शादी का समय हो या फिर किसी पार्टी का समय इसके लिये हम अपने लुक पर विशेष ध्यान देते है क्योकि ड्रेस के साथ पहनी गई ज्वैलरी हमारी सुंदरता में चार चांद लगा देती है। जिससे हमारा लुक कुछ अलग और खास नजर आता है। गहनों की खूबसूरती से हमारे रूप में नया निखार आ जाता है। ज्वैलरी का फैशन काफी पुराने समय से चला आ रही है। जिसमें कि अब भारत के अलावा वेस्टर्न के लोग भी इसे पहनना पसंद करने लगे है। हम बात करें भारतीय संस्कृति से जुड़ी ट्रेडिशनल ज्वैलरी की.. तो ये न सिर्फ इंडियन आउटफिट पर अच्छी लगती है बल्कि वेस्टर्न आउटफिट पर भी फबती है, आजकल शादियों का सीजन आ रहा है जिसके चलते भारतीय पांरपरिक गहने अपनी शान बिखेरने के लिए बाजारों में अलग अलग अंदाज में देखे जा रहे है। ट्रेडीशनल ज्वैलरी का फैशन लौट आया है। आइये आज हम आपको आपकी सुंदरता में निखार लाने के लिए कुछ ऐसी ही खास ज्वैलरी के बारे में बता रहे।
Image Source: https://i2.wp.com/
हैवी कुंदन व पोलकी
शादी का चलन हो और ज्वैलरी की बात ना की जाए तो ये ठीक नही होगा,क्योंकि आजकल बाजार में हैवी ज्वैलरी का प्रचलन काफी जोर शोर से चल रहा है। जो अपनी चमक से लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर ही लेता है। शादी के मौके पर लोग इसे पहनना काफी पंसंद भी करते है। और शादी के इस खास मौके पर आप हैवी कुंदन से बने आभूषण या फिर पोलकी की ज्वैलरी पहन सकती है । जो आजकल फैशन में है। यदि आप प्लेन साडी पहन रही हैं तो उसके साथ हैवी ज्वैलरी पहनें वेस्टर्न ड्रेस के साथ हल्के ट्रेडिशनल या फिर वेस्टर्न ज्वैलरी दोनों को एक साथ करके पहन सकती हैं।
Image Source: https://ashemag.com/
मोती स्टाइल
आज के बजार में मोती से बने स्टाइल अपनी अलग पहचान बनाए हुए है। बाजार में रानी हार, डोप पर्ल सेट, सिंगल लेन, मोती के चोकर, जोधा अकबर सेट नेकलेस मौजूद हैं। पर्ल को हर बार कुछ नए अंदाज में पहना जा सकता है। पर्ल को पहनने से पहले जरूरत है इसकी अलग ड्रेस और स्टाइल के साथ पहनने की,जिससे आप कुछ अलग तरह से दिखे।
Image Source: https://i01.c.aliimg.com/
यह साड़ी, सूट या लहंगे में अपनी एक अलग छाप छोड़ता है। इसलिये शादी के मौके पर इसे लहंगे के साथ ही पहनें।
Image Source: https://new-weddingdesign.net/
लॉन्ग सिंगल पर्ल नेकलेस
लॉन्ग सिंगल पर्ल नेकलेस किसी भी वेस्टर्न ड्रेस के साथ पहने जा सकते है इसके साथ पहनने से नेकलेस का लुक काफी अच्छा दिखाई देता है। इसे वेस्टर्न ड्रेस में ही पहन कर आप सही निखार पा सकते है। इसके अलावा हॉल्टर और हाई नेक के साथ भी एक मोती का नेकलाइन इस्तेमाल किया जा सकता है। मोती में आपको अलग अलग स्टाइल के नेकलेस ही नहीं बल्कि इसकी मैचिंग के साथ ईयर रिंग्स, रिंग्स, ब्रॉच पिन, ब्रेसलेट,अलग अलग स्टाइल की चूडीयां आपको पहनने को मिल सकती है। जो अपनी सुंदरता के साथ आपको अलग सा निखार देगा।
Image Source: https://www.fashionlady.in/
डायमंड की लाइट ज्वैलरी
पार्टी में यदि आप वेस्टर्न ड्रेस पहन रही है। तो इसके लिये आपको हैवी ज्वैलरी की जगह डायमंड से बनी लाइट ज्वैलरी पहननी चाहिए, जिससे आपको क्लासी लुक मिलेगा और इसके साथ ही देखने वालों की नजरें सिर्फ आप पर ही आ कर ठहर जायेगी। यदि आप साडी पहनना पंसंद कर रही है तो गोल्ड की ज्वैलरी के साथ आप आर्टफिशियल ज्वैलरी भी पहन सकती हैं।