कम बजट में पाएं अपना ड्रीम लहंगा – Get Your Lehenga In Budget

-

अगर आप भी किसी की शादी में जाने की तैयारी कर रही हैं, या आप खुद दुल्हन बनने वाली है | लेकिन अभी तक आपने शादी में पहनने के लिए अपना ड्रीम लहंगा नहीं लिया या फिर आपका ड्रीम लहंगा आपके बजट के बाहर का ही मिल रहा है,तो ऐसे में आप परेशान न हो, आप की इस उलझन का समाधान हम लेकर आएं है | हम आपको बताते हैं कि किन आसान तरीकों से आप अपना ड्रीम लहंगा पा सकते हैं, वो भी बजट में।

अगर आप भी किसी की शादीImage Source: https://styloss.com/

दुकानदार को ना बताए सही मौका
अगर आप लहंगा लेने के लिए किसी शोरूम या दुकान पर जा रहे हैं, तो दुकानदार को यह मत बताइए कि आपको शादी के लिए आउटफिट देखना है। ऐसा कहने से बेहतर है कि आप उन्हें कहे कि आपको सगाई और संगीत के लिए लहंगा देखना है। इसी के साथ उन्हें अपने पसंद के रंग बता दें ताकि वह उसी के अनुसार आपके लिए लहंगे निकाले। हम आपको बता दें कि दुकानदारों ने अपना एक नियम बनाया होता है जिसमें अगर आप उन्हें यह बताते हैं कि आपको शादी के लिए लहंगा चाहिए तो वह आपको लहंगे की कीमत काफी ज्यादा बता देते हैं और अगर आप उन्हें शादी के बारे में नहीं बताते हैं तो वह लहंगे की कीमत काफी कम ही बताते है। दरअसल दुकानदार आपका लहंगा पहनने के अनुसार ही कीमत बताते हैं।

दुकानदार को ना बताए सही मौकाImage Source: https://wedmegood.com/

लहंगा लाइट रखने में है समझदारी
हम आपको किसी तरह का समझौता करने के लिए नहीं कह रहे क्योंकि यहां बात आपकी शादी की है। लेकिन अगर आप चाहें तो आप इसमें बचत कर सकती हैं। जैसे आप लहंगे के ब्लाउज को ले लीजिए। जो अधिकतर दुपट्टे के नीचे ही छिपा रहता है। ऐसे में ब्लाउज ज्यादा कढ़ाई वाला ना भी हो तो भी चलेगा। दुपट्टे की मदद से ब्लाउज आसानी से ढक जाता है। अगर आपको लगता है कि सिपंल ब्लाउज आपके लहंगे पर अच्छा नहीं लगेगा तो ऐसे में आप ब्लाउज के स्लीव्स और गले में लेस लगवा सकती हैं।

लहंगा लाइट रखने में है समझदारीImage Source: https://unnatiexports.com/

लटकन के लिए भरे हामि
अगर आप अपने ड्रीम लहंगे में थोड़ा सा ड्रामा जोड़ना चाहती है तो उसमें लटकन लगवाना सबसे अच्छा तरीका है। नए तरह के डिजाइन और स्टाइल से बाजार भरा पड़ा है, और ऐसे लटकन काफी कम कीमत में भी मिल जाते हैं। लटकनों की मदद से आपका लहंगा भरा हुआ और क्लासी लगेगा। लटकन को आप अपने लहंगे के नाड़े से या फिर अपने दुपट्टे के चारों कोनों में भी लगा सकते हैं। यह आपके लहंगे को काफी अलग लुक देता है।

लटकन के लिए भरे हामिImage Source: https://www.nepmart.com/

प्रिंट्स का कमाल
अपने लहंगे को फेन्सी दिखाने के लिए महंगी कढ़ाई से बेहतर है कि आप प्रिंटेड फैब्रिक का इस्तेमाल करें। जैसे की जरी। यह सेल्फ प्रिंट के साथ आता है और आपके आउटफिट को गजब का लुक देता है। अगर आप अपने लहंगे पर जरी का काम करवाते हैं तो यह आपके लहंगे को काफी महंगा लुक देता है।

प्रिंट्स का कमालImage Source: https://styleblog.g3fashions.in/wp-content/

खुद की कला भी दिखाएं
अपने लहंगे को एकदम स्टालिश लुक देने के लिए आप लहंगे का बार्डर खुद ही ढूंढें। बड़े स्टोर्स में इस तरह के चयन की इजाजत नहीं होती, लेकिन छोटे बुटीक में इसके लिए कोई मना नहीं करता। लहंगे के बार्डर पर काफी मार्जिन होता है, जिसमें हम अपना मनचाहा बॉर्डर बनाव सकते हैं। इसके लिए आप शहर के लोकल होलसेल दुकानों पर जाकर अपने लहंगे के अनुसार बॉर्डर का चयन कर सकती हैं। होलसेल की दुकानों पर आपको जरी से लेकर गोटा पत्ती तक सब आसानी से मिल जाएगा। ऐसे चीजों की खोज के लिए दिल्ली की लाजपत नगर मार्केट और किनारी बाजार भी जा सकते हैं।

खुद की कला भी दिखाएंImage Source: https://planetzuri.files.wordpress.com/

दिखावे पर ना जाएं
बड़े स्टोर्स में आपकी ज्यादा मोल भाव की ट्रिक काम नहीं करती। ऐसे में थोड़ी जांच करके किसी बुटीक और लोकल डिजाइनर से अपना वैडिंग लहंगा बनवाने में संकोच बिल्कुल ना करें। लोकल डिजाइनर और बुटीक में भी उसी तरह का लहंगा मिलेगा जैसा कि आपको बड़ी दुकानों में मिलेगा। ऐसा भी हो सकता है कि बुटीक वाले बड़ी दुकानों से भी ज्यादा अच्छा लहंगा तैयार करके आपको दें। वह आपके नाप के मुताबिक ही आपका लहंगा बनाते हैं जिससे आपको उसे पहनते समय आराम मिलता है।

दिखावे पर ना जाएंImage Source: https://thedelhibride.files.wordpress.com/

Share this article

Recent posts

Popular categories

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments