फैशन के इस दौर में हर कोई यहीं चाहता है कि वह सबसे अलग और हटकर लगें। इस चाह को पूरी करने के लिए हम सभी कई तरीकों को अपनाते हैं। हम में से कोई मेकअप का सहारा लेता है तो कोई अपने ड्रेसिंग सेंस में बदलाव लाकर खुद को बेहतरीन दिखाने की कोशिश करता है। लेकिन आप में से कई महिलाओं को यह नहीं पता होगा कि आप अपने बालों में लोलाइट्स करवाकर भी अपने लुक को बदल सकती हैं। हम आपको बता दें कि जहां फैशन में पहले हाईलाइट्स काफी ट्रेंड में था, वहीं अब हर कोई लोलाइट्स ही करवा रहा है। लोलाइट्स करवाने से आपका लुक पहले के मुकाबले काफी बदल जाएगा।
image source:
यह भी पढ़ेः बालों की सभी परेशानियों का हल है अंडे का हेयर मास्क
आइए आज हम आपको बताते हैं कि हाईलाइट्स और लोलाइट्स में क्या अंतर होता है।
हाईलाइट्स और लोलाइट्स दोनों ही हमारे बालों के लुक को बदलते हैं। आप में से काफी कम लोग ही इस बात को जानते होंगे कि हाईलाइट्स और लोलाइट्स के इस फैशन को हमारे बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियां भी कैरी करती हैं। लेकिन क्या आप जानती हैं कि हाईलाइट्स से बेहतर है कि आप लोलाइट्स करवाकर अपने बालों को बेहतरीन लुक दें।
image source:
यह भी पढ़ेः आम के इन हेयर पैक का इस्तेमाल कर बालों को बनाएं चमकदार
हाईलाइट कलर में बालों के कुछ ही भागों में बेस कलर का इस्तेमाल करते हैं। हम आपको बता दें कि अगर आप बेस कलर से अपने बालों को हाईलाइट करवा रहीं हैं तो ऐसे में आप अपने बालो के नैचुरल कलर से कम गहरे रंग का चुनाव करें। आप चाहें तो कॉपर या ब्राउन कलर के बेस का इस्तेमाल करके अपने बालों को बेहतरीन बना सकती हैं।
image source:
यह भी पढ़ेः हेयर कलर करने से पहले जान लें ये कुछ खास बातें
बालों में डार्क शेड के हेयर कलर का इस्तेमाल करने से आप अपने बालों को घना लुक दे सकती हैं। लोलाइट्स में अक्सर ऐसा होता है कि बालों के नैचुरल रंग से एक या दो शेड गहरे रंग का इस्तेमाल किया जाता है, जिससे बाल घने लगते हैं।
image source:
हम आपको बता दें कि कई सैलून में आपको बताया भी नहीं जाता है कि वह आपके बालों में हाईलाइट्स कर रहें हैं या लोलाइट्स। लेकिन अगर आपने हमारा यह आर्टिकल पढ़ा है तो आप आसानी से दोनों में फर्क कर सकती हैं। हम आपको बता दें कि आजकल चलन लोलाइट्स का है, इसलिए आप इसका इस्तेमाल कर सकती हैं।
image source:
यह भी पढ़ेः ये फूड्स आपके हेयर लॉस को कंट्रोल करने में निभा सकते हैं एक अच्छा रोल