कैस्टर ऑयल उन महिलाओं के लिए काफी फायदेमंद है, जिनके पेट में प्रसव के बाद स्ट्रैच मार्क्स हो गए हैं। स्ट्रैच मार्क्स के पड़ने से महिलाओं की त्वचा काफी खराब सी नजर आने लगती है। इनसे छुटकारा पाना इतना आसान नहीं होता है या फिर नामुमकीन होता है।यदि आप भी अपने शरीर में हुए स्ट्रैच मार्क्स से काफी परेशान हैं? और आप इसे दूर करने के सारे उपाय कर चुकी है, लेकिन इन उपायों के परिणाम आपको शून्य के बराबर ही मिले हैं, तो आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है।
यह भी पढ़ेः कैस्टर ऑयल के #61 फायदे(त्वचा, बाल, आंखें, वेट लॉस, स्तनपान, दांत आदि)
Image Source:
हम आपको आज कुछ ऐसे उपचार बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप घर पर बैठे बड़ी ही आसानी से स्ट्रैच मार्क्स से छुटकारा पा सकती हैं।
इन 5 तरीकों से आप कैस्टर ऑयल का इस्तेमाल कर स्ट्रैच मार्क्स से छुटकारा पा सकती हैं।
1 गर्म कैस्टर ऑयल
कैस्टर ऑयल को हल्का सा गर्म करके आप इसमें कुछ चीजे मिला सकती हैं। इसके बाद इसे अपनी त्वचा में लगा लें। इसके बाद हमारी त्वचा इस तेल को अवशोषित कर लेती है। ऐसा करने से स्ट्रैच मार्क्स के निशान धीरे-धीरे हटने लगेंगे।
कैसे इस्तेमाल करेंः
- कैस्टर ऑयल को एक कटोरी में रख लें।
- इसे उतना ही गर्म करें, जितना की आपकी त्वचा सहन कर सकें।
- इसके बाद अपनी उंगलियों में इस तेल को लेकर अपने स्ट्रैच मार्क्स में लगा लें और फिर आधे घंटे के लिए अपनी त्वचा में लगे रहने दें।
नोट : कैस्टर ऑयल को ज्यादा गर्म ना करें, इससे आपकी त्वचा जल भी सकती है।
यह भी पढ़ेः ब्लैक कैस्टर ऑयल के इन 7 जादुई चमत्कारों से आप भी होंगी अब तक अनजान
Image Source:
2 कैस्टर ऑयल और आलू
आलू का उपयोग खाने के स्वाद को बढ़ाने के साथ त्वचा की समस्या के समाधान के लिये भी कर सकते है। यह त्वचा में होने वाले दाग धब्बों को खत्म करने का सबसे अच्छा उपचार माना जाता है। जिसे आप अपनी त्वचा पर आसानी से लगा सकती हैं। आप अपनी त्वचा में कैस्टर ऑयल और आलू के रस को लगाकर काफी तेजी से स्ट्रैच मार्क्स से छुटकारा पा सकती हैं।
कैसे इस्तेमाल करेंः
- सबसे पहले आलू के रस को निकाल लें।
- अब इसमें कैस्टर ऑयल को मिक्स कर लें और फिर कुछ देर के लिए इसे फ्रिज में रख लें।
- इसके बाद इस मिक्चर को फ्रिज से बाहर निकालकर स्ट्रैच मार्क्स पर लगा लें।
- इसके बाद इसे सूखने दें और फिर गुनगुने पानी से इसे साफ कर लें।
नोट : कैस्टर ऑयल और आलू के रस की बराबर मात्रा ही लें।
यह भी पढ़ेः कैस्टर ऑयल की मदद से करें गंजेपन को दूर
image source:
3 कैस्टर ऑयल और नारियल ऑयल
नारियल तेल हमारी त्वचा के लिए काफी फायदेमंद होता है, यह हमारी त्वचा को ग्रुम करके हमारी सुंदरता को बरकरार रखता है। यह हमारी त्वचा, बालों, दांतों के लिए फायदेमंद होता है इसके अलावा यह खाने के काम भी उपयोग में लाया जाता है। आइए आपको बताते हैं कि किस तरह से आप स्ट्रैच मार्क्स से छुटकारा पाने के लिए कैस्टर ऑयल और नारियल तेल का इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे हमारी त्वचा मॉइश्चराइज और कोमल बनी रहती है।
कैसे करें इस्तेमाल :
- सबसे पहले कैस्टर ऑयल और नारियल तेल को बराबर मात्रा में लेकर उसे मिला लें।
- इसके बाद इसे अपनी त्वचा में प्रभावित जगह पर लगा लें।
- इसे अच्छी तरह से रब करके अपने स्ट्रैच मार्क्स में लगा लें।
नोट : इस मिक्चर का इस्तेमाल कुछ सप्ताहों तक रोजाना करते रहे, इससे आपको बेहतरीन परिणाम देखने को मिलेंगे।
4 कैस्टर ऑयल और लौंग
कैस्टर ऑयल और लौंग का इस्तेमाल करके आप आसानी से स्ट्रैच मार्क्स से छुटकारा पा सकती हैं। यह हमारी त्वचा में से स्ट्रैच मार्क्स को तेजी से ठीक कर देती है।
कैसे करें इस्तेमाल
- 15 से 20 लौंग को पीसकर पाउडर बना लें।
- अब इस पाउडर में कैस्टर ऑयल मिला लें।
- इसके बाद इस मिक्चर को हल्का सा गरम करके इसे प्रभावित जगह पर लगा लें।
- इसके बाद गुनगुने पानी से अपने त्वचा को साफ कर लें।
नोट : बेहतर परिणाम के लिए इस उपाय का इस्तेमाल दिन में दो बार करें।
यह भी पढ़ेः बालों की रूसी को खत्म करने के लिए कैस्टर ऑयल के अद्भुत फायदे
image source:
5 कैस्टर ऑयल और एलोवेरा जैल
एलोवेरा जैल का इस्तेमाल अकेले करके भी आप स्ट्रैच मार्क्स से छुटकारा पा सकती हैं, लेकिन अगर आप थोड़ा जल्दी परिणाम देखना चाहते हैं तो ऐसे में आप एलोवेरा जैल के साथ कैस्टर ऑयल का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।
कैसे करें इस्तेमाल ?
- एलोवेरा की पत्तियों में से सबसे पहले जैल को निकाल लें।
- इसके बाद इस पल्प को अच्छी तरह से मिक्स कर लें।
- अब इसमें कैस्टर ऑयल मिला लें और फिर इसे हल्का सा गरम कर लें।
- अब इस मिक्सर को अपने स्ट्रैच मार्क्स में लगा लें।
नोट : बेहतर परिणाम पाना चाहती हैं तो एलोवेरा जैल बोतल वाला इस्तेमाल ना करें।
यह भी पढ़ेः स्ट्रैच मार्क्स से छुटकारा पाने के प्राकृतिक उपाय…