अपनी त्वचा और शरीर की खूबसूरती के लिए हम सभी क्या कुछ नहीं करती हैं। हम सभी चाहती हैं कि हम सबसे अलग और हटकर दिखें। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि आंखों की खूबसूरती पलकों से ही होती है, ऐसे में अगर आपकी पलकें भी छोटी और पतली रह गई हैं, तो अब आप अपनी आंखों की खूबसूरती को बढ़ा सकती हैं। घनी पलकें केवल आपके लुक को ही बेहतरीन नहीं बनाती, बल्कि आपको लोगों की भीड़ से भी अलग करती है। इससे आपकी पर्सनैलिटी भी अच्छी हो जाती है। आइए आपको बताते हैं कि आप अपनी पलकों को घनी बनाने के लिए किन चीजों का इस्तेमाल कर सकती हैं।
image source:
यह भी पढ़ेः इस जादूई ऑयल से बनाएं पलकों को सुंदर
1. बादाम तेल
बादाम तेल में विटामिन होता है जो कि हमारी पलकों को घना बनाने में मदद करता है। आप रात को सोते समय अपनी पलकों पर बादाम का तेल लगा सकती हैं। इसके बाद सुबह उठकर अपनी पलकों को धो लें। इससे एक ही सप्ताह में आपकी पलके सुंदर और मजबूत हो जाएगी।
image source:
यह भी पढ़ेः आकर्षक पलकों का रख-रखाव
2. नारियल तेल
अगर आप भी अपनी पलकों को घना और मजबूत बनाना चाहती हैं, तो ऐसे में आप रात को सोने से पहले अपनी पलकों में रूई की मदद से नारियल का तेल लगा सकती हैं। इसके बाद सुबह अपनी पलकों को धो लें। इससे आपको कुछ ही दिनों में प्रभाव दिखने लगेगा।
image source:
3. सरसों का तेल
सरसों के तेल के फायदों के बारे में हम सभी जानते हैं, लेकिन क्या आप इस बारे में अब तक जानते थी कि सरसों के तेल को पलकों पर लगाने से आप आसानी से घनी और मजबूत पलके पा सकती हैं। इसका इस्तेमाल भी आप रात को सोते समय ही करें। इसके बाद अगले दिन अपनी आंखों को अच्छी तरह से धो लें। आपको कुछ ही दिनों में अपनी पलकें घनी नजर आने लगेंगी।
image source:
यह भी पढ़ेः कैस्टर ऑयल से ऐसे करें अपनी ड्राई स्कैल्प की समस्या को दूर
4. ऑलिव ऑयल
ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल करके आप अपनी पलकों को घना बना सकती हैं। इसका इस्तेमाल भी आप रात के समय ही करें और सुबह अपनी पलकों को धो लें। कुछ ही दिनों में आपकी पलकें घनी होने लगेगी।
image source:
5. तिल का तेल
तिल के तेल का इस्तेमाल करके आप आसानी से घनी पलकें पा सकती हैं। इस तेल में विटामिन मिनरल्स होने के साथ ही कैल्शियम भी होते हैं, जो कि हमारी पलकों को मजबूत बनाने में मदद करता है।
image source:
यह भी पढ़ेः मस्कारा के ब्रश से ऐसे निखारे अपना सौंदर्य