सर्दी के मौसम के बाद जब गर्मी आती है, तब मौसम और वातावरण दोनों ही बदलते हैं, कुछ नहीं बदलता तो वो है पैरों में पहने जूते और मोजों से आने वाली बदबू। इस बदबू से छूटकारा पाने के लिए हम सभी क्या कुछ नहीं करते। लेकिन यह दूर्गंध है जो जाने का नाम ही नहीं लेती। दरअसल पैरों से आने वाली इस बदबू का मुख्य कारण है पैरों में पसीने का आना, इससे पैरों में से बदबू आने लगती है और इस बदबू के कारण हमें बहुत बार अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के बीच शर्मिंदा होना पड़ता है। हम जानते हैं आप भी इस समस्या का सामाधान चाहते हैं, तो हम आज कुछ आसान तरीके लाए है जिनकी मदद से आप इस बदबू से आसानी से छूटकारा पा सकते हैं। आइए बताते है कुछ घरेलू उपाय जिनसे इस बदबू से आपको यकिनन निजात मिल जाएगा।
Image Source: https://1.nieuwsbladcdn.be/
बैकिंग सोडा
बैकिंग सोडे में बदबू को मिटाने के गुण होते है। यह पैरों की बदबू से निजात पाने का एक बेहतरीन तरीका है। यह एक अच्छा क्लिनिंग और कंडिशनिंग एजेंट है, जिससे पैरों की बदबू से आपको निजात मिल जाएगा। इसका इस्तेमाल करने के लिए एक बाल्टी में गुनगुना पानी डाल लें, इसके बाद उस गुनगुने पानी में एक कप बैकिंग सोडा मिला लें। सोडा मिलाने के बाद अपने पैरों को बाल्टी में डाल लें। कम से कम बीस से पच्चीस मिनट तक अपने पैरों को उस पानी में डला रहने दें। इसके बाद अपने पैरों को उस पानी से निकाल लें और अपने पैरों को तौलिए से पोंछने के बाद अपने पैरों को खुला रहने दें। ऐसा करने से बदबू से निजात मिलने में आपको कुछ मदद जरुर मिलेगी
Image Source: https://foodnetwork.sndimg.com/
ब्लैक टी
ब्लैक टी में एक तरह का एसिड होता है, जो पैरों में होने वाली बदबू फैलाने वाले बैक्टिरिया को खत्म कर देता है और इससे पसीना आना भी कम होता है। इसके लिए आप तीन कप गर्म पानी में दो ब्लैक टी बैग उबाल ले, इसके बाद इसको एक बाल्टी में डाल लें। इसके बाद इस पानी में अपने पैरों को रखें, ऐसा करने से पैरों से आने वाली पसीने की बदबू खत्म हो जाएगी।
Image Source: https://www.tofugu.com/
फिटकरी
आप शायद यह नहीं जानते होंगे कि फिटकरी कसैली होती है और इसमें एंटी सेप्टिक गुण भी होता है जो बैक्टीरिया को बढ़ने से रोकता है। इसको इस्तेमाल करने के लिए आप पहले एक चम्मच फिटकरी पाउडर को एक कप में डाल लें, और थोड़ी देर के बाद इस पानी से अपने पैरों को धो लें। इसके नियमित प्रयोग से आपके पैरों से आने वाली बदबू कुछ ही दिन में कम हो जाएगी।
Image Source: https://www.phitkari.com/
नमक
नमक में एक तरह का एसिड होता है जो आपके पैरों में से आने वाली बदबू से निजात पाने में सबसे ज्यादा फायदेमंद है। इसका उपयोग करने के लिए गुनगुने पानी को एक बाल्टी में डाल लें। इस पानी में दो चम्मच नमक डाल लें और इस नमक वाले पानी में बीस से पच्चीस मिनट तक अपने पैरों को डूबा रहने दें। इसके बाद पैरो को नार्मल पानी से साफ करें और फिर उन्हें पोंछ लें। इसके बाद पैरों को खुला छोड़ दें।
Image Source: https://www.muycomputer.com/
अदरक और सिरका
अदरक का पैरों की बदबू को मिटाने के लिए काफी योगदान रहता है। इसके लिए आप बस अदरक का रस निकाल लें और उस रस को अपने पैरों पर मल लें। फिर अपने पैरों को गुनगुने पानी से धो लें। वहीं अगर आप सिरका का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो सिरका की कुछ बूंदों को पानी में डाल लें और फिर उस पानी में अपने पैरों को डाल कर उन्हें साफ पानी से धो लें। ऐसा करने से पैरों से आने वाली गंदी बदबू से आपको छूटकारा मिल जाएगा।
Image Source: https://sunny7.ua/
लैवेंडर ऑयल
लैवेंडर ऑयल में एंटी फंगल गुण पाए जाते हैं। आपके पैरों में बदबू के कारण जो बैक्टीरिया पैदा हो जाते है यह उसे मारने में असरदार माना गया है। इस तेल की अच्छी खूशबू के कारण आप इस तेल से अपने पैरों में आने वाली बदबू से भी छूटकारा मिल सकता है। इसके प्रयोग करने के लिए गर्म पानी में कुछ बूंदें इस तेल की डालकर पैरों को अच्छे से धोएं इससे पैरों से आने वाली गंदी बदबू से आपको छूटकारा मिल जाएगा।