आज का दौर फैशन का दौर है। युवाओं में फैशन दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। आजकल की यंग जेनरेशन अपने अलग अंदाज और पर्सनैलिटी को लेकर काफी सहज हो गई है। हर कोई अपने आपको एक अंलग अंदाज में देखना चाहता है। इसके लिए वो अलग-अलग हेयर स्टाइल से लेकर एसेसरीज तक को अपनाते है। लेकिन वो जमाना गया जब लोग केवल स्टाइलिश कपड़े और जुते पहनने को फैशन कहते थे। आजकल के युवाओं को कुछ अलग ही चाहिए होता है। कहा जाए तो एकदम नया टेस्ट…जिससे उनकी इमेज सबसे अलग और सबसे कूल लगे। ऐसा कुछ जो उनके व्यक्तित्व को उजागर कर सके।
Image Source: https://4.bp.blogspot.com/
वैसे आजकल बालों को अलग-अलग लूक देने का प्रचलन काफी चल रहा है। जिसमें हेयर टैटू का स्टाइल जोरों पर है। यह चलन युवाओं में काफी तेजी से फैल रहा है। लड़के ही नहीं बल्कि लड़कियां भी इस स्टाइल को दिल खोलकर अपना रही हैं। जहां पहले लोग अपने शरीर पर टैटू बनवाने से कतराते थे। वहीं इसके बिल्कूल विपरित आज उसी टैटू का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है। कोई छोटा टैटू बनवा रहा है तो कोई बड़ा, पर कोई भी इस फैशन को अपनाने से पीछे नहीं हट रहा है। युवा अपने टैटू के शौक को स्टीकर और पेन्टिंग के जरिए पूरा कर रहे हैं। ऐसे में अगर आपने भी हेयर टैटू करवाने का मन बना लिया है तो आज हम आपके लिए कुछ बेहतरीन हेयर टैटू डिजाइन लेकर आए हैं। जिन्हें आप देखते ही रह जाएंगे।
1.नेचर के अनुरूप हेयर टैटू
जो लड़कियां अपने क्यूट और लवली अंदाज को दिखाना चाहती हैं, वो छोटे टैटू बनवाना पसंद करती हैं। वहीं इसके बिल्कूल विपरित बोल्ड लड़कियों को बड़े टैटू बनवाना पसंद आता है।
Image Source: https://hrelate.com/
2.पॉपूलर हेयर टैटू डिजाइन
यह टैटू लड़का हो या लड़की दोनों में ही काफी पॉपुलर हैं। इसे कान के उपर वाले हिस्से में बनाया जाता है। इस तरह के डिजाइन की यह खासियत है की आप अपनी पसंद की कोई भी आकृति बनवा सकती हैं।
Image Source: https://hrelate.com/
3.लड़कियों का पंसदीदा टैटू
फ्लॉवर टैटू हमेशा लड़कियों की पहली पसंद होती है। जैसा की आप फोटो में देख सकते हैं कि किस तरह लड़कियां इस टैटू में कितनी अलग और खास लगती है।
Image Source: https://hrelate.com/
4.इंटरनेट प्रेमी
आजकल हर इंसान इंटरनेट का इस्तेमाल करता है। ऐसे में यह इंटरनेट टैटू उन लोगों के लिए है जो लोगों को इंटरनेट के प्रति अपनी दिवानगी दिखाना चाहते हैं। ऐसे में अगर आपको भी इंटरनेट की दूनिया से प्यार है, तो यह टैटू आपके लिए तैयार है..
Image Source: https://hrelate.com/
5.कूछ हटके
यह एक बेहद ही यूनिक डिजाइन का टैटू है। जिसको देखकर हर कोई इस टैटू का दिवाना हो जाता है। शायद यही वजह है की यह टैटू पॉपुलर है।
Image Source: https://hrelate.com/
6.म्यूजिक लवर
वैसे तो संगीत सुनना किसे पसंद नहीं होता। लेकिन कुछ ऐसे लोग भी होते हैं जो संगीत को जीते हैं। जो संगीत के इस कदर दिवाने होते हैं जिन्हें आम भाषा में हम म्यूजिक लवर कहते है। ऐसे में अगर आप भी म्यूजिक लवर हैं तो यह टैटू आप जरूर ट्राई करें ।
Image Source: https://hrelate.com/
7.सिर के पिछले हिस्से में टैटू
अगर आप अपने आगे के लूक के साथ कोई एक्सपेरिमेंट नहीं चाहती तो यह टैटू आपके लिए बेस्ट चॉइस हो सकता है।
Image Source: https://s-media-cache-ak0.pinimg.com/
वैसे देखा गया है की टैटू बनवाने में हम लोगों को बेहद खुशी मिलती है। लेकिन इसे बनवाते वक्त आपको कुछ बातों का ख्याल रखना भी जरूरी है। अगर आप टेंपररी स्टीकर के टैटू बनवा रहीं है तो ठीक है। लेकिन अगर आप स्कूल में जाने वाले स्टूडेंट है तो टैटू बनवाने से पहले अपने माता-पिता से जरुर सलाह लें साथ ही किसी डॉ. से भी सलाह लें सकते है। और अगर आप नौकरीपेशा है तो अपने ऑफिस के माहौल के हिसाब से ही टैटू बनवाएं|