिल सकती है। तो देखे पूरी बांह के ब्लाउज के नये नये रंग…

full sleeves blouse designs1Image Source:

पूरी बाज़ू की ब्लाउज का प्रचलन दुबारा चर्चा में है। ब्लाउज की डिजाइन, डिज़ाइनर काफी सुन्दर ब्लाउज बना रहे हैं तथा इनका प्रचार मशहूर फ़िल्मी हस्तियों द्वारा किया जा रहा है। ठण्ड के दिनों में पूरी बाज़ू की ब्लाउज पहनकर हर महिलाएं काफी आकर्षक लगती है तथा इससे उन्हें आराम भी मिलता है। कुछ महिलाओं को लगता है कि पूरी बाज़ुओं के ब्लाउज पहनने से उन्हें गर्मी लगेगी। सच यह है कि डिज़ाइनर इन ब्लाउज़ों को ऐसे कपडे से बनाते हैं कि गर्मियों में भी इसे पहनकर आपको गर्मी का अहसास नहीं होगा। इसकी बजाय पूरी बाज़ू के ब्लाउज सूरज की किरणों से आपकी रक्षा करेंगे।

full sleeves blouse designs2Image Source:

पूरी बाज़ू के ब्लाउज की डिज़ाइन
दीपिका पादूकोण के द्वारा पहना गया ये ब्लाउज लाल साड़ी के साथ अलग सा निखार दे रहा है। जिसकी पूरी बाज़ू वाले इस ब्लाउज में सिल्वर कलर के धागे से काढ़ी गयी है ब्लाउज के बाजू वाले हिस्से में गुलाब के फूल के जैसा फूल बनाया गया है। ब्लाउज डिजाइन, उन्होंने इसे लाल साड़ी के साथ पहना है और चौड़े बॉर्डर की यह साड़ी पूरी बाज़ू वाले साड़ी ब्लाउज की सुंदरता को और ज़्यादा निखार रही है।

full sleeves blouse designs3Image Source:

विद्या बालन के द्वारा पहना गया ये पीच रंग के पूरी बांह के ब्लाउज में काफी आकर्षक लग रही हैं। यह पूरी बाहं का ब्लाउज सामने की तरफ से गले तक ढका हुआ है। यह थोड़े पुराने फैशन का अवश्य है, पर इसी रंग की साड़ी के साथ पहनने पर यह काफी आकर्षक लगता है। भले ही इस ब्लाउज के बाज़ुओं में किसी प्रकार का कोई वर्क नही पर इस साड़ी के साथ पहना गया यह ब्वाउज काफी सुंदर और अदभुत लग रहा है।

full sleeves blouse designs4Image Source:

पूरी बाज़ू के ब्लाउज के लिए प्रिंटेड डिज़ाइन

सुदरता का रगं विखेरती प्रियंका ने जो व्लाउज पहना है वो पूरे फेस्टीवल में एक आकर्षक का केन्द्र बना रहा। इसमें प्रियकां ने पूरी बांह का ब्लाउज पहना है। जिसके काले रंग में एम्ब्राइडरी के साथ सफ़ेद रंग के प्रिंट हैं। इस ब्लाउज में गला काफी डिप पहना हुआ है। यह काले कलर की साड़ी में जिसका बॉर्डर सिल्वर का साथ मिला हुआ है जो प्रियंका के शरीर से लिपटी हुई है। ब्लाउज के गले का डिजाइन, इस अदभुत डिज़ाइन में वो काफी सुन्दर लग रही है। आप किसी भी आनेवाले पर्व के समय इस डिज़ाइन का प्रयोग कर सकती हैं।

full sleeves blouse designs5Image Source:

यह सुन्दर महिला भूरे रंग की पूरी बाज़ू की ब्लाउज पहने हुए है, तथा इसके साथ उन्होंने बेहतरीन अंदाज़ में एक पारम्परिक परिधान पहना है। ब्लाउज के ऊपरी और निचले हिस्से में प्रयोग में लाया गया कपडा तथा वह कपडा जो इस महिला को कंधे से कमर तक ढके है, इस स्‍टाइलिश ब्‍लाउज डिजाइन अनोखे डिज़ाइन के साथ यह महिला काफी अलग लग रही है। आप इसे साड़ी या आधी साड़ी के साथ पहन सकती हैं।

full sleeves blouse designs6Image Source:

काले रंग की साड़ी के साथ गोल्डन और सिल्वर के साथ कि गई कढ़ाई काफी सुन्दर लग रही है। और उसमें पूरी बाह का ब्लाउज जो कि पूरे गले को ढका हुआ है। काफी सुंदर लग रहा है।ब्लाउज के गले और हाथों के कलाई पर किया जाने वाला वर्क इस साड़ी की शोभा को बढ़ाकर एश्वर्या की सुंदरता में चार चांद लगा रहा है।

full sleeves blouse designs7Image Source:

काजोल की सुंदरता के सामने तो बैसे भी हर कपड़े फेल है पर इस ग्रे कलर की साड़ी के साथ लिपटी काजोल काफी सुंदर और अलग सी दिख रही है जिसमें उन्होने नेट का पूरी बांह का ब्लाउज पहन रखा है। जो उनकी सुंदरता के अलग से चार चांद लगा रहा है। ग्रे साड़ी के साथ पहना गया नेट का काले रंग के ब्लाउज का कॉम्बिनेशन काफी अच्छा दिख रहा है ब्लाउज को फूलों की आकृति से काढ़ा गया है।

full sleeves blouse designs8Image Source:

Share this article

Recent posts

Popular categories

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments