अपने बालों का ख्याल हर लड़की को रखना पसंद होता हैं। लेकिन हर लड़की ये चाहती हैं की उसके बाल हर समय अच्छे और चमकदार दिखाई दें। अपने आपको फैशनेबल दिखाने के लिए अक्सर लड़कियां कई तरह के हेयर स्टाइल का प्रयोग करती हैं। पर ये जरुरी नही है कि आपके पास हर समय इतना समय नहीं होता कि आप अपने बालों के साथ कोई हेयर स्टाइल बना सके। लेकिन अक्सर देखा गया है कि जिन लड़कियों के बाल हल्के होते हैं उन्हे अपने बालों में वॉल्यूम लाना बहुत अच्छा लगता हैं और बालों में वॉल्यूम लाने का फैशन कभी भी नही जाता हैं। आप इसका प्रयोग कर के अपने बालों को कभी भी एक अच्छा लुक दे सकती हैं।
Image Source: https://www.hairstalk.com/
अक्सर ये भी कहा जाता है कि अगर आप अपने बालों में वॉल्यूम लाना चाहती हैं तो उसके लिए आपको बहुत सा समय खर्च करना पड़ सकता हैं। लेकिन ऐसा नही है अगर आप कम समय में अपने बालों में वॉल्यूम लाना चाहती हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप अपने बालों में केवल 20 सेकेंड में वॉल्यूम ला सकती हैं।
1. मांग को बदलकर बनाएं-
अगर आप हमेशा एक ही तरफ से मांग निकालती हैं तो एक बार दूसरी तरफ से मांग निकाल कर देखें इससे आपके बालों में अपने आप ही वॉल्यूम आ जाएगा और आप ओर दिनों के मुकाबले कुछ अलग भी लगेगीं। लेकिन आप जब भी अपने बालों की दूसरी तरफ मांग निकाले तो इस बात का ध्यान रखे कि आप उसे अच्छी तरह से निकाले। इसके लिए आप एक कोम्ब की मदद से आईब्रो की सीध में एक लाइन बनाते हुए मांग बनाए इससे आपकी मांग सही से आ जाएगी और आपके बालों में वॉल्यूम भी दिखने लगेगा।
Image Source: https://www.industrieonline.com/
2. टीसिंग का प्रयोग करें-
अगर आपको बाल जरुरत से ज्यादा पतले हैं तो आप अपने बालों में टीसिंग की मदद से वॉल्यूम जोड़ सकती हैं। इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नही करना हैं बस अपने बालों के जिस हिस्से को आपको वॉल्यूम देना है उसे उल्टा कोम्ब करना शुरु करें उसके बाद उन्हें पीछे रख दें और हल्के हाथों से कोम्ब करें इस प्रक्रिया को अपने अन्य बालों के साथ भी दोहराएं इससे कुछ ही समय में आपके बालों में वॉल्यूम आ जाएगा।
Image Source: https://www.helloluvvy.com/
3. ड्रायर का प्रयोग करें-
ड्रायर भी एक बहुत ही आसान तरीका है जिससे आप कुछ ही मिनटों में अपने बालों में वॉल्यूम ला सकती हैं। इसके लिए आपको अपने कानों के पास से कुछ बालों को लेते हुए अपने दूसरे बालों के पास तक के बालों को लेना हैं और उसके बाद उसे थोड़ा ऊपर उडाते हुए ड्रायर की मदद से अपने बालो की जड़ो पर कुछ देर तक ड्रायर का प्रयोग करे इससे आपके बालों में वॉल्यूम आ जाएगा और आपके बालों को एक नया लुक भी मिलेगा।
Image Source: https://www.lorensworld.com/
4. लेयर्स का करें प्रयोग-
अगर आपके बाल पतले है तो आप उस पर कोई ऐसी कटिंग ना कराए जिससे की वो और भी ज्यादा पतले दिखने लगे इसके लिए अच्छा होगा की आप अपने बालों को लेयर्स में काटे इससे आपके बालों में वॉल्यूम आ जाएगा और वो स्वस्थ भी दिखने लगेगे। लेयर्स में आपके बालों मे अलग-अलग लेयर दे कर काटा जाता हैं जिससे उन्हें देखने में ऐसा लगता है कि आपके बाल कितने हेवी हैं।
Image Source: https://s1.dmcdn.net/
5. बाल धोने के लिए सही शैम्पू का प्रयोग करें-
क्या आप ये जानती हैं कि अगर आप ज्यादा हार्श शैम्पू का प्रयोग करती हैं तो उससे आपके बालों में मौजूद नैचुरल ऑयल कम हो सकता हैं। जिसके कारण आपके बालो में मौजूद वॉल्यूम भी कम हो सकती हैं। तो अच्छा होगा की आप अपने बालों के लिए नैचुरल शैम्पू का ही प्रयोग करें क्योंकि उनमे किसी भी तरह के हानीकारक तत्व नही होते हैं और वो हमारे बालो को नुकसान भी नहीं पहुंचाते हैं। वैसे अगर आप कंडीशनर लगाना पसंद करती हैं। तो कंडीशनर लगाते समय इस बात का ध्यान रखे की आप कंडीशनर को बालों की जड़ो पर ना लगाएं आप जब भी कंड़ीशनर लगाए तो बालों के ऊपर से ही लगाएं। इतना ही नही जितना हो सके अपने बालों पर अगल-अगल तरह के ब्रॉड का प्रयोग करने से बचे।
Image Source: https://zliving.azureedge.net/
6. फुलर पोनीटेल का प्रयोग करें-
अगर आप ये चाहती है कि आपके बालों में वॉल्यूम दिखे तो कभी भी पोनीटेल को निचे ना बनाएं। जितना हो सके उसे ऊपर की तरफ ही बनाए इतना ही नही आप चाहे तो फुलर पोनीटेल भी बना सकती हैं। इस पोनीटेल को बनाने के लिए आपको दो पोनीटेल बनानी होगी उसके बाद उन्हे एक कर दें। इससे आपको पोनीटेल लंबी और फूली-फूली लगने लगेगी।
Image Source: https://www.desireehartsock.com/
7. ड्राइ शैम्पू का प्रयोग करें-
आप चाहे तो अपने बालो को ड्राइ शैम्पू की मदद से भी वॉल्यूम दे सकती हैं। इसके लिए आपको ज्यादा कुछ करने की भी जरुरत नही हैं। बस ड्राइ शैम्पू को अपने बालो में लगाएं और हल्के हाथों से उसे अपने बालों में फैलाए। इससे आपके बालों में मौजूद गंदगी भी साफ हो जाएगी। इतना नही अगर आपके पास बाल धोने का समय नही है तो उस समय भी आप इसका प्रयोग कर के अपने बालो को स्वस्थ दिखा सकती हैं।