अरंडी के तेल(कैस्टर ऑयल) से होने वाले चमात्कारिक फायदों के बारे में तो आपने सुना ही होगा, पर क्या आप जानते है कि इसके साथ यदि आप किसी अन्य चीजों का मिश्रण करके उपयोग में लाते हैं, तो इसका असर दोगुना दिखाई पड़ता है। आज हम आपको बेकिंग सोडा के साथ कैस्टर ऑयल का उपयोग किए जानें से इससे होने वाले फायदों के बारे में बता रहें हैं। जो आपके स्वास्थ पर काफी अच्छा असर डालता हैं, तो जानें कैस्टर ऑयल और बेकिंग सोडा के साथ बना मिश्रण किस तरह से आपकी विभिन्न समस्याओं से राहत प्रदान कर सकता है। जानें इस मिश्रण से होने वाले अनगिनत फायदे..
यह भी पढ़े – कैस्टर ऑयल के #61 फायदे(त्वचा, बाल, आंखें, वेट लॉस, स्तनपान, दांत आदि)
1. कैस्टर ऑयल और बेकिंग सोडा
अरंडी का तेल (कैस्टर ऑयल) एक प्राकृतिक औषधियों से परिपूर्ण उपचार है, इसके अनगिनत स्वास्थ्य फायदे होते हैं। इस तेल में एंटी-इंफ्लेमेटरी के गुण पाएं जाते है, जो शरीर को सुरक्षा प्रदान करने में सहायक होते हैं। इस तेल का इस्तेमाल यदि बेकिंग सोडा के साथ मिलाकर किया जाए, तो यह कई तरह के रोगों से छुटकारा दिलाने में मदद करता है।
image source:
2. अल्सर से दिलाए छुटकारा
कैस्टर ऑयल के साथ बेकिंग सोडा को मिलाकर लगाने से काफी कम समय में अच्छा असर देखने को मिलता है। इसमें फैटी एसिड की मात्रा पाई जाती है जो सीधे त्वचा में अवशोषित बीमारियों से सुरक्षा प्रदान करने में सहायक होती है। ये ओवेरियन सिस्ट के खतरे को भी खत्म करने में मदद करता है।
image source:
3. काले धब्बों को दूर करे
बेकिंग सोडा के साथ कैस्टर ऑयल मिलाकर इसका मिश्रण तैयार करके चेहरे पर लगाने से काले दाग-धब्बे और हर तरह के निशान दूर हो जाते है। इसका प्रयोग करने से चेहरे का रंग साफ होकर सुंदर व चमकदार बनता है।
image source:
4. स्किन कैंसर से बचाए
बेकिंग सोडा के साथ कैस्टर ऑयल से बना पैक लगाने से त्वचा को कैंसर जैसी समस्याओं से निजात मिलती है। इस मिश्रण की नियमित मालिश करने से त्वचा की हर तरह की समस्याओं को दूर किया जा सकता है।
यह भी पढ़े : कैस्टर ऑयल से करें त्वचा के हाइपरपिगमेंटेशन को दूर
image source:
5. जोड़ों का दर्द में राहत
बेकिंग सोडा के साथ कैस्टर ऑयल से बना पैक लगाने से शरीर के सभी प्रकार के दर्द जल्द ही ठीक होते है, इसके तेल की नियमित रूप से मालिश करते रहने से जोड़ों के दर्द में काफी आराम पहुंचता है।