Home मेकअप नेल आर्ट गर्मियों में इन नेल पॉलिश का इस्तेमाल करना ना भूलें

गर्मियों में इन नेल पॉलिश का इस्तेमाल करना ना भूलें

0

 

आप भले ही इस बात को नहीं जानती होंगी, लेकिन आपके नेल कलर अपने आप में एक फैशन स्टेटमेंट होते हैं। आपके सुंदर नाखून ना केवल आपकी पर्सनेलिटी को निखारते हैं, बल्कि यह आपके लुक को चार्म भी बनाते हैं।

एक बार आप अपने नाखूनों को पेंट करने लगेंगे तो इसके बाद आप अपने हाथों के लुक को देखकर बार-बार कलरफुल और स्टाइलिश नेल पेंट्स का ही इस्तेमाल करने लगेंगी।

नेल पेंट का इस्तेमाल करते समय आप अपने दिमाग में यह बात रख लें कि यह दो सप्ताह से भी ज्यादा समय तक आपके नाखूनों में रहता है, इसलिए नेल पेंट का इस्तेमाल करने से पहले आप मैनिक्योर करवाना ना भूलें।

गर्मियों के मौसम में भी आप कई तरह के नेल पॉलिश का इस्तेमाल अपने नाखूनों पर कर सकती हैं। आज हम आपको ऐसे ही कुछ रंगों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका इस्तेमाल आप गर्मियों के मौसम में कर सकती हैं। यह आपके लुक को बेहतरीन बनाने में मदद करता है।

आइए जानते हैं कि आप किन नेल पॉलिश का इस्तेमाल कर अपने फैशन स्टेटमेंट को बदल सकती हैं।

यह भी पढ़ेः नेल पॉलिश के इन बोल्ड शेड्स को ट्राई करना ना भूलें

पेस्टल नेल पेंट्स काफी ट्रेंड में हैं

पेस्टल स्पेक्ट्रम न्यूड से पिंक और पिंक से ब्लू कलर में आसानी से उपलब्ध होते हैं। इस सीजन में यह नेल पॉलिश काफी ट्रेंड में हैं। आप नीचे बताएं गए इन 3 नेल पॉलिश का इस्तेमाल कर अपने स्टाइल स्टेटमेंट को बदल सकती हैं।

यह भी पढ़ेः इस तरह बनाएं होममेड नेल पेंट रिमूवर

1. ओ पी आई नेल लाकक्योर इन अल्टार इगो

Get Your Nails Summer Ready With These Amazing New Nail Polishes1image source:

2. नायका पेस्टल नेल अनामेट इन मिंट मेरिग्यू

image source:

3. एल वाई एन पॉलिश इन मेट न्यूड

image source:

फ्रूट एसक्यो पंच ऑफ नेल कलर

आप अपने नाखूनों की सुंदरता और चार्म बढ़ाने के लिए अपने नाखूनों में फ्रूटीफाई कर सकती हैं। ऐसा करने से आपके नाखूनों का लुक बदल जाएगा। आप इन 4 नेल पॉलिश का इस्तेमाल कर अपने नाखूनों को बेहतरीन बना सकती हैं।

यह भी पढ़ेः आपकी पर्सनेलिटी के बारे में कई बातें बताती है रिंग फिंगर

1. कलरबार लूज नेल लाकक्योर इन पीना कोलाडा

image source:

2. सेली हनसेन मिरेकल जैल इन रेडजी

image source:

यह भी पढ़ेः इन 6 बेहतरीन तरीकों से अपने नेल पेंट को बनाए रखें लंबे समय तक

3. एल वाई एन नेल पॉलिश इन पीइज, लव एंड हेपिनेस

image source:

4. लोरियाल पेरिस कलर रिच ए एल ह्यू नेल पेंट इन वॉयलेट वेनडोम

image source:

यह भी पढ़ेः आपकी नेल पॉलिश भी हो सकती हैं खतरनाक

आप गर्मियों की इस चूबती धूप में इन नेल पेंट्स को जरूर ट्राई करें।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version